facebookmetapixel
1 लाख डॉलर दो और देश ले लो? ग्रीनलैंड पर ट्रंप का चौंकाने वाला प्लानमोदी ने ट्रंप को फोन नहीं किया, इसलिए अटक गई भारत-अमेरिका ट्रेड डील32% तक की तेजी दिखा सकते हैं ये 5 शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- BUY करेंVi को मिली संजीवनी! AGR पेमेंट कई सालों के लिए टला, सालाना ₹124 करोड़ ही देने होंगे, शेयर में उछालAuto Stock पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, कहा- लॉन्च पाइपलाइन मजबूत, BUY का मौकाराइट्स इश्यू में आखिरी मौका! लॉयड्स एंटरप्राइजेज ने तय की कॉल मनी की तारीखGold Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में भी तेजी; चेक करें ताजा दामनीलाम खदानों पर सख्ती! 3 साल की मोहलत खत्म करने की तैयारी में सरकारएआई ने बदल दिया नौकरी बाजार, पेशेवर तैयार नहींसड़क हादसे में घायल को मिलेगा ₹1.5 लाख तक फ्री इलाज, मोदी सरकार की बड़ी तैयारी

850 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद से पेटीएम को मिलेगी राहत!

Last Updated- December 15, 2022 | 12:03 AM IST
Paytm

भले ही वैश्विक ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने यह कहा है कि 850 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद से पेटीएम के शेयर भाव को अल्पावधि में मदद मिल सकती है, लेकिन फिर भी बुधवार को इसमें करीब 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। तुलनात्मक तौर पर, बीएसई का सेंसेक्स 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

ब्रोकरेज ने बुधवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘हमारा मानना है कि 50 प्रतिशत ऊंची कीमत पर पुनर्खरीद घोषणा से शेयर भाव को अल्पावधि में मदद मिलेगी। हमने इस शेयर पर अपनी ओवरवेट रेटिंग दोहराई है और 1,100 पर शेयर भाव बरकरार रखा है।’

इस बीच, मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर के लिए 695 रुपये के लक्ष्य के साथ ‘इक्वल-वेट’ रेटिंग बरकरार रखी है। पेटीएम की पैतृक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने 810 रुपये की अधिकतम कीमत पर पुनर्खरीद की घोषणा की है, जो मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले 50 प्रतिशत ज्यादा है। पुनर्खरीद की मात्रा कुल चुकता पूंजी के करीब 7 प्रतिशत के बराबर है।

पुन: खरीदे जाने वाले शेयरों की संख्या अधिकतम पुनर्खरीद कीमत पर 1.05 करोड़ होगी, जो चुकता पूंजी के 1.6 प्रतिशत के बराबर है। इस बीच, मौजूदा भाव पर, पुनर्खरीद शेयरों की सांकेतिक संख्या करीब 1.6 करोड़ होगी, जो चुकता शेयर पूंजी के 2.4 प्रतिशत के बराबर होगी। कंपनी के निदेशक और प्रमुख प्रबंधन पुनर्खरीद अवधि के दौरान शेयर की बिक्री नहीं करेंगे।
दौलत कैपिटल के अनुसार, मौजूदा मूल्यांकन पर पुनर्खरीद आवश्यक हो गई है, क्योंकि पूंजी आवंटन के लिए जरूरत घट रही है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘यह पुनर्खरीद आईपीओ कीमत से बड़ी छूट पर कंपनी के इक्विटी आधार के करीब 2 प्रतिशत के बराबर कमी लाएगी।’

ब्रोकरेज ने 1,400 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ इस शेयर पर ‘खरीदें’ रेटिंग दी है, क्योंकि उसका मानना है कि पेटीएम वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही तक समायोजित एबिटा अनुकूल बन जाएगी, क्योंकि वित्त वर्ष 2023 की दूसरी छमाही के लिए उसकी राजस्व वृद्धि सालाना आधार पर 60 प्रतिशत रहने का अनुमान है। पिछले एक महीने में पेटीएम के शेयर ने 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ बाजार के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया है।

First Published - December 14, 2022 | 6:38 PM IST

संबंधित पोस्ट