facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल90 रुपये तक डिविडेंड का मौका! 14-15 नवंबर को 30 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंड

Paras Defence ने इजरायली कंपनी Heven Drones से मिलाया हाथ, भारत में बनाएंगे लॉजिस्टिक्स और कार्गो ड्रोन

इस जॉइंट वेंचर में पारस डिफेंस की हिस्सेदारी 51% होगी, जबकि हेवन ड्रोन्स के पास बाकी 49% हिस्सेदारी रहेगी। दोनों कंपनियां इस नई कंपनी के बोर्ड में बराबर प्रतिनिधित्व करेंगी।

Last Updated- May 23, 2025 | 4:52 PM IST
इस नई कंपनी का प्रस्तावित नाम पारस हेवन एडवांस्ड ड्रोन्स प्राइवेट लिमिटेड है, और इसे 1 लाख रुपये की अधिकृत पूंजी के साथ शुरू किया जाएगा।

भारत की डिफेंस और स्पेस सेक्टर की अग्रणी कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने शुक्रवार, 23 मई 2025 को इजरायल की कंपनी हेवन ड्रोन्स लिमिटेड के साथ एक जॉइंट वेंचर शुरू करने की घोषणा की। इस साझेदारी के तहत भारत में एक नई कंपनी बनाई जाएगी, जो डिफेंस और नागरिक सिविलियन यूज के लिए लॉजिस्टिक्स और कार्गो ड्रोन को डेवलप करने और उसका प्रोडक्शन करने पर काम करेगी। इस नई कंपनी का प्रस्तावित नाम पारस हेवन एडवांस्ड ड्रोन्स प्राइवेट लिमिटेड है, और इसे 1 लाख रुपये की अधिकृत पूंजी के साथ शुरू किया जाएगा।

भारत में ड्रोन प्रोडक्शन को मिलेगा बढ़ावा

इस जॉइंट वेंचर में पारस डिफेंस की हिस्सेदारी 51% होगी, जबकि हेवन ड्रोन्स के पास बाकी 49% हिस्सेदारी रहेगी। दोनों कंपनियां इस नई कंपनी के बोर्ड में बराबर प्रतिनिधित्व करेंगी, जिसमें प्रत्येक कंपनी के दो-दो डायरेक्ट शामिल होंगे। साथ ही, भविष्य में शेयर जारी करने के मामले में दोनों कंपनियों को पहले से तय अधिकार मिलेंगे। यह साझेदारी भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के हिसाब से है, जिसका लक्ष्य देश में स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा देना है। इस कदम से भारत की ड्रोन टेक्नोलॉजी और प्रोडक्शन कैपेसिटी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की उम्मीद है।

Also Read: Tesla CEO की कुर्सी पर Elon Musk की मुहर, अगले 5 साल तक नहीं छोड़ेंगे पद

पारस डिफेंस ने साफ किया कि हेवन ड्रोन्स या उससे जुड़ी किसी भी कंपनी में उनकी कोई मौजूदा हिस्सेदारी नहीं है। साथ ही, यह समझौता किसी भी तरह से ‘रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन’ की श्रेणी में नहीं आता। इस साझेदारी का मकसद डिफेंस और सिविलियन यूज में ड्रोन आधारित समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करना है। खास तौर पर, यह नई कंपनी लॉजिस्टिक्स और कार्गो ड्रोन बनाएगी, जो सैन्य और गैर-सैन्य दोनों सैन्य में इस्तेमाल हो सकेंगे।

इस घोषणा के बाद पारस डिफेंस के शेयरों में कुछ सुधार देखा गया। शुक्रवार को BSE पर कंपनी के शेयर 1.23% की बढ़ोतरी के साथ  1637.10 रुपये पर बंद हुआ।

First Published - May 23, 2025 | 4:47 PM IST

संबंधित पोस्ट