facebookmetapixel
Q3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टNFO: Parag Parikh MF ने उतारा नया लॉर्ज कैप फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?Trump ने नोबेल पुरस्कार न मिलने का ठीकरा फोड़ा, ग्रीनलैंड को बनाया सुरक्षा मुद्दाSteel Stocks: दुनिया की सुस्ती के बीच भारत का स्टील सेक्टर मजबूत, मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 शेयरों में दी BUY की सलाहBudget 2026: सरकार की तिजोरी में पैसा आता है कहां से?FY26 में 7.3% GDP ग्रोथ से बढ़ेगी इनकम, इंश्योरेंस डिमांड को मिलेगा सहारा: मूडीजOffice market: वैश्विक अनिश्चितताओं के बाद भी ऑफिस मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, इस साल जीसीसी हिस्सेदारी 50 फीसदी पार होने की उम्मीद

Paras Defence ने इजरायली कंपनी Heven Drones से मिलाया हाथ, भारत में बनाएंगे लॉजिस्टिक्स और कार्गो ड्रोन

इस जॉइंट वेंचर में पारस डिफेंस की हिस्सेदारी 51% होगी, जबकि हेवन ड्रोन्स के पास बाकी 49% हिस्सेदारी रहेगी। दोनों कंपनियां इस नई कंपनी के बोर्ड में बराबर प्रतिनिधित्व करेंगी।

Last Updated- May 23, 2025 | 4:52 PM IST
इस नई कंपनी का प्रस्तावित नाम पारस हेवन एडवांस्ड ड्रोन्स प्राइवेट लिमिटेड है, और इसे 1 लाख रुपये की अधिकृत पूंजी के साथ शुरू किया जाएगा।

भारत की डिफेंस और स्पेस सेक्टर की अग्रणी कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने शुक्रवार, 23 मई 2025 को इजरायल की कंपनी हेवन ड्रोन्स लिमिटेड के साथ एक जॉइंट वेंचर शुरू करने की घोषणा की। इस साझेदारी के तहत भारत में एक नई कंपनी बनाई जाएगी, जो डिफेंस और नागरिक सिविलियन यूज के लिए लॉजिस्टिक्स और कार्गो ड्रोन को डेवलप करने और उसका प्रोडक्शन करने पर काम करेगी। इस नई कंपनी का प्रस्तावित नाम पारस हेवन एडवांस्ड ड्रोन्स प्राइवेट लिमिटेड है, और इसे 1 लाख रुपये की अधिकृत पूंजी के साथ शुरू किया जाएगा।

भारत में ड्रोन प्रोडक्शन को मिलेगा बढ़ावा

इस जॉइंट वेंचर में पारस डिफेंस की हिस्सेदारी 51% होगी, जबकि हेवन ड्रोन्स के पास बाकी 49% हिस्सेदारी रहेगी। दोनों कंपनियां इस नई कंपनी के बोर्ड में बराबर प्रतिनिधित्व करेंगी, जिसमें प्रत्येक कंपनी के दो-दो डायरेक्ट शामिल होंगे। साथ ही, भविष्य में शेयर जारी करने के मामले में दोनों कंपनियों को पहले से तय अधिकार मिलेंगे। यह साझेदारी भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के हिसाब से है, जिसका लक्ष्य देश में स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा देना है। इस कदम से भारत की ड्रोन टेक्नोलॉजी और प्रोडक्शन कैपेसिटी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की उम्मीद है।

Also Read: Tesla CEO की कुर्सी पर Elon Musk की मुहर, अगले 5 साल तक नहीं छोड़ेंगे पद

पारस डिफेंस ने साफ किया कि हेवन ड्रोन्स या उससे जुड़ी किसी भी कंपनी में उनकी कोई मौजूदा हिस्सेदारी नहीं है। साथ ही, यह समझौता किसी भी तरह से ‘रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन’ की श्रेणी में नहीं आता। इस साझेदारी का मकसद डिफेंस और सिविलियन यूज में ड्रोन आधारित समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करना है। खास तौर पर, यह नई कंपनी लॉजिस्टिक्स और कार्गो ड्रोन बनाएगी, जो सैन्य और गैर-सैन्य दोनों सैन्य में इस्तेमाल हो सकेंगे।

इस घोषणा के बाद पारस डिफेंस के शेयरों में कुछ सुधार देखा गया। शुक्रवार को BSE पर कंपनी के शेयर 1.23% की बढ़ोतरी के साथ  1637.10 रुपये पर बंद हुआ।

First Published - May 23, 2025 | 4:47 PM IST

संबंधित पोस्ट