अरबपति ईलॉन मस्क (Elon Musk) ने मंगलवार को कहा कि वह अगले पांच साल तक टेस्ला के CEO बने रहने के लिए पूरी तरह से कमिटेड हैं। यह बात ऐसे समय पर आई जब टेस्ला को कंज्यूमर और स्टॉक प्राइस दोनों की तरफ से भारी प्रेशर का सामना करना पड़ रहा है, खासकर मस्क की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गवर्नमेंट के साथ काम करने को लेकर।
यह सवाल तब पूछा गया जब मस्क ने ब्लूमबर्ग द्वारा होस्ट किए गए कतर इकोनॉमिक फोरम में वीडियो के ज़रिए हिस्सा लिया। मस्क हाल ही में ट्रंप के मिडल ईस्ट दौरे के दौरान दोहा गए थे। SpaceX और Starlink के चीफ मस्क ने इस दौरान बहुत कम शब्दों में जवाब दिए और अपने बिज़नेस और पॉलिटिक्स से जुड़े सवालों पर थोड़े गुस्से में दिखे।
एक इंटरव्यू के दौरान मॉडरेटर ने एलन मस्क से पूछा कि क्या वह खुद को अगले पांच सालों तक टेस्ला के चीफ एग्जीक्यूटिव के तौर पर देखते हैं और क्या वह इसके लिए कमिटेड हैं। इस पर मस्क ने सीधा जवाब दिया – “हां”। जब मॉडरेटर ने दोबारा सवाल किया कि क्या इसमें कोई शक नहीं है, तो मस्क हंसते हुए बोले, “अगर मैं मर न जाऊं, तो मैं यहीं रहूंगा।”
हाल ही में मस्क पर तब से काफी दबाव रहा है जब वह डॉनल्ड ट्रम्प के साथ मिलकर अमेरिका की सरकार के एक प्रयास “डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी” में शामिल हुए। इस दौरान अमेरिका की फेडरल गवर्नमेंट में बड़े स्तर पर कटौती की जा रही थी, जिससे टेस्ला भी प्रभावित हुई।
जब मस्क से पूछा गया कि क्या इन सब चीजों ने उन्हें पॉलिटिक्स में शामिल होने के फैसले पर दोबारा सोचने पर मजबूर किया, तो वह थोड़ी देर के लिए चुप हो गए और कैमरे से दूर देखने लगे। फिर कुछ पल बाद उन्होंने जवाब दिया।
ईलॉन मस्क ने कहा, “मैंने वही किया जो ज़रूरी था। मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जिसने कभी हिंसा की हो, लेकिन मेरी कंपनियों पर बहुत बड़ी हिंसा की गई और मुझ पर भी सीधी धमकियां दी गईं।” उन्होंने आगे जोड़ा, “चिंता मत करो: हम आ रहे हैं तुम्हारे लिए।”
Musk को टेस्ला की एक पे पैकेज मिलने वाला था, जिसकी वैल्यू कभी 56 बिलियन डॉलर थी। लेकिन डेलावेयर की एक जज ने उस डील को रोक दिया। मस्क ने मंगलवार को उस जज, चांसलर कैथलीन सेंट जूड मैककॉर्मिक, को “एक एक्टिविस्ट जो जज की हैलोवीन कॉस्ट्यूम में एक्टिंग कर रही हैं” कहकर आलोचना की।
हालांकि मस्क ने ये भी माना कि टेस्ला की ये पे डील उनके कंपनी में बने रहने के फैसले का एक हिस्सा थी। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि वो टेस्ला में इतना कंट्रोल चाहते हैं कि कोई एक्टिविस्ट इन्वेस्टर उन्हें हटाने की कोशिश न कर सके।
उन्होंने कहा, “ये पैसे की बात नहीं है, ये कंपनी के फ्यूचर पर कंट्रोल की बात है — खासकर जब हम लाखों या शायद अरबों की संख्या में ह्युमनॉइड रोबॉट्स बना रहे हैं।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)