facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

‘मस्क ही हैं Tesla के असली ड्राइवर’—बोर्ड ने कहा, CEO बदलने का कोई इरादा नहीं

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि मस्क की ट्रंप प्रशासन के साथ नजदीकियों और उनके DOGE में सक्रिय भूमिका को लेकर बोर्ड में चिंता जताई गई थी।

Last Updated- May 01, 2025 | 12:50 PM IST
Tesla's CEO Elon Musk
Tesla's CEO Elon Musk (File Photo)

टेस्ला बोर्ड की चेयरपर्सन रोबिन डेनहोल्म (Robyn Denholm) ने ईलॉन मस्क (Elon Musk) की जगह नया सीईओ तलाशने की खबरों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने इन रिपोर्ट्स को “पूरी तरह झूठा” करार दिया और कहा कि कंपनी को मस्क पर पूरा भरोसा है और वे ही Tesla की विकास योजनाओं को आगे बढ़ाते रहेंगे।

क्या था रिपोर्ट में?

Wall Street Journal की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि टेस्ला बोर्ड के कुछ सदस्यों ने एक महीने पहले कई एग्जिक्युटिव सर्च फर्म्स से संपर्क किया था ताकि मस्क के संभावित उत्तराधिकारी की तलाश की जा सके। रिपोर्ट में कहा गया कि मस्क की ट्रंप प्रशासन के साथ नजदीकियों और उनके ‘Department of Government Efficiency’ (DOGE) में सक्रिय भूमिका को लेकर बोर्ड में चिंता जताई गई थी।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि बोर्ड ने एक प्रतिष्ठित सर्च फर्म को इस कार्य के लिए चुना था। इसके साथ ही बोर्ड एक स्वतंत्र निदेशक की नियुक्ति पर भी विचार कर रहा है। टेस्ला के सह-संस्थापक जेबी स्ट्रॉबेल (JB Straubel) समेत कुछ सदस्य बड़े निवेशकों से मिले थे ताकि कंपनी की स्थिरता को लेकर आश्वस्त किया जा सके।

यह भी पढ़ें: India-US Trade Deal: ट्रंप बोले ‘डील अच्छी तरह आगे बढ़ रही’, जल्द हो सकता है समझौता

राजनीतिक विवादों और व्यापार दबाव में टेस्ला की हालत बिगड़ी

Elon Musk की ट्रंप प्रशासन से करीबी और संघीय खर्चों में कटौती की योजना को लेकर टेस्ला को विरोध झेलना पड़ रहा है। दुनियाभर में टेस्ला शोरूम के बाहर विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं। कई शहरों में टेस्ला के खिलाफ तोड़फोड़, कर्मचारी विरोध और वॉकआउट की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे कंपनी की बिक्री प्रभावित हुई है।

वर्ष 2024 में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में एक दशक में पहली बार गिरावट दर्ज की गई। कंपनी को बदलती व्यापार नीतियों का भी नुकसान हो रहा है। अप्रैल की शुरुआत में टेस्ला ने बताया था कि उसकी Q1 डिलीवरी में 13% की गिरावट आई है।

मस्क का DOGE में ध्यान कम होगा

मस्क ने हाल ही में घोषणा की कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के DOGE विभाग को अब कम समय देंगे। यह घोषणा ऐसे समय पर आई है जब टेस्ला की तिमाही शुद्ध आय में 71% और ऑटोमोटिव रेवेन्यू में 20% की गिरावट दर्ज की गई है।

First Published - May 1, 2025 | 12:50 PM IST

संबंधित पोस्ट