facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

Oil & Gas कंपनियों को लेकर हो सकता है बड़ा खेला, सरकार बदल सकती है नीतियां

'इस पर अगले साल की शुरुआत में विचार (अधिसूचित) किए जाने की उम्मीद है।’

Last Updated- December 25, 2024 | 11:54 PM IST
Reliance-BP, ONGC bid together in India's largest oil, gas bidding round भारत के सबसे बड़े तेल, गैस बोली दौर में रिलायंस-बीपी, ONGC ने एक साथ बोली लगाई

सरकार वर्ष 2025 में तेल और गैस के लिए संवर्धित रिकवरी (एनहेंस्ड रिकवरी – ईआर) और उन्नत रिकवरी (इम्प्रूव्ड रिकवरी – आईआर) पर नीति के उन्नत संस्करण को अधिसूचित कर सकती है। अधिकारियों ने बताया कि यह 2018 से जारी मौजूदा नीतियों का स्थान ले सकती है। नई नीति में वाणिज्यिक रूप से व्यवहार्य परियोजनाओं के लिए बेहतर वित्तीय पहल मिलने की उम्मीद है।

इस उन्नत नीति के लिए एक विशेषज्ञ समिति ने अपनी सिफारिशें दी थीं लेकिन इसे पहले स्वीकारा नहीं गया था। एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘इस मामले में अन्य मसलों का भी अध्ययन किया गया था। इस पर अगले साल की शुरुआत में विचार (अधिसूचित) किए जाने की उम्मीद है।’

सरकार ने अक्टूबर 2018 में तेल और गैस के लिए ईआर और आईआर तरीकों को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत ढांचा जारी किया था और इसके ऑपरेटर्स के लिए वित्तीय प्रोत्साहन भी मुहैया कराई गई थीं ताकि वे गैरपारंपरिक हाइड्रोकार्बन (यूएचसी) उत्पादन विधियों के साथ-साथ इसे भी अपनाएं।

इस नीति में पांच साल बाद समीक्षा का प्रावधान किया गया था और यह समय जून 2023 से शुरू हो गया था। इस सिलसिले में तेल और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने विशेषज्ञ समिति का गठन किया था। इस समिति ने अपने दायित्व को दो महीने में सफलतापूर्वक पूरा कर लिया था और सिफारिशों के साथ संशोधित ईआर नीति, 2023 का प्रारूप पेश कर दिया था। लेकिन इस सिफारिश को अपनाया नहीं गया था।

सरकार के 2018 के नवीनतम अनुमानों के अनुसार भारत में तेल कुओं से रिकवरी का स्तर 60 फीसदी और प्राकृतिक गैस के कुओं से रिकवरी का स्तर 80 फीसदी है। प्राकृतिक रूप से प्रवाहित ऊर्ध्वाधर कुओं से अधिक तेल उत्पादन के लिए अक्सर उन्नत निष्कर्षण की आवश्यकता होती है।

First Published - December 25, 2024 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट