तेल विपणन कंपनियों ने 19 किलो वज़न वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। 1 अगस्त 2025 से यह कटौती प्रभावी होगी। अब दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर ₹33.50 सस्ता हो जाएगा। नए दामों के अनुसार, दिल्ली में एक 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर ₹1,631.50 में मिलेगा।