सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक एनटीपीसी लिमिटेड की इकाई एनटीपीसी रिन्यूअबल एनर्जी लिमिटेड (NTPC REL) ने भारतीय सेना के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत वह सशस्त्र बलों के प्रतिष्ठानों में ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट्स लगाएगी।
NTPC ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सेना के साथ हुए समझौते के तहत बिजली आपूर्ति के लिए चरणबद्ध ढंग से हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं की स्थापना की जाएगी। ये परियोजनाएं लगाने के लिए स्थलों की पहचान भी मिलकर की जाएगी।
बयान के मुताबिक, ‘‘NTPC REL ने सैन्य प्रतिष्ठानों में निर्माण, स्वामित्व एवं परिचालन (BOO) के आधार पर ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट्स लगाने के लिए भारतीय सेना के साथ एक समझौता किया है। इसका उद्देश्य जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता एवं जटिल लॉजिस्टिक को कम करना तथा कार्बन उत्सर्जन कम करने की दिशा में तेजी से बढ़ना है।’’
NTPC के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी NTPC REL के पास फिलहाल 3.6 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का पोर्टफोलियो है।