facebookmetapixel
अब कॉल करने वाले का नाम भी दिखेगा फोन पर, मार्च 2026 तक सभी सर्कल में CNAP सेवा लागू करने का आदेशगन्ने के एसएपी बढ़ोतरी से किसानों को फायदा, चीनी मिलों की लागत बढ़ेगीजेएसडब्ल्यू स्टील घरेलू बाजार पर देगी प्राथमिकता, यूरोप के लिए तैयार कर रही ग्रीन स्टीलकॉग्निजेंट ने बढ़ाया वृद्धि अनुमान, अब 6-6.3 फीसदी ग्रोथ की उम्मीदडीप-टेक स्टार्टअप्स को मिलेगा बढ़ावा, सरकार करेगी ₹10,000 करोड़ के फंड ऑफ फंड्स का पूरा आवंटनउभरते बाजारों में भारत का एक दशक का बेहतर प्रदर्शन अब कमतरStock Market: निफ्टी एक साल बाद 26,000 के पार, मार्केट कैप 3.2 लाख करोड़ बढ़ाEditorial: 8वें वेतन आयोग को मिली मंजूरी, केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन भत्तों में संशोधन की प्रक्रिया शुरू‘उपयोगी ज्ञान’ के जरिए विकसित भारत: ऐसी संस्कृति बनाना जो ज्ञान का सम्मान करेमध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश ने दिखाया, कैसे कृषि क्षमता के सहारे राज्य तेजी से बढ़ सकते हैं आगे

कैलेंडर वर्ष 2023 की आखिरी तिमाही से Myntra में आया सुधार

बेंगलूरु की इस कंपनी का कहना है कि यह उपलब्धि सतत विकास और परिचालन उत्कृष्टता के प्रति प्लेटफॉर्म की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Last Updated- March 26, 2024 | 10:48 PM IST
Myntra

ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिंत्रा ने कहा है कि उसकी मजबूत बाजार हैसियत ने उसके मार्केटप्लेस को कैलेंडर वर्ष 2023 की आखिरी तिमाही से एबिटा के लिहाज से सुधार लाने में सक्षम बनाया है। उसे बढ़ते ग्राहक आधार, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड भागीदारियों और टेक-केंद्रित नवाचार से मदद मिली है।

बेंगलूरु की इस कंपनी का कहना है कि यह उपलब्धि सतत विकास और परिचालन उत्कृष्टता के प्रति प्लेटफॉर्म की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हालांकि कंपनी ने अपनी लाभप्रदता से संबंधित किसी आंकड़े का खुलासा नहीं किया है।

मिंत्रा अमेरिकी रिटेलर वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ग्रुप का हिस्सा है। कंपनी वर्ष 2028 तक 35 अरब डॉलर के ई-फैशन बाजार को अवसरों की संभावनाओं वाले क्षेत्र में एमेजॉन फैशन, रिलायंस एजियो और अन्य ऑनलाइन फैशन रिटेलरों से प्रतिस्पर्धा करती है। सूत्रों के अनुसार यह पहली बार है जब फ्लिपकार्ट समूह की कोई कंपनी लगातार दो तिमाहियों में एबिटा के लिहाज से मजबूत स्थिति में रही है।

मिंत्रा की मुख्य कार्याधिकारी नंदिता सिन्हा ने कहा, ‘लाभदायक तरीके से काम करते हुए इस उपलब्धि को हासिल करना न केवल फैशन की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता के बारे में बताता है बल्कि यह हमारे ग्राहक-प्रथम दृष्टिकोण, सही विकास में निवेश करने की क्षमता की सफलता का भी प्रमाण है।’

कंपनी ने कहा कि वह मजबूत विकास की राह पर तेजी से बढ़ रही है। उसने कैलेंडर वर्ष 2023 की दूसरी छमाही से ऑनलाइन फैशन बाजार की तुलना में तेजी से इजाफा दर्ज किया है। कंपनी की जीएमवी (सकल व्यावसायिक वैल्यू) वृद्धि हाल के त्योहारी सीजन के दौरान बाजार के करीब दोगुना पर थी। इस बाजार-केंद्रित वृद्धि का मुख्य हिस्सा मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं (एमएयू) की संख्या में 33 प्रतिशत उछाल है। मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या जहां 2021 में 4.5 करोड़ थी।

 

First Published - March 26, 2024 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट