facebookmetapixel
Credit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीनMiniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगीJane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपति

कैलेंडर वर्ष 2023 की आखिरी तिमाही से Myntra में आया सुधार

बेंगलूरु की इस कंपनी का कहना है कि यह उपलब्धि सतत विकास और परिचालन उत्कृष्टता के प्रति प्लेटफॉर्म की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Last Updated- March 26, 2024 | 10:48 PM IST
Myntra

ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिंत्रा ने कहा है कि उसकी मजबूत बाजार हैसियत ने उसके मार्केटप्लेस को कैलेंडर वर्ष 2023 की आखिरी तिमाही से एबिटा के लिहाज से सुधार लाने में सक्षम बनाया है। उसे बढ़ते ग्राहक आधार, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड भागीदारियों और टेक-केंद्रित नवाचार से मदद मिली है।

बेंगलूरु की इस कंपनी का कहना है कि यह उपलब्धि सतत विकास और परिचालन उत्कृष्टता के प्रति प्लेटफॉर्म की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हालांकि कंपनी ने अपनी लाभप्रदता से संबंधित किसी आंकड़े का खुलासा नहीं किया है।

मिंत्रा अमेरिकी रिटेलर वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ग्रुप का हिस्सा है। कंपनी वर्ष 2028 तक 35 अरब डॉलर के ई-फैशन बाजार को अवसरों की संभावनाओं वाले क्षेत्र में एमेजॉन फैशन, रिलायंस एजियो और अन्य ऑनलाइन फैशन रिटेलरों से प्रतिस्पर्धा करती है। सूत्रों के अनुसार यह पहली बार है जब फ्लिपकार्ट समूह की कोई कंपनी लगातार दो तिमाहियों में एबिटा के लिहाज से मजबूत स्थिति में रही है।

मिंत्रा की मुख्य कार्याधिकारी नंदिता सिन्हा ने कहा, ‘लाभदायक तरीके से काम करते हुए इस उपलब्धि को हासिल करना न केवल फैशन की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता के बारे में बताता है बल्कि यह हमारे ग्राहक-प्रथम दृष्टिकोण, सही विकास में निवेश करने की क्षमता की सफलता का भी प्रमाण है।’

कंपनी ने कहा कि वह मजबूत विकास की राह पर तेजी से बढ़ रही है। उसने कैलेंडर वर्ष 2023 की दूसरी छमाही से ऑनलाइन फैशन बाजार की तुलना में तेजी से इजाफा दर्ज किया है। कंपनी की जीएमवी (सकल व्यावसायिक वैल्यू) वृद्धि हाल के त्योहारी सीजन के दौरान बाजार के करीब दोगुना पर थी। इस बाजार-केंद्रित वृद्धि का मुख्य हिस्सा मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं (एमएयू) की संख्या में 33 प्रतिशत उछाल है। मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या जहां 2021 में 4.5 करोड़ थी।

 

First Published - March 26, 2024 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट