facebookmetapixel
9 महीनों में 61% की शानदार उछाल: क्या 2025 में चांदी सोने से आगे निकल जाएगी?Maruti Suzuki ने मानेसर प्लांट से J&K तक पहली बार 100 से ज्यादा कारों की डिलीवरी कर रचा नया इतिहासRBI e-Rupee: क्या होती है डिजिटल करेंसी और कैसे करती है काम?इन 15 स्टॉक्स में छिपा है 32% तक का मुनाफा! Axis Securities ने बनाया टॉप पिक, तुरंत चेक करें स्टॉक्स की लिस्टMarket This Week: बैंकिंग-मेटल स्टॉक्स से बाजार को बल, सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े; निवेशकों की वेल्थ ₹5.7 ट्रिलियन बढ़ीGST घटने का असर: इस साल दीवाली पर रिकॉर्ड कारोबार का अनुमान, कारोबारियों में जबरदस्त उत्साहअमेरिका से लेकर भारत तक, जानें किस देश की तिजोरी में है सबसे ज्यादा सोनादिल्ली में एक राइडर ने भरा ₹61,000 जुर्माना! बिना हेलमेट बाइक चलाना बन रहा महंगा सौदा3.31 करोड़ घरों को होगी गैस की सप्लाई, भारत अमेरिका से मंगाएगा हर महीने तीन बड़े LPG जहाजभारत के सुपर रिच परिवारों पर सेबी की नजर, नियमों के दायरे में आएंगे अदाणी-अंबानी जैसे दिग्गजों के फैमिली ऑफिस

एमपीसीबी ने Mercedes-Benz India पर पर्यावरण मानकों का पालन न करने का आरोप लगाया

एमपीसीबी ने एक बयान में शुक्रवार को कहा था कि संयंत्र के निरीक्षण के दौरान उसे दिशानिर्देशों के कथित उल्लंघन का पता चला।

Last Updated- August 24, 2024 | 7:20 PM IST
Mercedes Benz
Mercedes-Benz India

महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) ने शनिवार को लक्जरी कार विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज इंडिया पर पुणे विनिर्माण संयंत्र में पर्यावरण मानकों का पालन न करने का आरोप लगाया है। एमपीसीबी ने साथ ही संयंत्र के संचालन की व्यापक समीक्षा की मांग की है।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने एक बयान में कहा कि उसे एमपीसीबी से कथित उल्लंघनों के बारे में कोई लिखित नोटिस या औपचारिक अनुरोध नहीं मिला है और यदि जरूरी हुआ तो वह कोई भी सुधारात्मक कार्रवाई करने के लिए तैयार है।

एमपीसीबी ने एक बयान में शुक्रवार को कहा था कि संयंत्र के निरीक्षण के दौरान उसे दिशानिर्देशों के कथित उल्लंघन का पता चला।

बोर्ड ने बयान में कहा, ”23 अगस्त, 2024 को किए गए नियमित निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि पुणे के चाकन में मर्सिडीज बेंज विनिर्माण संयंत्र में महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) के प्रदूषण नियंत्रण दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है।”

बोर्ड ने अपने क्षेत्रीय अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने को कहा कि मर्सिडीज बेंज विनिर्माण संयंत्र एमपीसीबी के सभी दिशानिर्देशों का पालन करे। एमपीसीबी ने कहा, ”इसमें संयंत्र के संचालन की व्यापक समीक्षा और आवश्यक सुधारात्मक उपायों को लागू करना शामिल होगा।”

तत्काल कार्रवाई के रूप में एमपीसीबी ने मर्सिडीज बेंज की 25 लाख रुपये की बैंक गारंटी जब्त कर ली है। मर्सिडीज बेंज इंडिया ने कहा, ”कंपनी उच्च पर्यावरण और स्थिरता प्रथाओं को बनाए रखने और उत्पादन गुणवत्ता में सबसे कड़े वैश्विक मानकों का पालन करने को उच्च प्राथमिकता देती है।” बयान में एमपीसीबी के चेयरमैन सिद्धेश कदम के हवाले से कहा गया कि बोर्ड को इन मुद्दों को तुरंत हल करने में मर्सिडीज बेंज (इंडिया) से पूर्ण सहयोग की उम्मीद है।

First Published - August 24, 2024 | 7:20 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट