facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

चिकित्सा उपकरण कारोबार को अलग करेगी मोरपेन लैब्स

मोरपेन लैब्स अगले 12-24 महीनों में मेडिकल डिवाइस कारोबार को अलग सहायक इकाई में करेगी स्थानांतरित

Last Updated- October 07, 2024 | 11:28 PM IST
Sushil Suri, Chairman And Managing Director, Morepen Laboratories

ग्लूकोमीटर और ब्लड प्रेशर मापने वाली मशीनों की निर्माता मोरपेन लैबोरेटरीज अपने चिकित्सा उपकरण कारोबार को अगले 12-24 महीने में एक अलग गैर-सूचीबद्ध सहायक इकाई में स्थानांतरित करने की योजना बना रही है। मोरपेन लैबोरेटरीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुशील सूरी ने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में कहा कि मेडिकल डिवाइस व्यवसाय तेजी से बढ़ रहा है और यह 500 करोड़ रुपये के कारोबार के आसपास है।

सूरी ने कहा, ‘अगले 12 से 24 महीने में हम इस व्यवसाय को अलग गैर-सूचीबद्ध सहायक इकाई के तहत लाने पर विचार कर सकते हैं। हमारा मानना है कि मेडिकल डिवाइस व्यवसाय 25-28 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा। इसकी तुलना में एपीआई और फॉर्मूलेशन व्यवसाय के 15-20 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है। मेडिकल डिवाइस क्षेत्र, खासकर ग्लूकोमीटर में व्यापक अवसर हैं।’

मोरपेन लैब्स का शेयर इस साल अब तक 61.5 प्रतिशत बढ़कर सोमवार को बीएसई पर 78.7 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने पिछले साल करीब 1,700 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जिसमें मेडिकल डिवाइस व्यवसाय का योगदान करीब 450 करोड़ रुपये रहा और एपीआई, फॉर्मूलेशन एवं ओवर द काउंटर उपभोक्ता स्वास्थ्य व्यवसाय ने 1,250 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

सूरी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में मेडिकल डिवाइस व्यवसाय का संपूर्ण कारोबार में करीब 30 प्रतिशत योगदान रहा और अगले पांच वर्षों के दौरान यह बढ़कर कुल कारोबार के 35-40 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा।

अगस्त में मोरपेन लैब्स ने 200 करोड़ रुपये के पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के सफल सबस्क्रिप्शन कए घोषण की थी। इस निर्गम को 200 करोड़ रुपये की पेशकश के मुकाबले 335 करोड़ रुपये की बोलियों के साथ 1.68 गुना अभिदान मिला था। मुख्य वैश्विक निवेशकों बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज यूरोप, सैमसंग इंडिया, सिटीग्रुप, सोसियाते जेनेराले, नोमुरा, बीएनपी पारिबा, मॉर्गन स्टैनली आदि ने मोरपेन के साथ भागीदारी की है।

First Published - October 7, 2024 | 11:28 PM IST

संबंधित पोस्ट