facebookmetapixel
SBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टNFO: Parag Parikh MF ने उतारा नया लॉर्ज कैप फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?Trump ने नोबेल पुरस्कार न मिलने का ठीकरा फोड़ा, ग्रीनलैंड को बनाया सुरक्षा मुद्दाSteel Stocks: दुनिया की सुस्ती के बीच भारत का स्टील सेक्टर मजबूत, मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 शेयरों में दी BUY की सलाह

मैट्रो कैश ऐंड कैरी स्टोर अब होंगे ‘रिलायंस मार्केट’!

Last Updated- December 28, 2022 | 12:22 AM IST
Metro Cash & Carry stores will now be 'Reliance Market'!
BS

रिलायंस रिटेल द्वारा मैट्रो कैश ऐंड कैरी इंडिया स्टोरों को उसके बी2बी स्टोरों में तब्दील किए जाने और अपने स्वयं के व्यवसायों के अधीन लाए जाने की संभावना है। रिलायंस रिटेल का व्यवसाय किराना स्टोरों के बड़े खरीदारों की जरूरतें पूरी करता है। सूत्रों का कहना है कि इसके अलावा, इन स्टोरों का नाम बदलकर रिलायंस मार्केट किए जाने की संभावना है।

ऐसा माना जा रहा है कि इन स्टोरों का इस्तेमाल कंपनी के अन्य व्यवसायों की जरूरतें पूरी करने वाले आपूर्ति केंद्र के तौर पर किया जाएगा, जिनमें जियोमार्ट भी शामिल है। हालांकि, रिलायंस रिटेल के लिए इन स्टोरों को हाइपरमार्केट और सुपरमार्केट में तब्दील करना भी आसान है, क्योंकि एफडीआई मानक इसमें बाधक नहीं होंगे, लेकिन यह ज्यादा उपयुक्त नहीं है, क्योंकि मैट्रो कैश ऐंड कैरी स्टोर अक्सर शहरों के बाहरी हिस्सों में हैं, जिससे रिलायंस को इन इलाकों से उपभोक्ताओं को आक​र्षित करना कठिन है।

कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार रिलायंस मार्केट ने वर्ष 2011 में परिचालन शुरू किया था और मौजूदा समय में उसके 52 स्टोर तथा 40 लाख सदस्य हैं। मैट्रो कैश ऐंड कैरी का भारतीय व्यवसाय खरीदने के बाद, कंपनी 21 शहरों में अपने नेटवर्क में 31 और स्टोर जोड़ेगी। उसे भारत में 30 लाख से ज्यादा 2बी2 ग्राहकों की पहुंच हासिल होगी, जिसमें 10 लाख बार बार खरीदारी करने वाले ग्राहक हैं, जो स्टोर कंपनी के स्टोरों और ई बी2बी ऐप के जरिये खरीदारी करते हैं।

22 दिसंबर को, रिलायंस रिटेल ने कहा कि उसने 2,850 करोड़ रुपये में मैट्रो कैश ऐंड कैरी इंडिया में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौता किया। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इस अ​धिग्रहण के बारे में अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी ने पेशकशों को मजबूत बनाया है और वित्त वर्ष 2022 में करीब 10,000 करोड़ रुपये खर्च किए।

यह भी पढ़ें: देश के सात प्रमुख शहरों में घरों की रिकॉर्ड बिक्री – Anarock

यह मैट्रो होलसेल बिजनेस (बी2बी) का नया अ​धिग्रहण है और जियोमार्ट किराना ऑर्डरों में तेजी (सालाना आधार पर 4 गुना तक) और नए ग्राहक जुड़ने से उसकी आपूर्ति श्रृंखला मजबूत होगी। मॉर्गन स्टैनली ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आरआईएल द्वारा मैट्रो के बी2बी व्यवसाय का अ​धिग्रहण करने से उसकी नई व्यावसायिक रणनीति को मदद मिलेगी और महानगरों तथा बड़े आकार के स्टोरों के साथ टियर-1 शहरों में उप​स्थिति बढ़ाने की राह आसान होगी। उसने कहा है कि नए अ​धिग्रहणों और अपने स्वयं के ब्रांडों की पेशकश के साथ आरआईएल अपनी रिटेल रणनीति में लगातार बदलाव बरकरार रखेगी।

First Published - December 27, 2022 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट