facebookmetapixel
India-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचाUpcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरीसत्य नडेला की कमाई बढ़कर हुई ₹800 करोड़, 90% हिस्सा सिर्फ शेयरों सेट्रंप ने दी दीपावली की बधाई, मोदी बोले – आपके कॉल के लिए धन्यवाद, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंआरबीआई बदल सकता है नियम, बैंक बिना पूर्व अनुमति बना सकेंगे सहायक कंपनियांप्रवासी भारतीयों ने कम भेजा धन, अप्रैल-जुलाई के दौरान घटकर 4.7 अरब डॉलर

पराली जलाने में कमी के बावजूद बढ़ा प्रदूषण

दीवाली के एक दिन बाद 38 निगरानी केंद्रों में से 36 में एक्यूआई रेड जोन में

Last Updated- October 22, 2025 | 9:06 AM IST
Delhi Pollution: Poison mixed in the air of Delhi-NCR….Banction implemented under GRAP-4 दिल्ली-एनसीआर की हवा में घुला जहर….GRAP-4 के तहत प्रतिबंध लागू

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दीवाली बीतने के साथ वायु प्रदूषण एक बार फिर चर्चा में है। त्योहार से अगले दिन 21 अक्टूबर को शहर भर में हवा की गुणवत्ता मापने के लिए लगाए गए 38 निगरानी केंद्रों में से 36 में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लाल निशान (रेड जोन) में चला गया है। यह बहुत खराब से गंभीर वायु गुणवत्ता का संकेतक होता है। इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने शर्तों के साथ तय अवधि के लिए ग्रीन पटाखों की बिक्री और जलाने की अनुमति दी थी।

अक्सर ऐसा हुआ है कि दिल्ली की हवा दीवाली सप्ताह के आसपास न केवल पटाखों बल्कि पड़ोसी राज्यों में धान की पराली जलाए जाने और वाहनों से निकलने वाले धुएं के कारण खतरनाक हो जाती है। इस बार भी वही स्थिति बन गई है।
2020 में कोविड से प्रभावित अवधि को छोड़कर हाल के वर्षों में दीवाली के बाद तीन दिनों का औसत एक्यूआई स्तर इस त्योहार से पहले के तीन दिनों के औसत एक्यूआई स्तर से अधिक रहा है।

दोनों के बीच सबसे बड़ा अंतर 2021 में दर्ज किया गया था, जब इसमें दीवाली के बाद की तीन दिनों की अवधि में लगभग 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। पिछले साल इस दौरान एक्यूआई में सिर्फ 18 प्रतिशत वृद्धि देखी गई। लेकिन इस बार स्थिति फिर बदली है। ऐसा तब हुआ है जब पराली जलाने की घटनाएं पिछले साल के मुकाबले कम हुई हैं। 20 अक्टूबर तक उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में पराली जलाने के मामले 2024 में 3,485 से घटकर 1,461 दर्ज किए गए हैं। यह 58 प्रतिशत की गिरावट है। पिछले वर्ष दिल्ली की हवा में बढ़े हुए पार्टिकुलेट मैटर पीएम 2.5 स्तर में पराली जलाने का औसत योगदान 10.6 प्रतिशत था।

अन्य महानगरों में एक्यूआई काफी हद तक सुरक्षित सीमा के भीतर रहा है। वर्ष 2024 में चेन्नई और बेंगलूरु की तुलना में कोलकाता और मुंबई में दीवाली के बाद एक्यूआई काफी खराब स्तर पर था। इस वर्ष मुंबई की स्थिति और खराब हुई है।

First Published - October 22, 2025 | 9:06 AM IST

संबंधित पोस्ट