facebookmetapixel
Economic Survey 2026: वैश्विक उथल-पुथल के बीच भारत की स्थिति बेहतर, टैरिफ के बावजूद ग्रोथ में तेजी – सीईए नागेश्वरनसुप्रीम कोर्ट ने नए UGC नियमों के लागू होने पर रोक लगाई, जारी रहेंगे 2012 के नियमEconomic Survey: बजट से पहले क्यों जारी की जाती है यह रिपोर्ट, जानिए आर्थिक सर्वेक्षण का मतलबVi Revival Plan: 5G, 4G और अब 45,000 करोड़ रुपये का दांव- क्या यही Vi की आखिरी उम्मीद है?Economic Survey 2026: वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, FY27 के लिए GDP ग्रोथ 6.8-7.2% रहने का अनुमानGold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पार

पराली जलाने में कमी के बावजूद बढ़ा प्रदूषण

दीवाली के एक दिन बाद 38 निगरानी केंद्रों में से 36 में एक्यूआई रेड जोन में

Last Updated- October 22, 2025 | 9:06 AM IST
Delhi Pollution: Poison mixed in the air of Delhi-NCR….Banction implemented under GRAP-4 दिल्ली-एनसीआर की हवा में घुला जहर….GRAP-4 के तहत प्रतिबंध लागू

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दीवाली बीतने के साथ वायु प्रदूषण एक बार फिर चर्चा में है। त्योहार से अगले दिन 21 अक्टूबर को शहर भर में हवा की गुणवत्ता मापने के लिए लगाए गए 38 निगरानी केंद्रों में से 36 में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लाल निशान (रेड जोन) में चला गया है। यह बहुत खराब से गंभीर वायु गुणवत्ता का संकेतक होता है। इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने शर्तों के साथ तय अवधि के लिए ग्रीन पटाखों की बिक्री और जलाने की अनुमति दी थी।

अक्सर ऐसा हुआ है कि दिल्ली की हवा दीवाली सप्ताह के आसपास न केवल पटाखों बल्कि पड़ोसी राज्यों में धान की पराली जलाए जाने और वाहनों से निकलने वाले धुएं के कारण खतरनाक हो जाती है। इस बार भी वही स्थिति बन गई है।
2020 में कोविड से प्रभावित अवधि को छोड़कर हाल के वर्षों में दीवाली के बाद तीन दिनों का औसत एक्यूआई स्तर इस त्योहार से पहले के तीन दिनों के औसत एक्यूआई स्तर से अधिक रहा है।

दोनों के बीच सबसे बड़ा अंतर 2021 में दर्ज किया गया था, जब इसमें दीवाली के बाद की तीन दिनों की अवधि में लगभग 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। पिछले साल इस दौरान एक्यूआई में सिर्फ 18 प्रतिशत वृद्धि देखी गई। लेकिन इस बार स्थिति फिर बदली है। ऐसा तब हुआ है जब पराली जलाने की घटनाएं पिछले साल के मुकाबले कम हुई हैं। 20 अक्टूबर तक उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में पराली जलाने के मामले 2024 में 3,485 से घटकर 1,461 दर्ज किए गए हैं। यह 58 प्रतिशत की गिरावट है। पिछले वर्ष दिल्ली की हवा में बढ़े हुए पार्टिकुलेट मैटर पीएम 2.5 स्तर में पराली जलाने का औसत योगदान 10.6 प्रतिशत था।

अन्य महानगरों में एक्यूआई काफी हद तक सुरक्षित सीमा के भीतर रहा है। वर्ष 2024 में चेन्नई और बेंगलूरु की तुलना में कोलकाता और मुंबई में दीवाली के बाद एक्यूआई काफी खराब स्तर पर था। इस वर्ष मुंबई की स्थिति और खराब हुई है।

First Published - October 22, 2025 | 9:06 AM IST

संबंधित पोस्ट