भारतीय शेयर बाजार आज दिवाली के अवसर पर विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र आयोजित कर रहे हैं। यह वार्षिक परंपरा हर साल दिवाली पर मनाई जाती है और हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 की शुरुआत का प्रतीक मानी जाती है। मुहूर्त ट्रेडिंग एक प्रतीकात्मक एक घंटे का ट्रेडिंग सत्र होता है, जिसे भारत के सभी प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज आयोजित करते हैं। इस साल बीएसई (BSE), एनएसई (NSE), एमसीएक्स (MCX) और एनसीडीईएक्स (NCDEX) – सभी इस खास सत्र में भाग लेंगे।
मुहूर्त ट्रेडिंग आज 21 अक्टूबर (सोमवार) को हो रही है। यह सत्र दोपहर 1:45 बजे से शुरू होकर 2:45 बजे तक चलेगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि दुनियाभर के बाजारों से अच्छे संकेत मिलने के कारण आज के इस शुभ सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिल सकती है। एशियाई बाजारों में भी मंगलवार को तेजी रही। जापान के शेयर बाजारों में साने ताकाइची के जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद रिकॉर्ड ऊंचाई दर्ज की गई।
नए आंकड़ों के अनुसार, निक्केई 0.24% ऊपर, हैंगसेंग इंडेक्स 1.33% बढ़ा, जबकि कोस्पी 0.3% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।
सोमवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए। एप्पल के शेयरों में तेजी और अमेरिकी सरकार के शटडाउन पर समाधान की उम्मीदों से निवेशकों का मनोबल बढ़ा। एसएंडपी 500 इंडेक्स में 1.07% की बढ़त दर्ज की गई, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 1.37% ऊपर बंद हुआ। हालांकि, डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.12% की मामूली गिरावट आई।