म्युचुअल फंड

NFO: जेरोधा एमएफ के नए इंडेक्स फंड में निवेश का मौका, ₹100 से कर सकते हैं शुरुआत

Zerodha BSE SENSEX Index Fund का सब्सक्रिप्शन 20 अक्टूबर से शुरू है। यह 3 नवंबर 2025 तक खुला रहेगा। यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स स्कीम है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 21, 2025 | 2:54 PM IST

NFO Alert: एसेट मैनेजमेंट कंपनी जेरोधा म्यूचुअल फंड (Zerodha Mutual Fund) इ​​क्विटी और इ​क्विटी से जुड़े इन्स्ट्रूमेंट्स में निवेश का विकल्प तलाश रहे पैसिव निवेशकों के लिए नई स्कीम लेकर आया है। फंड हाउस की नई स्कीम जेरोधा बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड (Zerodha BSE SENSEX Index Fund) का सब्सक्रिप्शन 20 अक्टूबर से शुरू है। यह 3 नवंबर 2025 तक खुला रहेगा। यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स स्कीम है, जिसका बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex TRI है।

₹100 से निवेश शुरू

म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, इस इंडेक्स फंड में मिनिमम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। फंड की यूनिट्स का आवंटन 6 नवंबर 2025 को होगा और यह 10 नवंबर 2025 से रेगुलर सब्सक्रिप्शन के लिए फिर से खुलेगा। इसमें कोई ए​ग्जिट लोड नहीं है। इसके फंड मैनेजर केदारनाथ मिरजकर हैं, जिन्हें 19 साल का अनुभव है।

फंड की निवेश स्ट्रैटेजी

Zerodha BSE SENSEX Index Fund का निवेश BSE सेंसेक्स में शामिल इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी प्रतिभूतियों (securities) में किया जाएगा, जो इंडेक्स स्ट्रकचर को फॉलो करेंगे। हालांकि इसमें ट्रैकिंग एरर की संभावना बनी रहेगी। BSE सेंसेक्स इंडेक्स में 30 सबसे बड़ी और वित्तीय रूप से मजबूत भारतीय कंपनियां शामिल हैं, जो BSE पर लिस्टेड हैं।

जेरोधा फंड हाउस के सीईओ विशाल जैन का कहना है, भारत का पहला स्टॉक मार्केट इंडेक्स होने के नाते, BSE सेंसेक्स देश की प्रमुख कंपनियों के प्रदर्शन को दर्शाता है। इस इंडेक्स की यात्रा इंटरनेट युग की शुरुआत, मोबाइल क्रांति, 2008 की वैश्विक वित्तीय मंदी और भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था के उभार जैसे कई अहम पड़ावों से गुजरी है। इस फंड के ज़रिए हम निवेशकों को भारत की लीडिंग कंपनियों में निवेश करने और एक डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाने का आसान तरीका दे रहे हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां एनएफओ की जानकारी दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्यूचुअल फंड में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।) 

First Published : October 21, 2025 | 10:38 AM IST