facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

मेटा ने घोटालों से निपटने के लिए कसी कमर

मेटा घोटालों से प्रभावित हस्तियों के लिए चेहरे की पहचान तकनीक शुरू कर रही है और आने वाले सप्ताहों में इसे धीरे-धीरे दूसरों के लिए भी शुरू किया जाएगा।

Last Updated- October 21, 2024 | 9:40 PM IST
Meta

फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी – मेटा घोटालों से निपटने के लिए चेहरे की पहचान करने वाली तकनीक का इस्तेमाल करेगी। कंपनी यह सुविधा सेलेब-बैट विज्ञापनों (मशहूर हस्तियों के नाम से छद्म विज्ञापन) में हो रही वृद्धि के मद्देनजर शुरू कर रही है और इससे तेजी से अकाउंट रिकवरी करने में मदद मिलेगी। इसकी शुरुआत वैश्विक स्तर पर की जा रही है।

हाल के दिनों में सेलेब-बैट घोटालों (जिसमें साइबर अपराधी मशहूर हस्तियों के नकली प्रोफाइल बनाते हैं और उनकी प्रतिष्ठा का उपयोग करके लोगों धोखा-धड़ी करते हैं) का लगातार इस्तेमाल लोगों को विज्ञापनों से जुड़ने के लिए लुभाने के वास्ते किया जा रहा है जो उन्हें घोटाले वाली वेबसाइटों पर ले जाते हैं जहां उनसे व्यक्तिगत जानकारी साझा करने या पैसे भेजने के लिए कहा जाता है।

मेटा घोटालों से प्रभावित हस्तियों के लिए चेहरे की पहचान तकनीक शुरू कर रही है और आने वाले सप्ताहों में इसे धीरे-धीरे दूसरों के लिए भी शुरू किया जाएगा।

मेटा ने साल 2021 में चेहरे की पहचान वाली तकनीक का इस्तेमाल बंद कर दिया था, जिसमें तब फोटो टैगिंग की भी अनुमति दी गई थी क्योंकि चेहरे की पहचान वाली तकनीक के संबंध में नियामकीय परिदृश्य तब विकसित ही हो रहा था।

मेटा सार्वजनिक और मशहूर हस्तियों को इन-ऐप अधिसूचना भेजेगी तथा उन्हें इस बात की जानकारी देगी कि उन्हें इस प्रयोग के लिए नामांकित किया गया है और उनके पास इससे बाहर निकलने का विकल्प है।

First Published - October 21, 2024 | 9:40 PM IST

संबंधित पोस्ट