फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी – मेटा घोटालों से निपटने के लिए चेहरे की पहचान करने वाली तकनीक का इस्तेमाल करेगी। कंपनी यह सुविधा सेलेब-बैट विज्ञापनों (मशहूर हस्तियों के नाम से छद्म विज्ञापन) में हो रही वृद्धि के मद्देनजर शुरू कर रही है और इससे तेजी से अकाउंट रिकवरी करने में मदद मिलेगी। इसकी शुरुआत वैश्विक स्तर पर की जा रही है।
हाल के दिनों में सेलेब-बैट घोटालों (जिसमें साइबर अपराधी मशहूर हस्तियों के नकली प्रोफाइल बनाते हैं और उनकी प्रतिष्ठा का उपयोग करके लोगों धोखा-धड़ी करते हैं) का लगातार इस्तेमाल लोगों को विज्ञापनों से जुड़ने के लिए लुभाने के वास्ते किया जा रहा है जो उन्हें घोटाले वाली वेबसाइटों पर ले जाते हैं जहां उनसे व्यक्तिगत जानकारी साझा करने या पैसे भेजने के लिए कहा जाता है।
मेटा घोटालों से प्रभावित हस्तियों के लिए चेहरे की पहचान तकनीक शुरू कर रही है और आने वाले सप्ताहों में इसे धीरे-धीरे दूसरों के लिए भी शुरू किया जाएगा।
मेटा ने साल 2021 में चेहरे की पहचान वाली तकनीक का इस्तेमाल बंद कर दिया था, जिसमें तब फोटो टैगिंग की भी अनुमति दी गई थी क्योंकि चेहरे की पहचान वाली तकनीक के संबंध में नियामकीय परिदृश्य तब विकसित ही हो रहा था।
मेटा सार्वजनिक और मशहूर हस्तियों को इन-ऐप अधिसूचना भेजेगी तथा उन्हें इस बात की जानकारी देगी कि उन्हें इस प्रयोग के लिए नामांकित किया गया है और उनके पास इससे बाहर निकलने का विकल्प है।