बुनियादी ढांचा क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2023 में समाप्त तिमाही में 10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,987 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,621 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 23 में 4 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड ऑर्डर बुक के साथ कंपनी का राजस्व 10 फीसदी उछलकर 58,335 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
लाभ की रफ्तार को अन्य आय में सालाना आधार पर 43.7 फीसदी की बढ़ोतरी से सहारा मिला, जो मार्च तिमाही में 741 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का एबिटा 7.3 फीसदी बढ़कर 9,095 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 8,474 करोड़ रुपये रहा था। चौथी तिमाही के आंकड़े हालांकि उम्मीद से मामूली कमजोर रहे।
ब्लूमबर्ग ने मार्च तिमाही में 58,907 करोड़ रुपये का राजस्व और 4,032 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ का अनुमान जताया था। एलऐंडटी ने वित्त वर्ष 2022-23 की समाप्ति 4 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड ऑर्डर बुक के साथ की।
भारत सरकार और विदेश में ऑर्डर में तेजी आने के साथ कंपनी को वित्त वर्ष 23 में समूह के स्तर पर कुल 2.3 लाख करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले और कंपनी ने सालाना आधार पर 19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की। कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी व प्रबंध निदेशक एस एन सुबमण्यम ने कहा, पहली बार हमारे समूह का ऑर्डर 2 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया और हमारा ऑर्डर बुक अब 4 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर है।
हमारे समूह का राजस्व साल में 17 फीसदी बढ़कर 1.83 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले पांच साल की सबसे बड़ी कामयाबी है, जिसकी वजह परियोजना व विनिर्माण पोर्टफोलियो के मजबूत क्रियान्वयन के अलावा आईटीऐंडटीएस कारोबार में अच्छी खासी बढ़ोतरी रही। सुब्रमण्यन ने कहा, एलटीआई व माइंडट्री के कामयाब विलय के साथ उसने 4 अरब डॉलर की इकाई बनाई, जिसमें टियर-1 आईटी सेवा संस्थानों की बढ़ी मांग को पूरा करने की क्षमता है और अभी भी इसके पास तेजी से नेक्स्ट टियर कंपनी बनने की क्षमता है।
उन्होंने कहा, म्युचुअल फंड कारोबार की बिक्री व होलसेल लोन परिसंपत्ति पोर्टफोलियो का चरणबद्ध तरीके से खड़ा होने कारण हमारा वित्तीय सेवा कारोबार अब तेज गति से अपनी रणनीति को आगे बढ़ाएगा।
वित्त वर्ष 23 में कंपनी का एकीकृत राजस्व 1,83,341 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है। इसमें अंतरराष्ट्रीय राजस्व का योगदान 38 फीसदी यानी 68,787 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का एकीकृत कर पश्चात लाभ 21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 10,471 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी के सीएफओ आर शंकर रमन ने कहा कि इस वित्त वर्ष में ऑर्डर में 10 से 12 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है और वित्त वर्ष 23 में नए ऑर्डर का आधार हिस्सा बुनियादी ढांचा क्षेत्र से मिला। कंपनी गैर-प्रमुख परियोजनाओं मसलन नाभा पावर और हैदराबाद मेट्रो प्रोजेक्ट बेचने की प्रक्रिया में है। एलऐंडटी ने 24 रुपये प्रति शेयर के लाभांश का ऐलान किया है। कंपनी का शेयर आज 2,367 रुपये पर स्थिर बंद हुआ।