facebookmetapixel
सरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीद

JSW Energy का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण, 1.47 अरब डॉलर में खरीदेगी O2 Power प्लेटफॉर्म

कंपनी ने कहा, इस प्लेटफॉर्म के मूल्यांकन करीब 12,468 करोड़ रुपये पर यह लेनदेन हो रहा है, जहां 2.25 गीगावॉट की क्षघमता जून 2025 तक चालू हो जाएगी।

Last Updated- December 27, 2024 | 10:20 PM IST
JSW Energy

सज्जन जिंदल प्रवर्तित जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उसने ओ 2 पावर के ग्रीन एनर्जी प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण 1.47 अरब डॉलर के एंटरप्राइज वैल्यू पर करने के लिए करार किया है। यह जेएसडब्ल्यू एनर्जी का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने कहा, पूर्ण स्वामित्व वाली हमारी सहायक जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी इस प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण ईक्यूटी इन्फ्रा और टेमासेक के साथ संयुक्त रूप से करेगी। कंपनी ने कहा, इस प्लेटफॉर्म के मूल्यांकन करीब 12,468 करोड़ रुपये पर यह लेनदेन हो रहा है, जहां 2.25 गीगावॉट की क्षघमता जून 2025 तक चालू हो जाएगी।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी के प्रेजेंटेशन के मुताबिक, वहां अगले कुछ वर्षों में प्लेटफॉर्म की क्षमता 4.6 गीगावॉट करने के लिए13-14,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च होगा।

ओ 2 पावर अक्षय ऊर्जा प्लेटफॉर्म है और जून 2025 तक वहां 2,259 मेगावॉट क्षमता चालू हो जाएगी जबकि 1,463 मेगावॉट निर्माणाधीन है और 974 मेगावॉट क्षमता भी तैयार होना है।

First Published - December 27, 2024 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट