Jio Tariff Hikes: देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। ये नए टैरिफ प्लान्स 3 जुलाई से लागू होंगे। कंपनी का बेस प्लान, जो पहले 155 रुपये का था, अब 189 रुपये का हो जाएगा, जिससे टैरिफ में 22 प्रतिशत की वृद्धि होगी।
रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने बयान में कहा, “नई योजनाओं की शुरुआत उद्योग इनोवेशन को आगे बढ़ाने और 5जी और एआई टेक्नोलॉजी में निवेश के माध्यम से पर्यावरण अनुकूल वृद्धि को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है।”
सबसे सस्ता रिचार्ज अब 19 रुपये का
कंपनी ने लगभग सभी मोबाईल रिचार्ज प्लान की दरें बढ़ा दी हैं। सबसे कम रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 19 रुपये की जा रही है। यह एक जीबी डाटा ‘ऐड-ऑन-पैक’ पैक है, जिसकी कीमत 15 रुपये से लगभग 27 प्रतिशत अधिक है।
यह भी पढ़ें: स्पेक्ट्रम खरीद से वोडाफोन आइडिया की 4G सेवाओं को मिलेगी ताकत
प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ाई
Reliance Jio ने अपने 19 प्लान्स की कीमतों में इजाफाया किया है, जिसमें 17 प्रीपेड और 2 पोस्टपेड प्लान्स शामिल हैं। यह पहली बार है जब जियो ने एयरटेल (Airtel) से पहले टैरिफ में बढ़ोतरी की है।

बढ़ी हुई कीमतें और डेटा बेनिफिट्स
जियो के बेस प्लान की कीमत अब 189 रुपये हो गई है, जबकि प्लान की वैलिडिटी 28 दिन ही रहेगी। दूसरा प्लान, जिसकी कीमत पहले 209 रुपये थी, अब 249 रुपये का हो गया है। इन प्लान्स के डेटा बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करने वाला 239 रुपये का प्लान अब 299 रुपये का हो गया है, जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
Reliance Jio introduces new unlimited 5G plans to be available from 3rd July pic.twitter.com/TsDMAG682r
— ANI (@ANI) June 27, 2024
अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए नए नियम
रिलायंस जियो ने अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान्स में भी बदलाव किए हैं। अब से अनलिमिटेड 5G डेटा उन्हीं प्लान्स में मिलेगा, जिनमें प्रतिदिन 2GB डेटा दिया जाता है। ये नए प्लान्स 3 जुलाई से शुरू होंगे।
यह भी पढ़ें: 4G और 5G उपकरणों के लिए सैमसंग के साथ हो रही है बातचीत: Vi
नई सर्विसेज: JioSafe और JioTranslate
रिलायंस जियो ने दो नई सर्विसेज, JioSafe और JioTranslate भी लॉन्च की हैं। JioSafe एक सिक्योर कम्युनिकेशन ऐप है, जो कॉलिंग, मैसेजिंग, फाइल ट्रांसफर और अन्य फीचर्स प्रदान करता है। इस ऐप का सब्सक्रिप्शन 199 रुपये प्रति महीना है।
JioTranslate एक बहुभाषीय कम्युनिकेशन ऐप है, जो वॉइस कॉल ट्रांसलेट, वॉइस मैसेज, टेक्स्ट और इमेज ट्रांसलेशन जैसी सुविधाएं देता है। इस ऐप का सब्सक्रिप्शन 99 रुपये प्रति महीना है। दोनों ऐप्स का संयुक्त सब्सक्रिप्शन 298 रुपये प्रति महीना है।