facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

Jio Tariff Hikes: जियो यूजर्स को बड़ा झटका! महंगे हुए सभी प्लान्स, अगले महीने से कीमतें लागू

Reliance Jio ने अपने 19 प्लान्स की कीमतों में इजाफाया किया है, जिसमें 17 प्रीपेड और 2 पोस्टपेड प्लान्स शामिल हैं। यह पहली बार है जब जियो ने एयरटेल से पहले टैरिफ में बढ़ोतरी की

Last Updated- June 28, 2024 | 8:02 AM IST
Reliance Jio
Reliance Jio

Jio Tariff Hikes: देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। ये नए टैरिफ प्लान्स 3 जुलाई से लागू होंगे। कंपनी का बेस प्लान, जो पहले 155 रुपये का था, अब 189 रुपये का हो जाएगा, जिससे टैरिफ में 22 प्रतिशत की वृद्धि होगी।

रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने बयान में कहा, “नई योजनाओं की शुरुआत उद्योग इनोवेशन को आगे बढ़ाने और 5जी और एआई टेक्नोलॉजी में निवेश के माध्यम से पर्यावरण अनुकूल वृद्धि को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है।”

सबसे सस्ता रिचार्ज अब 19 रुपये का

कंपनी ने लगभग सभी मोबाईल रिचार्ज प्लान की दरें बढ़ा दी हैं। सबसे कम रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 19 रुपये की जा रही है। यह एक जीबी डाटा ‘ऐड-ऑन-पैक’ पैक है, जिसकी कीमत 15 रुपये से लगभग 27 प्रतिशत अधिक है।

यह भी पढ़ें: स्पेक्ट्रम खरीद से वोडाफोन आइडिया की 4G सेवाओं को मिलेगी ताकत

प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ाई
Reliance Jio ने अपने 19 प्लान्स की कीमतों में इजाफाया किया है, जिसमें 17 प्रीपेड और 2 पोस्टपेड प्लान्स शामिल हैं। यह पहली बार है जब जियो ने एयरटेल (Airtel) से पहले टैरिफ में बढ़ोतरी की है।

Jio
Jio New Tariff Plan

बढ़ी हुई कीमतें और डेटा बेनिफिट्स
जियो के बेस प्लान की कीमत अब 189 रुपये हो गई है, जबकि प्लान की वैलिडिटी 28 दिन ही रहेगी। दूसरा प्लान, जिसकी कीमत पहले 209 रुपये थी, अब 249 रुपये का हो गया है। इन प्लान्स के डेटा बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करने वाला 239 रुपये का प्लान अब 299 रुपये का हो गया है, जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए नए नियम
रिलायंस जियो ने अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान्स में भी बदलाव किए हैं। अब से अनलिमिटेड 5G डेटा उन्हीं प्लान्स में मिलेगा, जिनमें प्रतिदिन 2GB डेटा दिया जाता है। ये नए प्लान्स 3 जुलाई से शुरू होंगे।

यह भी पढ़ें: 4G और 5G उपकरणों के लिए सैमसंग के साथ हो रही है बातचीत: Vi

नई सर्विसेज: JioSafe और JioTranslate

रिलायंस जियो ने दो नई सर्विसेज, JioSafe और JioTranslate भी लॉन्च की हैं। JioSafe एक सिक्योर कम्युनिकेशन ऐप है, जो कॉलिंग, मैसेजिंग, फाइल ट्रांसफर और अन्य फीचर्स प्रदान करता है। इस ऐप का सब्सक्रिप्शन 199 रुपये प्रति महीना है।

JioTranslate एक बहुभाषीय कम्युनिकेशन ऐप है, जो वॉइस कॉल ट्रांसलेट, वॉइस मैसेज, टेक्स्ट और इमेज ट्रांसलेशन जैसी सुविधाएं देता है। इस ऐप का सब्सक्रिप्शन 99 रुपये प्रति महीना है। दोनों ऐप्स का संयुक्त सब्सक्रिप्शन 298 रुपये प्रति महीना है।

 

First Published - June 28, 2024 | 8:02 AM IST

संबंधित पोस्ट