facebookmetapixel
Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 58 अंक टूटा; निफ्टी 25600 के नीचे₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाहछत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: साय

आईटीसी इन्फोटेक करेगी ब्लेजेक्लान का अधिग्रहण, 485 करोड़ रुपये की डील

आईटीसी इन्फोटेक ने कहा कि यह कदम कंपनी की मूल्य संवर्धन निवेश को आगे बढ़ाने की रणनीति के अनुरूप है

Last Updated- April 18, 2024 | 10:58 PM IST
Global Tech Markets: Top Talent Locations 2025
Representative Image

आईटीसी इन्फोटेक ने पुणे की ब्लेजेक्लान टेक्नोलॉजिज प्राइवेट लिमिटेड की 100 प्रतिशत शेयर पूंजी का अधिग्रहण करने के लिए शेयर खरीद समझौता किया है।
आईटीसी ने विनियामकीय सूचना में कहा है कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी आईटीसी इन्फोटेक इंडिया लिमिटेड कुल 485 करोड़ रुपये तक की राशि में अधिग्रहण कर रही है। इसमें आकस्मिक रकम भी शामिल है, जो निर्धारित लक्ष्यों की उपलब्धि पर निर्भर करेगी।

उम्मीद है कि इस अधिग्रहण से भविष्य की वृद्धि में तेजी लाने के लिए साझेदार तंत्र पर ध्यान देने के साथ-साथ मल्टी-क्लाउड और हाइब्रिड क्लाउड वातावरण में अपने ग्राहकों को सेवा देने के मामले में आईटीसी इन्फोटेक की क्षमताओं में इजाफा होगा।

यह कदम अगले पांच वर्षों में आईटीसी इन्फोटेक को एक अरब डॉलर की कंपनी बनाने के आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी के दृष्टिकोण के अनुरूप है। वित्त वर्ष 23 में आईटीसी इन्फोटेक का राजस्व 3,321 करोड़ रुपये और एबिटा 579 करोड़ रुपये रहा था। यह अधिग्रहण छह से आठ सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है, जो सामान्य शर्तों के पूरा होने पर निर्भर करेगा।

ब्लेजेक्लान बोर्न-इन-द-क्लाउड परामर्श कंपनी है, जो एडब्ल्यूएस, एज्यूर और जीसीपी पर क्लाउड सेवाएं प्रदान करती है और क्लाउड माइग्रेशन, डिजिटल सेवाओं, डिजिटल क्लाउड परामर्श तथा डेटा एनालिटिक्स और अंतर्दृष्टि में विशेषज्ञता के साथ वैश्विक स्तर पर ग्राहकों को क्लाउड परिवर्तन समाधान प्रदान करती है।

आईटीसी इन्फोटेक ने कहा कि यह कदम कंपनी की मूल्य संवर्धन निवेश को आगे बढ़ाने की रणनीति के अनुरूप है और साझेदारी को मजबूत करते हुए क्षमता-आधारित समाधानों को तेज करने पर केंद्रित है, जो आईटीसी इन्फोटेक के लिए विकास के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं।

First Published - April 18, 2024 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट