बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का प्रयास कर रही चीनी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी श्याओमी 15,000 रुपये से कम दाम के 5जी फोन लांच करने जा रही है।
काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार 2021 में 4जी फोन बेचने में कंपनी 24 फीसदी हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर थी लेकिन 5जी में कंपनी की बाजार में हिस्सेदारी घटकर 13 फीसदी हो गई है। अब कंपनी वन प्लस, सैमसंग और वीवो के बाद चौथे स्थान पर आ गई है। जून के अंत तक भारत में 5 करोड़ से अधिक 5G स्मार्टफोन भेजे गए थे। हालांकि कम हिस्सेदारी के बावजूद चीनी मोबाइल निर्माता बाजार में मजबूती के साथ बनी हुई है।
कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि वे किफायती दाम पर श्याओमी 12 प्रो, रेडमी नोट 11 प्रो और रेडमी नोट 10 टी जैसे स्मार्टफोन पहले ही बाजार में लांच कर चुके हैं। वे आगे भी इसमें बने रहेंगे। कंपनी 15,000 रुपये से कम मूल्य के फोन भी लेकर आ रही है। और हर संभावित मूल्य पर 5जी फोन लाने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि कंपनी अब तक 20 से अधिक 5जी फोन लांच कर चुकी है। “हम आगे भी ऐसे उत्पाद की पेशकश करते रहेंगे जो लोगों की आवश्यकताओं के अनुरूप हों। 2020 में 5जी फोन का औसत बिक्री मूल्य 20,000 रुपये से ऊपर था, लेकिन 2022 इसमें काफी कमी आ गई है। हम दो साल से अधिक समय से कई दूरसंचार कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और उनके साथ मिलकर हमने अपने कई मॉडल का परीक्षण भी किया है।”
इंडस्ट्री विश्लेषक भी इसमें बढ़ोतरी का अनुमान लगा रहे हैं। साइबर मीडिया रिसर्च ने कहा कि बीते जून की तिमाही में हर तीन स्मार्टफोन में से एक 5G-सक्षम स्मार्टफोन पाया गया। 5G स्मार्टफोन शिपमेंट में क्रमिक रूप से 7 फीसदी और साल दर साल 163 फीसदी की वृद्धि हुई है।
साइबर मीडिया रिसर्च की इंटेलिजेंस विभाग की विश्लेषक मेनका कुमारी का कहना है कि 5जी नीलामी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारत में 5जी फोन की बिक्री में वृद्धि होगी। इस वित्तीय वर्ष की दूसरी छमाही में सभी स्मार्टफोन कंपनियां आकर्षक ऑफर और छूट की पेशकश से ग्राहकों को अपनी तरफ खीचेंगी।
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, घरेलू स्मार्टफोन बाजार में सालाना आधार पर 9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन जून तिमाही में क्रमिक रूप से 5 फीसदी की गिरावट भी आई है। हालांकि अब दोबारा मांग बढ़ रही है। इसमें कहा गया है कि 5जी सेवाओं की योजना बनाई गई है और त्योहारों के कारण अगले दो तिमाही में इसमें बढ़त की संभावना दिख रही है।