facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

WhatsApp ने भारत में 97 लाख अकाउंट को किया बैन, कंपनी बोली- यूजर जिम्मेदारी से करें प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल

WhatsApp ने यूजर्स से अपील की है कि वे प्लेटफॉर्म का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें। इसके लिए उसने कुछ आसान टिप्स भी शेयर किए गए हैं।

Last Updated- April 01, 2025 | 4:31 PM IST
Whatsapp
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pixabay

WhatsApp Account Ban: मेटा के स्वामित्व वाली मशहूर मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने मंगलवार को बताया कि उसने फरवरी 2025 में भारत में 97 लाख से अधिक अकाउंट्स को बैन कर दिया है। यह कार्रवाई WhatsApp के नियमों और शर्तों का उल्लंघन करने के चलते की गई। खास बात यह है कि इनमें से 14 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को यूजर्स की शिकायत से पहले ही बैन कर दिया गया था। यह जानकारी WhatsApp ने अपनी मासिक सुरक्षा रिपोर्ट में दी है, जो हर महीने जारी की जाती है। इस रिपोर्ट में यूजर्स को सुरक्षित रखने और प्लेटफॉर्म का सही इस्तेमाल करने के लिए कई सुझाव भी दिए गए हैं।

WhatsApp ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “फरवरी 2025 के लिए, भारत में 97 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन किया गया है। इनमें से 14 लाख से अधिक अकाउंट्स पर किसी भी यूजर की शिकायत से पहले ही रोक लगा दी गई थी।” कंपनी ने यह भी बताया कि वह यूजर्स की सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रही है। इसके लिए WhatsApp ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और नई तकनीकों का इस्तेमाल किया है। साथ ही डेटा साइंटिस्ट्स और विशेषज्ञों की टीम भी इस काम में जुटी हुई है।

‘जिम्मेदारी से करें WhatsApp का इस्तेमाल’

WhatsApp ने यूजर्स से अपील की है कि वे प्लेटफॉर्म का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें। इसके लिए कुछ आसान टिप्स भी शेयर किए गए हैं, जैसे दूसरों की निजता का सम्मान करना, बार-बार मैसेज (स्पैम) न भेजना और ब्रॉडकास्ट लिस्ट का सही तरीके से उपयोग करना।

साथ ही कंपनी का कहना है कि वह भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्रवाइयां जारी रखेगी ताकि प्लेटफॉर्म पर गलत व्यवहार को रोका जा सके। WhatsApp ने कहा कि वह प्रयास के साथ भारत में अपने करोड़ों यूजर्स की सुरक्षा को लेकर गंभीर है।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि WhatsApp यूजर्स को सुरक्षित अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया, “IT नियम 2021 के तहत, हमारी नई रिपोर्ट में यूजर्स से मिली शिकायतों, हमारे द्वारा की गई कार्रवाइयों और गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई है। इसमें वे अकाउंट्स भी शामिल हैं, जिन्हें शिकायत से पहले ही बैन किया गया।”

First Published - April 1, 2025 | 4:31 PM IST

संबंधित पोस्ट