facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

WhatsApp ने भारत में 97 लाख अकाउंट को किया बैन, कंपनी बोली- यूजर जिम्मेदारी से करें प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल

WhatsApp ने यूजर्स से अपील की है कि वे प्लेटफॉर्म का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें। इसके लिए उसने कुछ आसान टिप्स भी शेयर किए गए हैं।

Last Updated- April 01, 2025 | 4:31 PM IST
Whatsapp
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pixabay

WhatsApp Account Ban: मेटा के स्वामित्व वाली मशहूर मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने मंगलवार को बताया कि उसने फरवरी 2025 में भारत में 97 लाख से अधिक अकाउंट्स को बैन कर दिया है। यह कार्रवाई WhatsApp के नियमों और शर्तों का उल्लंघन करने के चलते की गई। खास बात यह है कि इनमें से 14 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को यूजर्स की शिकायत से पहले ही बैन कर दिया गया था। यह जानकारी WhatsApp ने अपनी मासिक सुरक्षा रिपोर्ट में दी है, जो हर महीने जारी की जाती है। इस रिपोर्ट में यूजर्स को सुरक्षित रखने और प्लेटफॉर्म का सही इस्तेमाल करने के लिए कई सुझाव भी दिए गए हैं।

WhatsApp ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “फरवरी 2025 के लिए, भारत में 97 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन किया गया है। इनमें से 14 लाख से अधिक अकाउंट्स पर किसी भी यूजर की शिकायत से पहले ही रोक लगा दी गई थी।” कंपनी ने यह भी बताया कि वह यूजर्स की सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रही है। इसके लिए WhatsApp ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और नई तकनीकों का इस्तेमाल किया है। साथ ही डेटा साइंटिस्ट्स और विशेषज्ञों की टीम भी इस काम में जुटी हुई है।

‘जिम्मेदारी से करें WhatsApp का इस्तेमाल’

WhatsApp ने यूजर्स से अपील की है कि वे प्लेटफॉर्म का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें। इसके लिए कुछ आसान टिप्स भी शेयर किए गए हैं, जैसे दूसरों की निजता का सम्मान करना, बार-बार मैसेज (स्पैम) न भेजना और ब्रॉडकास्ट लिस्ट का सही तरीके से उपयोग करना।

साथ ही कंपनी का कहना है कि वह भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्रवाइयां जारी रखेगी ताकि प्लेटफॉर्म पर गलत व्यवहार को रोका जा सके। WhatsApp ने कहा कि वह प्रयास के साथ भारत में अपने करोड़ों यूजर्स की सुरक्षा को लेकर गंभीर है।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि WhatsApp यूजर्स को सुरक्षित अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया, “IT नियम 2021 के तहत, हमारी नई रिपोर्ट में यूजर्स से मिली शिकायतों, हमारे द्वारा की गई कार्रवाइयों और गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई है। इसमें वे अकाउंट्स भी शामिल हैं, जिन्हें शिकायत से पहले ही बैन किया गया।”

First Published - April 1, 2025 | 4:31 PM IST

संबंधित पोस्ट