इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होने की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, इसकी खुमारी भी जोर पकड़ती जा रही है।
इसी खुमारी के बल पर टूर्नामेंट की प्रसारणकर्ता सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (सेट मैक्स) और मेजबान देश दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने भी चांदी काटना शुरू कर दिया है। सोनी को विज्ञापन समय की बिक्री और दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड को टिकट बिक्री से शानदार कमाई हो रही है।
सोनी ने आईपीएल के 56 मैचों के लिए ऑन एयर विज्ञापन समय का तकरीबन 80 फीसदी हिस्सा बेच दिया है। मीडिया एजेंसियों की मानें, तो इस टूर्नामेंट से प्रसारण और विज्ञापन समय की बिक्री के जरिये ही सेट मैक्स को 350 से 400 करोड़ रुपये तक की कमाई हो जाएगी।
सेट मैक्स, सोनी टीवी, सोनी पिक्स जैसे चैनलों का संचालन करने वाली कंपनी मल्टी स्क्रीन मीडिया के अध्यक्ष रोहित गुप्ता ने बिानेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘विज्ञापनकर्ताओं ने जिस तरह से हमें हाथोंहाथ लिया है, उससे हम बहुत खुश हैं।
हमारे पास ऑन एयर विज्ञापन का जो समय है, उसमें से तकरीबन 75-80 फीसदी हम बेच चुके हैं। इसकी बिक्री हम इस हफ्ते के अंत में बंद कर देंगे। बेचे हुए एयरटाइम की बिक्री हम आईपीएल शुरू होने के बाद करेंगे और उसकी कीमत भी ज्यादा रखी जाएगी।’
लेकिन गुप्ता ने इस बात से इनकार किया कि आईपीएल के दौरान विज्ञापन के लिए समय बढ़ा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘यह गलत खबर है। आईपीएल नॉन स्टॉप और एक्शन से भरपूर टूर्नामेंट है। विज्ञापनदाताओं को बेचने के लिए अतिरिक्त समय की गुंजाइश नहीं है।’
टिकट बिक्री सुपर हिट
आईपीएल को दक्षिण अफ्रीका भेजने पर उसके लिए दीवानगी कम होने के जो कयास लगाए जा रहे थे, उन्हें टिकट बिक्री ने बिल्कुल उलट दिया। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने इन मैचों के लिए अब तक तकरीबन 70 फीसदी टिकट बेच दिए हैं।
टूर्नामेंट के सभी मैच केप टाउन, जोहानिसबर्ग, डरबन, प्रिटोरिया, ईस्ट लंदन, पोर्ट एलिजाबेथ, ब्लोमफॉन्टेन और किंबर्ली में होंगे। स्टेडियम टिकट की बिक्री से 40-45 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है। हालांकि पिछले साल भारत में हुए टूर्नामेंट के मुकाबले यह रकम 55 से 60 फीसदी कम होगी।
आईपीएल में एक सूत्र के मुताबिक टिकट बिक्री से होने वाली कमाई आठों फ्रैंचाइजी टीमों के बीच बांट दी जाएगी। लेकिन आठों क्रिकेट स्टेडियमों की बुकिंग के लिए भी आईपीएल एकमुश्त रकम अदा करेगा। सीएसए के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक बचे हुए टिकट दो हफ्तों में बिक जाने की उम्मीद है।
आईपीएल आयुक्त ललित मोदी पहले ही कह चुके हैं कि स्टेडियम टिकट सस्ते रखे जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन मैचों का लुत्फ उठा सकें। टूर्नामेंट के ज्यादातर टिकट एक खास वेबसाइट के जरिये खरीदे गए हैं। टूर्नामेंट के उद्धाटन समारोह और पहले दोनों मैचों के लिए सभी टिकट बिक गए हैं। पहले दो मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु तथा मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग के बीच होंगे।
हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स की प्रमोटर कंपनी डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग के प्रबंध निदेशक पी के अय्यर ने बताया, ‘हमें बताया गया है कि टिकट की बिक्री से होने वाली कमाई आठों फ्रैंचाइजी के बीच बांट दी जाएगी। यह वाकई बहुत अच्छी बात है।’
क्रिकेट की पिच से निकल रहे नोट
सेट मैक्स ने ऑन एयर विज्ञापनों के लिए 80 फीसदी समय बेचा
चैनल को विज्ञापनों से 350 से 400 करोड़ रुपये की कमाई का अनुमान
बचे हुए एयरटाइम को बेचा जाएगा आईपीएल शुरू होने के बाद
उस एयरटाइम को बढ़ी हुई दरों पर बेचेगा चैनल
आईपीएल से क्रिकेट साउथ अफ्रीका की भी हुई बल्ले-बल्ले
8 मैदानों में होने वाले मुकाबलों के अब तक बिक चुके हैं 70 फीसदी टिकट
टिकटों के जरिये 40 से 45 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद
पिछले साल टिकटों के जरिये हुई थी 55 से 60 करोड़ रुपये की आमदनी
टिकटों से हुई आमदनी को बांट दिया जाएगा टीम मालिकों के बीच
दर्शकों को लुभाने के लिए टिकट हैं सस्ते, कीमत 125 रुपये से लेकर 375 रुपये तक
