facebookmetapixel
एल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगाबिहार को चुनावी तोहफा: ₹7,600 करोड़ की रेल-हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी, 5 जिलों को मिलेगा फायदाचीन ने आश्वासन दिया, फिर भी भारत को खनिज और मैग्नेट की सप्लाई नहीं मिलीफंडामेंटम पार्टनरशिप ने ग्रोथ स्टेज फंडों को पीछे छोड़ा, AI और डीप-टेक में निवेश बढ़ाएगा

TCS की बेंच पॉलिसी शोषणकारी- IT कर्मचारी यूनियन, लेबर मिनिस्ट्री को भेजा लेटर

भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विस प्रोवाइडर TCS की बेंच पॉलिसी पिछले महीने लागू हुई थी। पॉलिसी के मुताबिक, कर्मचारी अधिकतम 35 दिनों तक बेंच पर रह सकते हैं।

Last Updated- July 17, 2025 | 10:03 AM IST
TCS
NITES ने श्रम और रोजगार मंत्रालय को एक लेटर भेजा है। (फाइल फोटो)

नैसेंट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉइज सीनेट (NITES) ने श्रम और रोजगार मंत्रालय को एक लेटर भेजा है। इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की ओर से हाल ही में लागू की गई बेंच पॉलिसी के अंतर्गत कथित रूप से चिंताजनक और शोषणकारी प्रे​क्टिसेस को हाइलाइट किया गया है। भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विस प्रोवाइडर की बेंच पॉलिसी पिछले महीने लागू हुई थी। पॉलिसी के मुताबिक, कर्मचारी अधिकतम 35 दिनों तक बेंच पर रह सकते हैं। इसका मतलब कि बिना किसी प्रोजेक्ट अलोकेशन के बाद उन्हें करियर में ​डीग्रोथ या यहां तक कि बर्खास्तगी का रिस्क झेलना पड़ सकता है।

कर्मचारियों पर बढ़ेगा दबाव

NITES के प्रेसिडेंट हरप्रीत सिंह सलूजा ने लेटर में लिखा, “फौरी तौर पर यह एक रिसोर्स ऑप्टिमाइजेशन और इंगेजमेंट स्ट्रैटेजी है, लेकिन इसे गहराई और मानवीय नजरिए से देखने से मालूम चलता है कि ऐसे कर्मचारी जो प्रोजेक्ट के बीच में हैं, उन पर डर, दबाव और मनोवैज्ञानिक बोझ को संस्थागत करना है। ये नॉन-परफॉर्मिंग कर्मचारी नहीं हैं, बल्कि कुशल पेशेवर हैं जो अस्थायी रूप से बिना आवंटन के होते हैं। आमतौर पर यह बिजनेस की प्राथमिकताओं, कस्टमर प्रोजेक्ट्स में बदलाव या आंतरिक अक्षमताओं में बदलाव के चलते है, जोकि कर्मचारियों के नियंत्रण से बाहर हैं। ऐसे में सपोर्ट की बजाय उन्हें संदेह, ज़बरदस्ती और धमकियों का सामना करना पड़ता है।” 30 जून तक TCS में करीब 613,000 लोगों का वर्किंग फोर्स है।

NITES ने आगे कहा कि TCS की बेंच पॉलिसी लगातार निगरानी और नियंत्रण का इकोसिस्टम तैयार करती है, जो कर्मचरियों को लाय​​लिलिटी की तरह देखती है। उनका कहना हैकि कर्मचारियों से ​​​​​बिनाकिसी फ्लै​​​​क्सिबिलिटी के चौबीसो घंटे रहने की उम्मीद की जाती है। यहां तक कि थोड़े समय भी अगर वह नहीं होता है तो धमकी, चेतावनी या एचआर जांच का सामना करना होता है।

यह भी पढ़ें: Relais & Châteaux के पोर्टफोलियो में Sarvato शामिल, भारत से जुड़ा नया लग्जरी रेस्तरां

TCS में मिनिमम 225 दिन प्रोजेक्ट में होना जरूरी

TCS का कहना है कि कर्मचारियों को साल में कम से कम 225 दिनों के लिए प्रोजेक्ट में होना चाहिए। ऐसा न करने पर प्रबंधन की ओर से कार्रवाई की जाएगी। सलूजा ने कहा, “अगर उन्हें आवंटन नहीं मिलता है, तो बोझ फिर से उन पर डाला जाता है न कि संगठन पर। आंतरिक सिस्टम की विफलता के लिए कोई जवाबदेही नहीं है, केवल कर्मचारियों के लिए सजा है।”

TCS के सीईओ के. कृतिवासन ने पिछले सप्ताह कंपनी की पॉलिसी का बचाव करते हुए कहा था कि कर्मचारियों से अपने करियर की जिम्मेदारी लेने की उम्मीद की जाती है। “जबकि HR प्रोजेक्ट प्लेसमेंट को सपोर्ट करता है। हम सहयोगियों से मौजूदा कार्यों को पूरा करने के बाद सक्रिय रूप से नए असाइनमेंट की तलाश करने की भी अपेक्षा करते हैं। आप जो अब देख रहे हैं वह उस चीज का एक अधिक स्ट्रक्चर्ड वर्जन है जो लंबे समय से चला आ रहा है। हमारा लक्ष्य बेंच टाइम को कम करना है।

First Published - July 17, 2025 | 10:03 AM IST

संबंधित पोस्ट