facebookmetapixel
सोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचाUpcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरीसत्य नडेला की कमाई बढ़कर हुई ₹800 करोड़, 90% हिस्सा सिर्फ शेयरों सेट्रंप ने दी दीपावली की बधाई, मोदी बोले – आपके कॉल के लिए धन्यवाद, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

Relais & Châteaux के पोर्टफोलियो में Sarvato शामिल, भारत से जुड़ा नया लग्जरी रेस्तरां

Relais & Châteaux ने जयपुर के सर्वतो को भारत से अपने आठवें सदस्य के रूप में चुना, जो स्थानीय अनुभव और धीमी पाक कला के लिए जाना जाता है।

Last Updated- July 17, 2025 | 9:31 AM IST
Representative Image

फ्रांस की लग्जरी होटल एसोसिएशन Relais & Châteaux ने जयपुर के सिटी प्लेस स्थित 52 सीटों वाले सर्वतो रेस्तरां को भारत में अपने सबसे नए सदस्य के रूप में शामिल किया है। यह एसोसिएशन निजी मालिकाना हक वाली बुटीक संपत्तियों (रेस्तरां और होटल) का समूह है, जिन्हें अक्सर रेस्तरां की मिशेलिन स्टार गाइड के बराबर माना जाता है। फिलहाल इस एसोसिएशन में देश के सात अन्य होटल-रेस्तरां हैं।

रिले ऐंड शैतो के अध्यक्ष लॉरे गार्दिनीए ने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ विशेष बातचीत में कहा, ‘हम काफी सोच-विचार कर चुनते हैं। हमारे मानक ऊंचे हैं। हम चाहते हैं कि हमारे सदस्य उनका पालन करें। मेरा मानना है कि कागज की मोटाई और स्विच का स्थान जैसे चीजें किसी ग्राहक में भावना पैदा करती हैं और गुणवत्ता बढ़ाती हैं।’ सर्वतो धीमे-धीमे खाना पकाने में उस्ताद है और हर साल केवल सितंबर से अप्रैल तक ही खुला रहता है।

यह भी पढ़ें: गोदरेज कंज्यूमर का नया फोकस: डिओडरेंट, डिटर्जेंट और पेट फूड में तेजी से विस्तार

इस अल्ट्रा लग्जरी बुटीक रेस्तरां को एक साल के व्यापक सर्वेक्षण के बाद शामिल किया गया है। भारत में यह सर्वेक्षण 70 साल से भी ज्यादा पुरानी इस एसोसिएशन में संभावित विस्तार की जानकारी के लिए किया गया था। एसोसिएशन में दुनिया भर के 600 से अधिक होटल-रेस्तरां शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘लग्जरी का संबंध मेहमानों को स्पेगेटी बोलोग्नीस और हैमबर्गर जैसे वैश्विक व्यंजन परोसने से नहीं है, बल्कि प्रामाणिक और उस स्थानीय अनुभव के जरिये भावना पैदा करने में सक्षम होने से है, जहां वे ठहरे हुए हों।’

दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए गार्दिनीए ने कहा कि यह नेटवर्क उन संभावित होटल-रेस्तरां की पहचान कर रहा है, जिन्हें उसके भारतीय पोर्टफोलियो में जोड़ा जा सकता है।

First Published - July 17, 2025 | 9:31 AM IST

संबंधित पोस्ट