facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

गोदरेज कंज्यूमर का नया फोकस: डिओडरेंट, डिटर्जेंट और पेट फूड में तेजी से विस्तार

गोदरेज कंज्यूमर की कार्यकारी अध्यक्ष निसाबा गोदरेज ने बताया कि कंपनी के पास इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मजबूत टोटल एड्रेसेबल मार्केट (टीएएम) रणनीति है।

Last Updated- July 17, 2025 | 9:13 AM IST
Nisaba Godrej
Representative Image

गोदरेज कंज्यूमर की कार्यकारी अध्यक्ष निसाबा गोदरेज ने सालाना रिपोर्ट में शेयरधारकों को बताया है कि कंपनी का 2040 विजन साहसिक है। उन्होंने बताया कि कंपनी के पास इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मजबूत टोटल एड्रेसेबल मार्केट (टीएएम) रणनीति है।

कंपनी ने अधिग्रहण के माध्यम से डिओडरेंट्स के क्षेत्र में प्रवेश, नए ब्रांड के साथ पालतू जानपरों के फूड सेगमेंट में उतरने और लिक्विड डिटर्जेंट के व्यापक क्षेत्र में विस्तार के माध्यम से इस पर पहले ही अमल शुरू कर दिया है।

गोदरेज ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि पिछले साल गोदरेज समूह के पुनर्गठन के बाद सुधीर सीतापति ने उन्हें संदेश भेजा था जिसमें कहा गया था, ‘अब हमें जोरदार सफलता पर ध्यान देना होगा।’ उन्होंने कहा कि यह लाइन उनके जेहन में बस गई। उन्होंने शेयरधारकों से कहा, ‘यह उस भावना को दर्शाती है जिसके साथ हम भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं, साहसपूर्वक, उद्देश्य और महत्त्वाकांक्षा के साथ।’

यह भी पढ़ें: गैर-जरूरी खर्च पर दबाव, IT सेक्टर में सुधार की रफ्तार धीमी: Wipro चेयरमैन

उन्होंने अपने पत्र में स्वीकार किया कि कंपनी जोरदार तरीके से सफल नहीं रही और शेयरधारकों की उम्मीदों से थोड़ी कमतर रही। गोदरेज ने कहा कि अगर कंपनी को बड़ी सफलता हासिल करनी है तो बाजार-स्तर की वृद्धि ही काफी नहीं है।

उन्होंने कहा कि कंपनी को तेजी से आगे बढ़ना होगा और जो चीज काम नहीं कर रही है उसके प्रति ज्यादा ईमानदार होना होगा। साथ ही, उसे आर्थिक हालात पर आसानी से दोष मढ़ने से बचना होगा और लगातार अपने क्रियान्वयन को मजबूत बनाना होगा।

उन्होंने कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2026 में मजबूत प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है और वह अपने भविष्य को महत्त्वाकांक्षी रूप से आकार देना जारी रखेगी।

गोदरेज ने कहा, ‘पिछले वित्त वर्ष में हमने नवाचार और कार्यशील मीडिया निवेश में मजबूत तेजी देखी। गोदरेज एयर जैसे ब्रांड लगातार अच्छी वृद्धि कर रहे हैं। हमारे नए लिक्विड डिटर्जेंट ब्रांड फैब ने अपने पहले ही वर्ष में 150 करोड़ रुपये का कारोबार पार कर लिया। गुडनाइट अगरबत्ती भी एक बड़ी सफलता रही है। गोदरेज निंजा (पेट फूड में हमारा प्रवेश) ऐसी पेशकश है जिसे हमने अपनी समूह कंपनी गोदरेज एग्रोवेट की साझेदारी में रिकॉर्ड समय में पूरा किया।’

First Published - July 17, 2025 | 9:13 AM IST

संबंधित पोस्ट