facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

अच्छे पैकेज वाली नौकरी चाहिए, तो हैदराबाद से आई 20 हजार करोड़ की अच्छी खबर

तेलंगाना सरकार ने एक बयान में कहा कि यह घोषणा दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के दौरान की गई।

Last Updated- January 23, 2025 | 6:07 PM IST
Data Centres

अमेरिकी कंपनी टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स तेलंगाना में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश से 300 मेगावाट की अत्याधुनिक डेटा सेंटर स्थापित करेगी। कंपनी ने इसके लिए तेलंगाना सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

तेलंगाना सरकार ने एक बयान में कहा कि यह घोषणा दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के दौरान की गई। इसमें किफायती ऊर्जा की प्रणालियां, उन्नत शीतलन प्रौद्योगिकियां और मजबूत साइबर सुरक्षा उपाय शामिल किए जाएंगे, जिससे तेलंगाना के डिजिटल परिवेश में नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।

तेलंगाना के उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू ने कहा, “टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स का निवेश हमारे राज्य की निवेशक-अनुकूल नीतियों और वैश्विक प्रौद्योगिकी दिग्गजों को आकर्षित करने की इसकी क्षमता को दर्शाता है। टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स के साथ यह साझेदारी वैश्विक डेटा सेंटर केंद्र के रूप में हैदराबाद की प्रतिष्ठा को और बढ़ाएगी।”

टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स के अध्यक्ष सचित आहूजा ने कहा कि तेलंगाना दूरदर्शी नेतृत्व, मजबूत बुनियादी ढांचे और प्रतिभाशाली कार्यबल का एक आदर्श मिश्रण प्रदान करता है।

वहीं, निवेश और बुनियादी ढांचे में वैश्विक अग्रणी ब्लैकस्टोन ने 4,500 करोड़ रुपये के निवेश से यहां अत्याधुनिक 150 मेगावाट डेटा सेंटर सुविधा की स्थापना के साथ डेटा सेंटर परिवेश में उतरने की घोषणा की है।

सरकार ने बयान में कहा कि इस संबंध में एक एमओयू पर तेलंगाना सरकार और ब्लैकस्टोन ल्यूमिना (ब्लैकस्टोन की डेटा सेंटर इकाई) तथा जेसीके इन्फ्रा के बीच बुधवार को दावोस में डब्ल्यूईएफ बैठक के दौरान हस्ताक्षर किए गए।

Budget: PWC, EY, Deloitte का एनालिसिस, Custom duty पर बजट में हो सकता है बड़ा एलान, कंपनियों के शेयर बनेंगे राकेट?

CRISIL, ICRA, S&P तीनों ने कहा, 5 साल में भारत का ये बिजनेस होगा 31 लाख करोड़ रुपये का

दुनिया की टॉप Audit एजेंसी की रिपोर्ट, इन सेक्टर्स में बरसेगा अब पैसा ही पैसा

 

 

First Published - January 23, 2025 | 6:07 PM IST

संबंधित पोस्ट