एयरटेल अफ्रीका ने बुधवार को कहा कि उसने अपना टावर पोर्टफोलियो (जो एयरटेल तंजानिया का हिस्सा है) 17.5 करोड़ डॉलर यानी 1,279.6 करोड़ रुपये में बेच दिया। यह सौदा समूह के टावर पोर्टफोलियो के रणनीतिक विनिवेश को रेखांकित करता है क्योंकि वह हल्की परिसंपत्ति के मॉडल पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
एयरटेल अफ्रीका, अफ्रीका के 14 देशों में दूरसंचार व मोबाइल टेलीफोनी सर्विस मुहैया कराती है। एक बयान में एयरटेल अफ्रीका ने ऐलान किया, एयरटेल तंजानिया के टावर पोर्टफोलियो की बिक्री एसबीए कम्युनिकेशंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक के मालिकाना हक वाली संयुक्त उद्यम कंपनी को की गई है, जो वैश्विक स्तर पर वायरलेस कम्युनिकेशंस इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्वतंत्र मालिक व परिचालक है। इसकी बहुलांश हिस्सेदारी ब्रिटिश कंपनी पाराडाइम इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के पास है।
एयरटेल तंजानिया के टावर पोर्टफोलियो में करीब 1,400 टावर हैं, जो समूह के वायरलेस टेलीकम्युनिक्षंस इन्फ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क का हिस्सा है। सौदे की शर्तों के तहत समूह की सहायक एयरटेल तंजानिया खरीदार के साथ एक अलग पट्टा करार के तहत इन टावरों पर अपने उपकरणों को बनाए रखेगी और उसका परिचालन करती रहेगी।
एयरटेल ने कहा कि यह सौदे से करीब 15.75 करोड़ डॉलर का भुगतान मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में मिलने की उम्मीद है। बाकी रकम खरीदार को बाकी बचे टावर का हस्तांतरण पूरा होने के बाद किस्तों में मिलेगी। इस रकम में से 6 करोड़ डॉलर का इस्तेमाल तंजानिया में नेटवर्क व बिक्री के ढांचे पर निवेश में होगा। बाकी रकम का इस्तेमाल समूह के स्तर पर कर्ज घटाने में होगा।