facebookmetapixel
अनुसूची ‘M’ का पालन न करने वाली दवा कंपनियों पर नियामकीय कार्रवाई तय, CDSCO ने राज्यों को दिए निर्देशभारत के ईवी बाजार में त्योहारी जंग, टेस्ला और विनफास्ट में कड़ा मुकाबलाHAL बनाएगा नया R&D मैन्युअल, एरोस्पेस तकनीक में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदमअपोलो हॉस्पिटल्स ने तय किया FY27 की चौथी तिमाही तक पुनर्गठन पूरा करने का लक्ष्यस्वास्थ्य सेवा के हर पहलू में हलचल मचाएगी तकनीक: देवी प्रसाद शेट्टीउभरते बाजारों से पिछड़ रहा भारत, विदेशी निवेशकों की नजरों में भारत की चमक फीकीत्योहारी सीजन से पहले पेंट उद्योग में बढ़ी हलचल, एशियन पेंट्स के शेयरों में उछाल, बर्जर-नेरोलैक से फिर बढ़ी उम्मीदेंJaiprakash Associates को खरीदने की दौड़ में Adani ग्रुप सबसे आगे, Vedant को पछाड़ा!अगले पांच साल में डिफेंस कंपनियां R&D पर करेंगी ₹32,766 करोड़ का निवेश, रक्षा उत्पादन में आएगी तेजीEPFO Enrolment Scheme 2025: कामगारों के लिए इसका क्या फायदा होगा? आसान भाषा में समझें

IRDAI ने जीवन और गैर जीवन बीमा कंपनियों के लिए EOM सीमा जारी की

जीवन बीमा कंपनियों के लिए व्यक्तिगत जोखिम पॉलिसियों पर ईओएम सीमा 10% से बढ़कर 14% की गई

Last Updated- November 15, 2023 | 11:59 PM IST
insurance sector

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीAI) ने जीवन और गैर जीवन बीमा कंपनियों दोनों के कमीशन सहित प्रबंधन के व्यय (ईओएम) को लेकर मसौदा (एक्सपोजर ड्राफ्ट) जारी किया है। यह मसौदा नियमन समीक्षा समिति (आरआरसी) की सिफारिशों के आधार पर तैयार किया गया है।

बीमा नियामक ने परिषदों को निर्देश दिया है कि वे एक आरआरसी का गठन करें, जिसमें सभी हिस्सेदार समूहों के प्रतिनिधि शामिल हों। इसका मकसद कारोबार सुगमता को बढ़ावा देना और नियमन को सरल बनाना है, जिससे वे अधिक प्रभावी हो सकें।

मसौदे में जनरल इंश्योरेंस और एकल स्वास्थ्य बीमा कंपनियों के प्रबंधन व्यय की सीमा क्रमशः 30 प्रतिशत और 35 प्रतिशत बरकरार रखी है।

मसौदे में नियामक ने कहा है कि जीवन बीमाकर्ताओं को साल के दौरान मिलने वाले सभी एकल प्रीमियम पर 5 प्रतिशत से अधिक राशि नहीं व्यय करनी चाहिए। साथ ही समूह शुद्ध जोखिम वाली पॉलिसियों पर साल के दौरान प्राप्त सभी एकल प्रीमियम के लिए यह सीमा 10 प्रतिशत रखी गई है।

मसौदे में सभी व्यक्तिगत जोखिम वाली पॉलिसियों के लिए सीमा पहले तय की गई 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दी गई है। एक साल की नवीकरण वाली समूह पॉलिसियों से मिलने वाले प्रीमियम पर यह सीमा 15 प्रतिशत थी।

 

First Published - November 15, 2023 | 11:59 PM IST

संबंधित पोस्ट