facebookmetapixel
Indigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका

Infosys के ईवीपी और पूर्व HR हेड रिचर्ड लोबो ने दिया इस्तीफा

Infosys CEO Salil Parekh को लिखे अपने इस्तीफे में लोबो ने कहा, “मैं आपको इंफोसिस में अपने पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले के बारे में सूचित करने के लिए लिख रहा हूं।"

Last Updated- August 05, 2023 | 1:13 PM IST
Infosys Q4 Results

इंफोसिस (Infosys)के कार्यकारी उपाध्यक्ष (Executive Vice President) और मानव संसाधन के पूर्व प्रमुख (former head of human resources) रिचर्ड लोबो (Richard Lobo) ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि कंपनी से टॉप लेवल के अधिकारियों में इस्तीफा देने वालों में लोबो का नाम सबसे बड़ा है। पिछले महीने सुशांत थरप्पन (Sushanth Tharappan) को मानव संसाधन प्रमुख के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद लोबो पारेख के तहत एक विशेष प्रोजेक्ट टीम में चले गए थे।

इंफोसिस ने एक्सचेंजों को दी जानकारी

इंफोसिस ने 4 अगस्त की देर रात एक्सचेंजों को सूचित किया, ‘यह सूचित किया जाता है कि कार्यकारी उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रबंधन कार्मिक रिचर्ड लोबो ने कंपनी की सेवाओं से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी के साथ उनकी आखिरी तारीख 31 अगस्त, 2023 होगी। कंपनी उनके द्वारा प्रदान की गई सेवाओं और कंपनी में उनके योगदान के लिए सराहना करती है।’

ये भी पढ़ें : Sebi के आरोप के बाद भारत सरकार का मंत्रालय कर रहा Zee मामले की जांच

लोबो ने इस्तीफे में कही ये बात

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलिल पारेख (CEO Salil Parekh) को लिखे अपने इस्तीफे में लोबो ने कहा, “मैं आपको इंफोसिस में अपने पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले के बारे में सूचित करने के लिए लिख रहा हूं। मैं यहां अपने सर्विस टेन्योर के दौरान मिले अवसरों और अनुभवों के लिए आभारी हूं।”

बता दें कि लोबो इंफोसिस के सीनियर अधिकारी हैं और कंपनी में 2015 से 2023 तक एचआर प्रमुख (head of HR) के रूप में कार्य किया। लोबो भी 2000 में इंफोसिस में शामिल हुए और कुछ इंडस्ट्री प्रैक्टिस के लिए HR का नेतृत्व किया।

लोबो की एजुकेशन की बात करें तो यह जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के पूर्व छात्र है और इन्होंने मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियर की है। सुशांत थरप्पन द्वारा मानव संसाधन प्रमुख का पद संभालना इस साल कंपनी में HR कार्य में दूसरा बड़ा बदलाव था मार्च में, कृष्ण शंकर की सेवानिवृत्ति के बाद शाजी मैथ्यू ने मानव संसाधन के वैश्विक प्रमुख का पद संभाला। वहीं, मार्च में कृष शंकर (Krish Shankar)के रिटायरमेंट के बाद शाजी मैथ्यू (Shaji Mathew) ने HR के ग्लोबल हेड की पोस्ट संभाली थी।

इंफोसिस के कई और टॉप लेवल के अधिकारियों ने तोड़ा था कंपनी से नाता

लोबो के अलावा कई और टॉप लेवल से कई सदस्य ने इंफोसिस से इस्तीफा दिया। बता दें कि कंपनी के दो प्रेसिडेंट्स मोहित जोशी (Mohit Joshi) और रवि कुमार एस (Ravi Kumar S) ने भी कंपनी से इस्तीफा दिया था। ये दोनों भी कंपनी के सीईओ पद के लिए उम्मीदवार थे। इन्होंने छह महीने के भीतर कंपनी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद रवि कुमार ने कॉग्निजेंट (Cognizant) के सीईओ के रूप में कंपनी ज्वाइन की। जबकि मोहित जोशी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के अगले सीईओ होंगे। यह अपना कार्यभार दिसंबर में संभालेंगे।

First Published - August 5, 2023 | 1:09 PM IST

संबंधित पोस्ट