facebookmetapixel
सोना, चांदी और शेयर: मोतीलाल ओसवाल के एक्सपर्ट ने बताया- निवेश का नया फॉर्मूलाICICI Pru AMC का ₹10,600 करोड़ का IPO खुला, निवेश करें या रुकें? जानें ब्रोकरेज का नजरियाEquity Fund: कैसे चुनें पोर्टफोलियो के लिए ‘अच्छा’ इ​​​क्विटी फंड? एक्सपर्ट्स ने बताया सटीक फंडापगड़ी सिस्टम होगा खत्म? मुंबई के लाखों लोगों के लिए बड़ी खबरIndia Inc: कंपनियों के पास पैसा है, मांग नहीं! क्या यही वजह है इनसाइडर सेलिंग की?Gold, Silver price today: घरेलू बाजार में सोने के भाव रिकॉर्ड हाई पर, चांदी ऊंचाई से नीचे उतरीडॉलर के मुकाबले ₹90.70 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया, इस साल 6% टूटा; एशिया में सबसे कमजोर करेंसीवरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल का निधन, 90 साल की उम्र में ली आ​खिरी सांसTop- 5 UPI Apps: दूसरी तिमाही में जोरदार तेजी; पॉपक्लब सबसे आगे, मोबिक्विक तेजी से बढ़ने वाले ऐप्स में शामिल₹29,445 करोड़ का SIP इनफ्लो: क्या म्युचुअल फंड्स का बेस्ट फेज लौट आया है?

पगड़ी सिस्टम होगा खत्म? मुंबई के लाखों लोगों के लिए बड़ी खबर

महाराष्ट्र सरकार लाने जा रही है नए नियम, 13 हजार से ज्यादा पुरानी इमारतों के पुनर्विकास का रास्ता साफ

Last Updated- December 12, 2025 | 11:57 AM IST
Mumbai real estate Pagdi System

Mumbai Pagdi System: मुंबई में बहुत सालों से कई पुरानी पगड़ी यानी सेस इमारतें दोबारा बनने का इंतजार कर रही हैं। अब इसमें बड़ा बदलाव आने वाला है। महाराष्ट्र सरकार इन इमारतों के लिए नए और साफ नियम बनाने जा रही है। इससे किरायेदारों और मकान मालिकों के बीच चल रहे झगड़े कम होंगे और नए घर बनाने का काम जल्दी शुरू हो सकेगा। सरकार का कहना है कि इससे मुंबई के भीड़भाड़ वाले इलाकों में 13 हजार से ज्यादा रुके हुए प्रोजेक्ट्स आगे बढ़ पाएंगे।

सरकार का ऐलान: Pagdi System से मुक्त मुंबई

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में कहा कि सरकार मुंबई में पगड़ी सिस्टम को धीरे-धीरे खत्म करना चाहती है। इसके लिए सरकार नए और साफ नियम बनाएगी ताकि पुराने घर सही तरीके से दोबारा बनाए जा सकें। इन नियमों में किरायेदारों और मकान मालिकों दोनों के अधिकार सुरक्षित रखे जाएंगे। पगड़ी या सेस इमारतें ज्यादातर 1960 से पहले बनी हुई हैं और आज बहुत खराब हालत में हैं। पुराने कानूनों और कोर्ट के मामलों की वजह से इन इमारतों का पुनर्विकास कई सालों से रुका हुआ है।

13,000 से ज्यादा इमारतें अभी भी इंतजार में

सरकार के आंकड़ों के अनुसार मुंबई में करीब 19 हजार पगड़ी इमारतें हैं। इनमें से 13 हजार से ज्यादा इमारतें अभी तक दोबारा नहीं बनाई गई हैं। इन में से कई घर इतने पुराने हो चुके हैं कि वहां रहना खतरनाक है। सरकार का कहना है कि नए नियम आने से इन इमारतों को जल्दी बनाया जा सकेगा और लोगों को सुरक्षित घर मिलेंगे।

फास्ट-ट्रैक अदालतों से सुलझेंगे पुराने विवाद

पुनर्विकास रुकने की सबसे बड़ी वजह किरायेदारों और मकान मालिकों के बीच पुराने कोर्ट केस हैं। इन झगड़ों को जल्दी सुलझाने के लिए सरकार हाईकोर्ट की अनुमति से फास्ट-ट्रैक अदालतें बनाने की तैयारी कर रही है। इन अदालतों में अगले तीन साल में करीब 28 हजार पुराने मामले निपटाने का लक्ष्य है। इससे कई सालों से चले आ रहे झगड़े खत्म होंगे और रुके हुए प्रोजेक्ट फिर से शुरू हो सकेंगे।

नया एफएसआई फॉर्मूला और टीडीआर की व्यवस्था

सरकार की योजना है कि किरायेदारों के लिए अलग जगह बनाने के नियम (एफएसआई) होंगे और मकान मालिकों के लिए अलग (एफएसआई)। गरीब पगड़ी किरायेदारों को नया घर बनाने के लिए सरकार अतिरिक्त छूट (एफएसआई) देगी, ताकि उन्हें कोई पैसा न देना पड़े। अगर किसी जगह पर पूरी छूट का इस्तेमाल (एफएसआई) नहीं हो पाता है, तो बची हुई छूट (एफएसआई) को टीडीआर के रूप में दिया जाएगा, जिसे दूसरी जगह इस्तेमाल किया जा सकेगा।

डेवलपर्स के लिए खुलेंगे बड़े मौके

रियल एस्टेट के जानकारों का कहना है कि नए नियम आने से मुंबई में बड़े पैमाने पर पुराने घर दोबारा बनाए जा सकेंगे। एनारॉक ग्रुप के चेयरपर्सन अनुज पुरी के मुताबिक, इन नियमों से काम तेजी से होगा और साल 2030 तक 44 हजार से ज्यादा नए घर बन सकते हैं। सरकार की छूट मिलने से बिल्डरों की कमाई भी ठीक रहेगी, इसलिए वे ऐसे पुराने और मुश्किल प्रोजेक्ट्स में पैसा लगाने के लिए तैयार होंगे।

जर्जर इमारतों में रहने वालों को राहत

इस कदम से सबसे ज्यादा फायदा उन लाखों लोगों को होगा, जो कई सालों से टूटे-फूटे और खतरनाक घरों में रह रहे हैं। अगर नए नियम ठीक से लागू हुए, तो इन परिवारों को सुरक्षित घर मिलेंगे और वे अपने घर के मालिक भी बन सकेंगे। इससे मुंबई के पुराने इलाकों की हालत भी बेहतर हो जाएगी।

प्रॉपर्टी कीमतों पर भी दिख सकता है असर

जानकारों का कहना है कि जब नए घर ज्यादा बनेंगे, तो दक्षिण मुंबई और आसपास के इलाकों में मकानों और टीडीआर के दाम ज्यादा नहीं बढ़ेंगे। इससे बाजार थोड़ा संतुलित रहेगा और घर खरीदने वालों के पास ज्यादा विकल्प होंगे।

First Published - December 12, 2025 | 11:32 AM IST

संबंधित पोस्ट