facebookmetapixel
Budget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?

यात्री वाहनों की थोक बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर

दोपहिया वाहनों की बिक्री 14.5% बढ़ी, स्कूटरों में 19.7% की वृद्धि, मझोले वाणिज्यिक वाहनों में 33.5% का उछाल

Last Updated- January 14, 2025 | 10:36 PM IST
Auto sales

कार, यूटिलिटी वाहन और वैन वाली यात्री वाहन श्रेणी में कैलेंडर वर्ष 2024 के दौरान 4.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और यह बढ़कर 43 लाख वाहन हो गई, जो एसयूवी की बिक्री की बदौलत अब तक की सर्वाधिक बिक्री है। साल 2024 के दौरान यूटिलिटी वाहनों की बिक्री तकरीबन 17 प्रतिशत बढ़कर 27 लाख वाहन हो गई, जबकि कारों की बिक्री 14.4 प्रतिशत घटकर 13.7 लाख रह गई।

दिसंबर का महीना भी दमदार रहा। इस दौरान यात्री वाहनों में 11.4 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई, जब कई मूल उपकरण विनिर्माओं (ओईएम) ने अपनी त्योहारी छूट जारी रखी और साल 2025 की शुरुआत से पहले बिना बिके वाहनों का अपना स्टॉक निपटाने पर ध्यान केंद्रित किया। अलबत्ता इस महीने में डीलरों को भेजे गए दोपहिया वाहनों की खेप 8.8 प्रतिशत तक घट गई। तिपहिया वाहनों में 3.5 प्रतिशत की सामान्य वृद्धि दर्ज की गई।

जहां तक अक्टूबर-दिसंबर तिमाही की बात है, तो इस दौरान यात्री वाहनों की बिक्री में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि (यात्री वाहनों के भीतर कारों की बिक्री में 8.1 प्रतिशत तक की गिरावट आई) दर्ज की गई। इस दौरान दोपहिया वाहनों में तीन प्रतिशत तक की वृद्धि (स्कूटरों की 13.6 प्रतिशत वृद्धि की बदौलत) हुई तथा वाणिज्यिक वाहनों में 1.2 प्रतिशत का मामूली इजाफा (वाणिज्यिक यात्री वाहनों के भीतर मझोले और भारी वाणिज्यिक वाहनों में 24.5 प्रतिशत का इजाफा) दर्ज किया गया।

पूरे कैलेंडर वर्ष के दौरान स्कूटरों की बिक्री में 19.7 प्रतिशत की दमदार वृद्धि दर्ज की गई और यह बढ़कर 66,75,231 हो गई, जबकि मोटरसाइकलों की बिक्री लगभग 12 प्रतिशत बढ़कर 1.23 करोड़ हो गई। मझोले भारी वाणिज्यिक यात्री वाहनों (जिनमें ज्यादातर बसें शामिल हैं) में 33.5 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि हुई, जबकि हल्के वाणिज्यिक वाहनों में 2.4 प्रतिशत की गिरावट आई।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सायम) के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘साल 2024 वाहन उद्योग के लिए काफी अच्छा साल रहा। उपभोक्ताओं के सकारात्मक मनोबल और देश की व्यापक आर्थिक स्थिरता ने विभिन्न वाहन श्रेणियों में इस क्षेत्र के लिए उचित वृद्धि को बढ़ावा देने में मदद की।’

पिछले वर्षों की तरह 2024 में भारत सरकार की स्थिर नीति एवं पारिस्थितिकी ने वाहन उद्योग की मदद की है। ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ के साथ नए साल की शुरुआत सकारात्मक धारणा के साथ होने जा रही है जो 2025 में भी वृद्धि को रफ्तार देने का काम करेगी। इस साल वृद्धि मुख्य रूप से दोपहिया वाहन श्रेणी से प्रेरित रही है, जो पिछले वर्ष की तुलना में साल 2024 में 14.5 प्रतिशत बढ़ी है और 1.95 करोड़ वाहन बिक्री दर्ज की है।’

First Published - January 14, 2025 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट