facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

भारत और चीन के बीच पांच साल बाद अक्टूबर से फिर शुरू होंगी सीधी उड़ानें, व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

भारत और चीन अक्टूबर 2025 से पांच साल बाद सीधी उड़ानें फिर शुरू करेंगे, जिससे व्यापार, पर्यटन और लोगों के बीच संपर्क में सुधार होगा

Last Updated- October 02, 2025 | 7:37 PM IST
India-China flights
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत और चीन के बीच पांच साल बाद फिर से सीधी उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने इसकी आधिकारिक घोषणा की। गलवान झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था, जिसके चलते उड़ानें बंद हो गई थीं। अब रिश्तों को सामान्य करने की दिशा में ये बड़ा कदम है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस साल की शुरुआत से भारत और चीन की नागरिक उड्डयन टीमें बातचीत कर रही थीं। अभी तक भारतीय यात्री चीन जाने के लिए किसी तीसरे देश जैसे सिंगापुर, थाईलैंड मलेशिया आदि के रास्ते चीन जा रहे थे। इसके चलते पैसे भी ज्यादा खर्च होते थे और भी ज्यादा लगता था।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दोनों देशों के बीच हवाई सेवाओं को फिर से शुरू करने और नए हवाई सेवा समझौते पर कई दौर की चर्चा हुई। अब जाकर फैसला लिया गया  कि अक्टूबर 2025 के आखिर से सीधी उड़ानें शुरू हो जाएंगी। ये उड़ानें सर्दियों के शेड्यूल के हिसाब से चलेंगी। हालांकि, ये उड़ानें दोनों देशों की एयरलाइंस की कमर्शियल योजनाओं और जरूरी नियमों पर निर्भर करेंगी।

Also Read: H-1B वीजा पर सख्ती के बाद अब चीनी वर्कस यूरोप में तलाश रहें विकल्प

पांच साल का इंतजार खत्म

डोकलाम विवाद और फिर कोविड महामारी के चलते दोनों देशों के बीच उड़ानें बंद हो गई थीं। उसके बाद दोनों देशों के रिश्ते में बेहतर नहीं थे, लेकिन अब रिश्तों में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। पिछले महीने चीनी विदेश मंत्री वांग यी की दिल्ली यात्रा के बाद इसकी पहली घोषणा हुई थी। ये कदम दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने में मदद करेगा।

पिछले एक साल से भारत और चीन के रिश्तों में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। 2024 के अंत में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर डेपसांग और डेमचोक में सैनिकों की वापसी का काम पूरा हुआ। इसके अलावा, दोनों देशों ने कई स्तरों पर बातचीत की। डिप्लोमैटिक और सैन्य स्तर की मीटिंग्स हुईं। ट्रैक-2 स्तर पर भी बातचीत बढ़ी। कुछ सामानों पर व्यापारिक पाबंदियां भी हटाई गईं।

एक्सपर्ट का मानना है कि दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें शुरू होने से यात्रा आसान होगी। व्यापार, पर्यटन और लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। ये कदम भारत और चीन के रिश्तों को और मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है।

First Published - October 2, 2025 | 7:22 PM IST

संबंधित पोस्ट