facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

Zepto 7 अरब डॉलर मूल्यांकन के साथ 45 करोड़ डॉलर जुटाकर 1 अरब डॉलर नकद कोष बनाएगा

Zepto 7 अरब डॉलर मूल्यांकन वाली क्विक कॉमर्स कंपनी 45 करोड़ डॉलर जुटाकर 1 अरब डॉलर का कोष बनाएगी, निजी लेबल और विज्ञापन से आय बढ़ाकर प्रतिस्पर्धा में टिकेगी

Last Updated- October 02, 2025 | 10:14 PM IST
Zepto
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

क्विक कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जेप्टो 7 अरब डॉलर के मूल्यांकन के साथ 45 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी में है। घटनाक्रम के जानकार सूत्रों के अनुसार पूंजी जुटाने के इस दौर के बाद कंपनी के पास 1 अरब डॉलर का कोष (वार चेस्ट) तैयार हो जाएगा।

वर्तमान फंडिंग राउंड में कंपनी अमेरिकी पेंशन फंड कैलपर्स के नेतृत्व में मौजूदा निवेशक जनरल कैटालिस्ट, एवरा, लाइटस्पीड, स्टेपस्टोन और नेक्सस वेंचर पार्टनर्स शामिल होंगे। कंपनी ने अभी तक 5 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 2 अरब डॉलर जुटाए हैं। पिछले साल जेप्टो ने 1.35 अरब डॉलर की पूंजी जुटाई थी। 

​क्विक कॉमर्स में दो बड़ी कंपनियों एमेजॉन और फ्लिपकार्ट के प्रवेश करने से इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है। इसलिए जेप्टो ने भी टक्कर देने के लिए 1 अरब डॉलर का कोष बनाने की योजना बनाई। 

जानकार सूत्रों ने यह भी बताया कि जेप्टो ने अपने गैर-जरूरी खर्च को काफी हद तक कम कर दिया है जिसके चलते वह 1 अरब डॉलर की नकदी जुटाने में सक्षम हो पाई। घटनाक्रम के जानकार एक सूत्र ने कहा, ‘जेप्टो हर तिमाही प्रचार-प्रसार पर करीब 180 करोड़ रुपये खर्च कर रही थी। हालांकि मई से इसमें काफी कमी आई है और इस तरह का खर्च घटकर एक अंक में रह गया है। इस उपलब्धि का एक कारण यह है कि कंपनी ने आय के नए स्रोत तैयार किए हैं।’

आय के इन अतिरिक्त स्रोत के तहत कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर निजी लेबल लॉन्च कर रही है और विज्ञापन भी दे रही है। इस साल अप्रैल में कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ आदित पलिचा ने वाई कॉम्बिनेटर के गैरी टैन को दिए एक साक्षात्कार में बताया था कि विज्ञापन क्षेत्र का वार्षिक राजस्व रन-रेट 20 करोड़ डॉलर रहा है। पिछले साल यह लगभग 4 करोड़ डॉलर था। 

सूत्र ने कहा, ‘विज्ञापन जैसे सेगमेंट कंपनी के लिए लाभकारी हो गए हैं। इससे जेप्टो को नकदी की खपत कम करने में मदद मिली है। इसके अलावा कंपनी के प्लेटफॉर्म पर ब्रांडों के साथ मिलकर कई मार्केटिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इससे भी कंपनी को खर्च कम करने में मदद मिली है।’ 

जेप्टो को वार चेस्ट की आवश्यकता इसलिए भी है क्योंकि इसकी प्रतिस्पर्धी कंपनियों के पास काफी नकदी है और वे अपने डार्क स्टोर्स का विस्तार करने में लगी हैं। उदाहरण के लिए ब्लिंकइट की मूल कंपनी इटर्नल के पास 31 मार्च, 2025 तक कुल 3.3 अरब डॉलर नकद था। इसी तरह स्विगी के पास 1.1 अरब डॉलर की नकदी है। इस बीच मीडिया खबरों के अनुसार टाटा संस अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म बिगबास्केट और 1एमजी के लिए करीब 1.3 अरब डॉलर जुटाने की योजना बना रही है।

First Published - October 2, 2025 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट