facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

रिलायंस रिटेल का मूल्यांकन $143 अरब, शेयर का टारगेट प्राइस 1,695 रुपये

जेपी मॉर्गन ने कहा कि आने वाले वर्षों में आरआईएल की उपभोक्ता व्यवसाय समूह की आय वृद्धि में लगभग पूरी तरह योगदान देगा

Last Updated- October 03, 2025 | 12:13 PM IST
Reliance Industries Share Price

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी द्वारा आरआईएल की दूरसंचार इकाई जियो की बाजार में सूचीबद्धता की घोषणा के एक महीने बाद वैश्विक बैंक जेपी मॉर्गन ने अपने हालिया विश्लेषण में पूरे रिलायंस रिटेल का मूल्यांकन 143 अरब डॉलर और रिलायंस जियो इन्फोकॉम का 135 अरब डॉलर आंका है।

जेपी मॉर्गन ने कहा कि आने वाले वर्षों में आरआईएल की उपभोक्ता व्यवसाय समूह की आय वृद्धि में लगभग पूरी तरह योगदान देगा। रिलायंस रिटेल के दिसंबर के राजस्व को हाल ही में जीएसटी में की गई कटौती से मदद मिल सकती है। कंपनी ने कहा कि कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आने से पहले जियो के टैरिफ में बढ़ोतरी हो सकती है।

जेपी मॉर्गन के विश्लेषकों ने 30 सितंबर की एक रिपोर्ट में लिखा, ‘रिलायंस रिटेल और दूरसंचार अब 2024-25 (वित्त वर्ष 25) के कुल समेकित एबिटा का 54 फीसदी हिस्सा हैं। हमारे अनुमान के अनुसार अब अगले तीन वर्षों में शुद्ध ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई (एबिटा) वृद्धि में इनका योगदान लगभग पूरा होगा।’

रिलायंस रिटेल लिमिटेड (आरआरएल) में आरआईएल की 83 फीसदी हिस्सेदारी का मूल्य 10.5 लाख करोड़ डॉलर (118 अरब डॉलर यानी प्रति शेयर 776 रुपये) है। जेपी मॉर्गन ने वित्त वर्ष 27 में इस खंड का एबिटा 34,400 करोड़ रुपये आंका है, जिसके वित्त वर्ष 28 में बढ़कर 39,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया है।

अरने दूरसंचार कारोबार में आरआईएल की 67 फीसदी हिस्सेदारी का मूल्य 8 लाख करोड़ रुपये (90 अरब डॉलर यानी 592 रुपये प्रति शेयर) है, जो वित्त वर्ष 27 और वित्त वर्ष 28 के एबिटा का 13 गुना गुणक है। यह कारोबार वित्त वर्ष 27 में 86,400 करोड़ रुपये का एबिटा दे सकता है, जो एक साल बाद यानी वित्त वर्ष 28 में बढ़कर लगभग 97,600 करोड़ रुपये हो जाएगा। जेपी मॉर्गन को उम्मीद है कि 2026 में जियो की सूचीबद्धता से पहले कंपनी शुल्कों में वृद्धि करेगी। इससे कंपनी के लाभप्रदता को बल मिलेगा।

इसके विपरीत, ब्रोकरेज ने रिलायंस के तेल-से-रसायन (ओटुसी) कारोबार का मूल्य 4.85 लाख करोड़ रुपये यानी 358 रुपये प्रति शेयर आंका है। जेपी मॉर्गन ने रिलायंस पर अपनी ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी है और सितंबर 2026 के लिए 1,695 रुपये का लक्षित मूल्य रखा है।

First Published - October 2, 2025 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट