facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Tata Steel और TRF का विलय रद्द, 5 कंपनियों का विलय सफल

Tata Steel ने 9 व्यवसायों का विलय करने की घोषणा की थी।

Last Updated- February 07, 2024 | 9:43 PM IST
Tata Steel

टाटा स्टील और TRF के बोर्ड ने विलय नहीं करने का निर्णय लिया है। इस्पात निर्माता कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। सितंबर 2022 में और उसके बाद की दो तारीखों में टाटा स्टील ने अपने बिजनेस पोर्टफोलियो में बदलाव करने की दीर्घावधि योजना के तहत 9 व्यवसायों का विलय करने की घोषणा की थी।

कंपनी ने आज बताया कि उसने नियामकीय प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद इनमें से पांच व्यवसायों का विलय पूरा कर लिया है और इनकी समेकन प्रक्रिया चल रही है। इनमें टाटा स्टील माइनिंग, टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स, एसऐंडटी माइनिंग, टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया, टाटा मेटालिक्स शामिल हैं।

टाटा स्टील ने कहा कि वित्त वर्ष 2023 में 19,700 करोड़ रुपये के संयुक्त सालाना कारोबार के साथ पांच कंपनियों का विलय बेहद कम समय में किया गया और इन सौदों से डाउनस्ट्रीम परिचालन के समेकन का खास अवसर मिला है।

कंपनी ने कहा है, ‘टाटा स्टील के देशव्यापी विपणन एवं बिक्री नेटवर्क की मदद से मूल्यवर्धित सेगमेंटों में विकास को बढ़ावा मिलेगा। विलय उपयोगी है और इससे कच्चे माल की उपलब्धता, केंद्रीकृत खरीद, इन्वेंट्री के अनुकूल, लॉजिस्टिक लागत में कमी के जरिये आपसी तालमेल बढ़ाने में मदद मिलेगी।’

टाटा स्टील ने अपने बयान में कहा है कि टीआरएफ के मामले में दोनों कंपनियों के बोर्ड ने विलय प्रक्रिया पर आगे नहीं बढ़ने का निर्णय लिया है। इस्पात निर्माता ने कहा है कि सितंबर 2022 में टीआरएफ के संभावित विलय की घोषणा के बाद से ही टाटा स्टील कई तरह से टीआरएफ को वित्तीय मदद मुहैया करा रही थी।

टाटा स्टील से सक्रिय तौर पर मदद मिलने से टीआरएफ ने बेहद चुनौतीपूर्ण परिचालन परिवेश का सफलतापूर्वक सामना करते हुए अपने व्यावसायिक प्रदर्शन में बड़ा सुधार दर्ज किया। टीआरएफ ने नियामक को दी जानकारी में कहा है कि विलय योजना वापस लेने के संबंध में आवेदन राष्ट्रीय कंपनी विधि पंचाट (एनसीएलटी) के कोलकाता पीठ में सौंपा गया है।

टाटा स्टील ने आज यह भी कहा कि तीन कंपनियों की विलय प्रक्रिया संबद्ध क्षेत्र के कंपनी विधि पंचाटों के साथ मंजूरी प्रक्रिया के शुरुआती चरण में है।

First Published - February 7, 2024 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट