facebookmetapixel
बिटकॉइन ने बनाया नया रिकॉर्ड: कीमत ₹1.11 करोड़ पार, निवेशकों में जोश!शेयर बाजार में इस हफ्ते कैसा रहेगा हाल? TCS रिजल्ट और ग्लोबल फैक्टर्स पर रहेंगी नजरेंUpcoming IPO: टाटा कैपिटल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अगले हफ्ते 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ लाएंगे15 नवंबर से बदलेंगे टोल टैक्स के नियम, बिना FASTag देना होगा ज्यादा पैसाAadhaar Update: UIDAI का बड़ा फैसला! बच्चों के आधार अपडेट पर अब कोई फीस नहींMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹74 हजार करोड़, HDFC बैंक ने मारी छलांगFPI Data: सितंबर में FPIs ने निकाले ₹23,885 करोड़, शेयर बाजार से 3 महीने में भारी निकासीFD Schemes: अक्टूबर 2025 में कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न FD? पूरी लिस्ट देखेंभारतीय IPO बाजार रिकॉर्ड महीने की ओर, अक्टूबर में $5 बिलियन से अधिक के सौदे की उम्मीदट्रंप की अपील के बाद भी नहीं थमा गाजा पर इसराइल का हमला, दर्जनों की मौत

Shrimp prices: अमेरिकी टैक्स के डर से झींगा के दाम 19% तक घटे

अमेरिका को झींगा बेचने पर ज्यादा टैक्स लगने की आशंका से दाम 6% से 19% तक गिरे, आंध्र और ओडिशा के किसानों को नुकसान

Last Updated- August 08, 2025 | 10:10 AM IST
shrimp

मछली पालकों को मिलने वाली झींगा मछली की कीमतें पिछले एक हफ्ते में 6 से 19 प्रतिशत तक फिसल चुकी हैं। कारोबारियों एवं जानकारों ने कहा कि भारत से होने वाले निर्यात पर भारी अमेरिकी शुल्क लगने की आशंका से झींगा मछली की कीमतें गिरने लगी थीं और पिछले दो दिन में इनमें सबसे ज्यादा गिरावट आई है। दाम गिरने से आंध्र प्रदेश और ओडिशा के झींगा पालकों को ज्यादा नुकसान हो सकता है क्योंकि इन दोनों र्जायों में झींगा मछली का उत्पादन प्रमुख व्यवसाय है।

भारत आम तौर पर अमेरिका को 50 काउंट या उससे भी कम काउंट वाले झींगे निर्यात करता है। 50 काउंट का मतलब 20 ग्राम की झींगा मछली है, जो 1 किलोग्राम में 50 चढ़ जाती है। बड़े काउंट यानी कम वजन वाली झींगा मछली मुख्य रूप से चीन, यूरोपीय संघ, दक्षिण पूर्व एशिया, जापान और अन्य एशियाई बाजारों में भेजी जाती हैं। इनमें 100, 90, 80, 70 और 60 काउंट की झींगा मछली होती है।

इन सभी के दाम गिर गए हैं। व्यापारियों और निर्यातकों से मिले आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका को निर्यात की जाने झींगा मछली की सबसे आम किस्म (40 काउंट) की औसत कीमत पिछले एक सप्ताह में लगभग 19 प्रतिशत गिरकर 365 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है। कुछ व्यापारियों ने कहा कि झींगे से बनने वाले चारे और दाने के दाम भी कम हो गए हैं क्योंकि आंध्र जैसे कुछ राज्य चाहते हैं कि इस तरह का चारा बेचने वाली कंपनियां झींगा पालकों का डर दूर करने के लिए कीमत घटाएं।

अमेरिका के 25% शुल्क से भारत के झींगा निर्यात पर गंभीर असर, कृषि अर्थशास्त्री अशोक गुलाटी ने जताई चिंता

निर्यातकों का कहना है कि 50 प्रतिशत शुल्क लगने के बाद भारत की झींगा मछली इक्वाडोर, इंडोनेशिया, वियतनाम और चीन के मुकाबले महंगी हो जाएंगी। यह बात व्यापारियों को नागवार गुजर रही है। उनका कहना है कि इतने ऊंचे शुल्क से 24-25 हजार करोड़ रुपये का कारोबार दांव पर लग जाएगा। उन्हें लगता है कि जब तक नए बाजारों की तलाश नहीं की जाती है या देसी बाजार मजबूत नहीं होता है तब तक झींगा पालकों को मिलने वाली कीमतें और भी गिर सकती हैं।

एक वरिष्ठ उद्योग अधिकारी ने कहा ‘झींगे का व्यापार आम तौर पर 90 से 120 दिन में पूरा हो जाता है, जिसमें 30-40 दिन हैचरी में ही निकल जाते हैं। एक बार झींगे के बीज इकट्ठे हो गए तो किसान को पूरी प्रक्रिया से गुजरना ही पड़ता है। इनका उत्पादन बीच में छोड़ने की संभावना न के बराबर होती है।’ भारत हर साल दुनिया को करीब 60-62 हजार करोड़ रुपये के समुद्री उत्पाद निर्यात करता है, जिनमें लगभग 40 प्रतिशत अमेरिका को ही जाते हैं। भारत से होने वाले समुद्री उत्पाद में मात्रा के लिहाज से 41 प्रतिशत और कीमत के हिसाब से 66 प्रतिशत हिस्सा झींगा मछली का ही है।

First Published - August 8, 2025 | 10:10 AM IST

संबंधित पोस्ट