facebookmetapixel
अमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्त

उत्तर भारत में घने कोहरे का कहर: सोमवार को लगभग 200 उड़ान रद्द, दिल्ली एयरपोर्ट सबसे ज्यादा प्रभावित

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उत्तर भारत में खराब मौसम के कारण सोमवार को 104 उड़ान रद्द की गईं

Last Updated- December 29, 2025 | 10:39 PM IST
IndiGo
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण सोमवार को लगभग 200 उड़ान रद्द कर दी गईं और सैकड़ों उड़ानों में विलंब हुआ। क्षेत्र में इस महीने कोहरे के कारण हवाई संचालन बाधित होता रहा। उद्योग सूत्रों के अनुसार, दिल्ली हवाई अड्डे पर सोमवार सुबह 11 बजे तक लगभग 128 उड़ान रद्द कर दी गईं। खराब मौसम के कारण कम से कम आठ उड़ान को राष्ट्रीय राजधानी से दूसरी जगह भेजा गया। एक सूत्र ने बताया, ‘कम दृश्यता के कारण, सोमवार रात 12 बजे से सुबह 11 बजे के बीच दिल्ली हवाई अड्डे से 64 प्रस्थान उड़ान और 64 आगमन उड़ान रद्द कर दी गईं।’

दिल्ली हवाई अड्डे से प्रतिदिन लगभग 1,360 उड़ान संचालित होती हैं। भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उत्तर भारत में खराब मौसम के कारण सोमवार को 104 उड़ान रद्द की गईं।

एयरलाइन ने एक्स पर लिखा, ‘दिल्ली और उत्तर भारत के कई हवाई अड्डों पर कोहरे की स्थिति बनी हुई है और दृश्यता में अभी पूरी तरह सुधार नहीं हुआ है। नतीजतन, उड़ानों की आवाजाही पर पहले से पड़ रहा प्रभाव दोपहर तक जारी रहने की संभावना है और कुछ देर हो सकती है।’

इंडिगो ने कहा, ‘हम आपको आश्वस्त करते हैं कि आपकी यात्रा और आराम को ध्यान में रखते हुए, सुचारु और व्यवस्थित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए उड़ानों के प्रस्थान और आगमन को क्रमबद्ध किया जा रहा है।’

एविएशन एनालिटिक्स फर्म सिरियम के अनुसार भारत में प्रतिदिन कुल 3,320 घरेलू उड़ान संचालित होती हैं, जबकि देश से आने-जाने वाली लगभग 1,315 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन होता है।

नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस वित्त वर्ष में विमानन संचालन के लिए 10 दिसंबर से 10 फरवरी तक की अवधि को शीतकालीन कोहरे की अवधि के रूप में नामित किया है।

इस अवधि के दौरान एयरलाइनों को नियामक की कम दृश्यता संबंधी परिचालन प्रक्रियाओं का पालन करना आवश्यक है। इसमें ऐसी स्थितियों के लिए सुसज्जित विमानों को तैनात करना और यह सुनिश्चित करना शामिल है कि केवल कम दृश्यता में लैंडिंग के लिए प्रमाणित पायलटों को ही ड्यूटी पर लगाया जाए।

First Published - December 29, 2025 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट