facebookmetapixel
अमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओ

2025 में नौकरी की बहार: इस साल जॉब मार्केट में जबरदस्त हलचल, कंपनियां खोल रही हैं हायरिंग के दरवाजे

रिपोर्ट बताती है कि कंपनियां अब सिर्फ स्थायी नौकरियों तक सीमित नहीं हैं। 26 फीसदी नियोक्ता अस्थायी, कॉन्ट्रैक्ट या प्रोजेक्ट-बेस्ड रोल्स पर जोर दे रहे हैं।

Last Updated- April 12, 2025 | 7:32 PM IST
Office
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pexels

नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में नौकरी के मोर्चे पर अच्छी खबर है। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 45 फीसदी कंपनियां नई स्थायी नौकरियां देने की योजना बना रही हैं। इसके अलावा, 13 फीसदी कंपनियां अपनी मौजूदा टीम में नए लोगों को शामिल करने की सोच रही हैं। यह जानकारी वर्कफोर्स सॉल्यूशंस और एचआर सर्विसेज कंपनी जीनियस कंसल्टेंट्स की ‘हायरिंग, कम्पेंसेशन एंड अट्रिशन मैनेजमेंट आउटलुक सर्वे 2025-26’ से सामने आई है। इस सर्वे में 1,520 सीईओ और सीनियर लेवल के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

रिपोर्ट बताती है कि कंपनियां अब सिर्फ स्थायी नौकरियों तक सीमित नहीं हैं। 26 फीसदी नियोक्ता अस्थायी, कॉन्ट्रैक्ट या प्रोजेक्ट-बेस्ड रोल्स पर जोर दे रहे हैं। हालांकि, 16 फीसदी कंपनियों ने इस साल कोई भर्ती न करने का फैसला लिया है, जो सतर्क रवैये को दिखाता है। 

मिड-लेवल और गिग वर्कर्स पर फोकस

सर्वे के अनुसार, 37 फीसदी कंपनियां मिड-लेवल प्रोफेशनल्स को नौकरी देने की योजना बना रही हैं। वहीं, 26 फीसदी गिग वर्कर्स, कॉन्ट्रैक्ट-बेस्ड और सलाहकार रोल्स पर ध्यान दे रही हैं। यह बदलाव इंडस्ट्री में फ्लेक्सिबल स्टाफिंग की बढ़ती मांग को दर्शाता है। इसके अलावा, 19 फीसदी भर्तियां एंट्री-लेवल और 18 फीसदी सीनियर लीडरशिप के लिए होंगी। 

रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि 53 फीसदी कंपनियां 5-10 फीसदी की मध्यम भर्ती बढ़ोतरी की उम्मीद कर रही हैं, जबकि 33 फीसदी 10-15 फीसदी से ज्यादा भर्तियां करने की सोच रही हैं। रिटेल, ई-कॉमर्स और क्यू-कॉमर्स सेक्टर में सबसे ज्यादा 21 फीसदी भर्तियां होने की उम्मीद है। इससे लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में भी 9 फीसदी नौकरियां बढ़ेंगी। ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में 15 फीसदी, रिन्यूएबल एनर्जी और इंजीनियरिंग में 11 फीसदी भर्तियां होंगी। आईटी, टेलीकॉम, मैन्युफैक्चरिंग, इन्फ्रा और बैंकिंग सेक्टर में भी नौकरियों की अच्छी डिमांड रहेगी। 

हालांकि, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, हॉस्पिटैलिटी और एजुकेशन जैसे सेक्टर में भर्तियां कम रहने की संभावना है। जीनियस कंसल्टेंट्स के चेयरमैन आर पी यादव ने कहा, “आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच भी स्किल्ड टैलेंट की मांग मजबूत है। कंपनियों को रिटेंशन स्ट्रैटेजी पर ध्यान देना होगा।”

First Published - April 12, 2025 | 7:28 PM IST

संबंधित पोस्ट