facebookmetapixel
म्युचुअल फंड में लिस्टेड कंपनियों का रिकॉर्ड ₹3.8 लाख करोड़ का निवेश, 1990 के बाद सबसे बड़ा आंकड़ाकर्नाटक हाईकोर्ट ने खारिज की X की याचिका, कहा- सहयोग पोर्टल जनता की भलाई का साधनStock Market: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट; सेंसेक्स 386 अंक टूटारुपया क्यों गिर रहा है?UP International Trade Show: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन, नोएडा में कल से शुरू होगा ट्रेड शो; क्या है इस बार खास?मराठवाड़ा में भारी बारिश और बाढ़ से तबाही, सरकार ने दिवाली से पहले किसानों को आर्थिक मदद का आश्वासन दियाफ्री बिजली से डिस्कॉम्स लाखों करोड़ के घाटे में!लद्दाख में हिंसक हुआ विरोध, 4 लोगों की मौत, 30 घायल; सोनम वांगचुक ने जताया दुखZerodha Fund House का AUM 2 साल में ₹8,000 करोड़ के पार, सिर्फ डायरेक्ट प्लान से हासिल की सफलताअब कतर में भी चलेगा UPI, शुरू हुई पेमेंट सर्विस; भारतीय यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा

ITI upgradation scheme: आईटीआई को बेहतर बनाने के लिए मंत्रालय बना रहा प्रस्ताव

25 लाख छात्रों को लाभ पहुंचाने वाली योजना में 60,000 करोड़ रुपये का निवेश; केंद्र, राज्य और उद्योग का संयुक्त योगदान

Last Updated- November 21, 2024 | 10:15 PM IST
Grading of ITIs improves performance of institutes, 18.9% get more than 8 marks आईटीआई की ग्रेडिंग से संस्थानों के प्रदर्शन में सुधार, 18.9% को 8 से अधिक अंक

कौशल मंत्रालय ने 1,000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को बेहतर बनाने की योजना पर साझेदारों से विचार-विमर्श पूरा कर लिया है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय आईटीआई के उन्नयन के मसौदे के दिशानिर्देश तय कर रहा है। फिर इस प्रस्ताव को मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजा जाना है।

सरकार ने वित्त वर्ष 25 के बजट में 1,000 आईटीआई के उन्नयन की योजना पेश की थी। कौशल मंत्रालय के अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया, ‘हम राज्यों, विभागों और उद्योग से परामर्श कर चुके हैं। यह प्रक्रिया आमतौर पर विभिन्न चरणों से गुजरती है। लिहाजा मंत्रालय सरकार के तय तरीके के अनुसार प्रक्रिया को पूरा कर रहा है। हम स्वीकृति प्रक्रिया के करीब पहुंच रहे हैं।

हम अपनी कई नई सोच को यथार्थ के धरातल पर लेकर आ रहे हैं। हालांकि प्रशिक्षु योजना शुरुआती चरण में है। हम आईटीआई की फिर से कल्पना कर रहे हैं और इससे हमारी योजना को अधिक समय लग रहा है। इस योजना की शीघ्र अति शीघ्र घोषणा की जाएगी।’

वित्त मंत्री ने जुलाई में पेश बजट में 1,000 आईटीआई को बेहतर बनाने की घोषणा की थी। इस योजना से 25 लाख छात्र लाभान्वित होंगे। इस योजना का ध्येय हालिया पाठ्यक्रम को नए सिरे से तैयार करना और समीक्षा करना था। इस योजना में उद्योग की जरूरत के अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार किए जाने हैं। केंद्र प्रायोजित यह योजना राज्यों और उद्योग के समन्वय से शुरू की जाएगी। इस योजना में कुल व्यय 60,000 करोड़ रुपये आएगा।

इसमें केंद्र 30,000 करोड़ रुपये, राज्य 20,000 करोड़ रुपये और उद्योग कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत 10,000 करोड़ रुपये का योगदान देगा। अधिकारी ने बताया, ‘हम अपने कार्य करने के तरीके को बेहतर कर रहे हैं। उद्योग, राज्य और केंद्र संयुक्त रूप से ‘राज्य संचालित उद्योग प्रबंधित आधुनिक आकांक्षी कौशल केंद्र’ पेश करेंगे और यह हमारा केंद्रबिंदु है। इसके अनुरूप ही दिशानिर्देश तैयार किए गए हैं।’

अधिकारी ने कहा ‘कुछ राज्य औद्योगीकृत हैं, कुछ नहीं हैं और कुछ राज्य अन्य प्रदेशों को श्रमिक भेजते हैं। राज्यों की अलग-अलग स्थितियां हैं। इसलिए यह प्रक्रिया जटिल है। हम उस सिस्टम को हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं जो राज्यों के साथ-साथ उद्योग की जरूरत को पूरा करता हो। हम इसे जितना अधिक संभव हो उतना आसान बनाने का प्रयास कर रहे हैं।’

First Published - November 21, 2024 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट