वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) क्षेत्र में डिजिटल गोल्ड की होड़ में गिरावट आई है। लिहाजा, इस त्योहारी सीजन में ये कंपनियां उपयोगकर्ताओं को नियमित बचत के लिए छोटी-छोटी खरीद और यहां तक कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिये सोने में निवेश करने के नए तरीके पेश कर रही हैं। फोनपे, पेटीएम, एमेजॉन पे, मोबिक्विक और भारतपे जैसे प्रमुख फिनटेक प्लेटफॉर्म दीवाली के दौरान डिजिटल गोल्ड निवेश के में रुचि बढ़ाने के लिए विशेष सौदों की पेशकश कर रहे हैं।
उदाहरण के लिए पेटीएम उपयोगकर्ताओं को महज एक रुपये के न्यूनतम शुरुआती स्तर के साथ डिजिटल रूप से सोने में निवेश की सुविधा देता है। सभी प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ता रोजाना या मासिक एसआईपी के विकल्पों के जरिये आवर्ती निवेश कर सकते हैं, जिससे एक अवधि के दौरान उनके लिए अपनी डिजिटल गोल्ड होल्डिंग बढ़ाना आसान हो जाता है।
निवेश के इस छोटे आकार से कंपनियां इस क्षेत्र में अपनी मौजूदगी मजबूत करने में सक्षम हुई हैं। उदाहरण के लिए फोनपे की रिपोर्ट है कि देश भर में 1.2 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ताओं ने उसके प्लेटफॉर्म पर ‘उच्च शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना’ खरीदा है, जो गढ़ाई शुल्क नहीं लेता है। कंपनियां डिजिटल सोने की खरीद के प्रति प्रमुख महानगरों में दमदार रुझान दर्ज कर रही हैं।
मोबिक्विक के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी बीपी सिंह ने कहा, ‘डिजिटल सोने में निवेश के मामले में दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, हैदराबाद और बेंगलूरु ऐसे शीर्ष तीन शहर हैं, जहां कुल गतिविधियों का 22 प्रतिशत होती हैं। डिजिटल गोल्ड सुव्यवस्थित बचत को प्रोत्साहित करता है जिससे उपयोगकर्ता 10 रुपये जैसी छोटी रकम से शुरुआत कर सकते हैं और इससे एसआईपी विकल्पों के जरिये कालांतर में स्थिरता को बढ़ावा मिलता है।’
फिनटेक उपयोगकर्ताओं के बीच डिजिटल गोल्ड का यह आकर्षण इस धातु की छोटी-सी मात्रा अपने पास होने की क्षमता बताता है और जो भौतिक सोने की खरीद के लिए लचीला विकल्प देता है। एमेजॉन पे इंडिया की निदेशक और मुख्य विपणन अधिकारी अनुराधा अग्रवाल ने कहा, ‘हमने डिजिटल गोल्ड के लिए पसंद को बढ़ते देखा है जो आंशिक स्वामित्व में इसके लचीलेपन और सत्यापित 24 कैरट सोने के आश्वासन के लिए मूल्यवान है। यह प्रवृत्ति खास तौर पर उन युवा शहरी पेशेवरों के बीच लोकप्रिय है जो अपनी बचत में विविधता लाना चाहते हैं।’
इन पेशकशों ने फिनटेक कंपनियों को एमएमटीसी-पीएएमपी इंडिया, सेफगोल्ड और कैरेटलेन समेत डिजिटल गोल्ड में स्थापित कंपनियों के साथ सहयोग करने के लिए प्रेरित किया है।