facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

CEO compensation: भारत में कंपनियों के CEO की वेतन बीते 4 सालों में 40% बढ़ी

CEO Salary: पिछले चार सालों में, प्रमोटर सीईओ का औसत वेतन पेशेवर सीईओ की तुलना में अधिक बढ़ गया है।

Last Updated- April 08, 2024 | 4:17 PM IST
CEO compensation

सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सीईओ का औसत वार्षिक वेतन पिछले 4 सालों में 40% बढ़ गया है। 2020 में यह 9.8 करोड़ रुपये था, जो अब 13.8 करोड़ रुपये हो गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 20 करोड़ रुपये से अधिक कमाने वाले सीईओ की संख्या भी दोगुनी हो गई है।

75% सीईओ अब सालाना 5 करोड़ रुपये से अधिक कमाते हैं

डेलॉयट इंडिया एक्जीक्यूटिव परफॉर्मेंस एंड रिवार्ड्स सर्वे 2024 के अनुसार, भारत में 75% सीईओ अब सालाना 5 करोड़ रुपये से अधिक कमाते हैं। यह संख्या 2020 में 66% थी। यह सर्वेक्षण 400 संगठनों (सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को छोड़कर) पर आधारित है।

5 करोड़ से 10 करोड़ कमाने वाले सीईओ कम हुए, 10 करोड़ से 20 करोड़ वालों की संख्या बढ़ी!

5 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये सालाना कमाने वाले सीईओ का प्रतिशत 35 प्रतिशत से घटकर 26 प्रतिशत हो गया है। लेकिन, 10 करोड़ रुपये से 20 करोड़ रुपये के बीच कमाने वालों का प्रतिशत 22 फीसदी से बढ़कर 27 फीसदी हो गया है।

20 करोड़ रुपये से अधिक कमाने वाले सीईओ का प्रतिशत 10 प्रतिशत से दोगुना होकर 21 प्रतिशत हो गया है। इसके अलावा, प्रमोटर सीईओ को प्रोफेशनल सीईओ की तुलना में अधिक वेतन मिलता है।

Also Read: Vehicle Retail Data: भारत ने FY24 में पैसेंजर वाहनों में ऑल-टाइम हाई सेल दर्ज की: FADA

बीते चार सालों में प्रमोटर सीईओ का वेतन प्रोफेशनल सीईओ की तुलना में बढ़ा

पिछले चार सालों में, प्रमोटर सीईओ का औसत वेतन पेशेवर सीईओ की तुलना में अधिक बढ़ गया है। प्रमोटर सीईओ की इस दौरान औसत सैलरी 14 फीसदी बढ़कर 16.7 करोड़ रुपये हो गई है। पहले यह 10 करोड़ रुपये थी। प्रोफेशनल सीईओ की औसत सैलरी 9.7 करोड़ रुपये से 8 प्रतिशत बढ़कर 13 करोड़ रुपये हो गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले चार सालों में, कंपनी के प्रमोटर और प्रोफेशनल सीईओ की सैलरी का अनुपात 1.0 से बढ़कर 1.3 हो गया है। इसका मतलब है कि अब प्रमोटर पहले की तुलना में सीईओ से 30% ज्यादा कमा रहे हैं।

हालांकि, जब हम 20 करोड़ रुपये से अधिक कमाने वाले सीईओ को देखते हैं, तो अंतर और भी स्पष्ट हो जाता है। 2020 में, 12% प्रोफेशनल सीईओ 20 करोड़ रुपये से अधिक कमा रहे थे। यह संख्या 2024 में बढ़कर 17% हो गई है। हालांकि, प्रमोटर सीईओ के लिए यह वृद्धि बहुत अधिक है। 2020 में, केवल 9% प्रमोटर सीईओ 20 करोड़ रुपये से अधिक कमा रहे थे। यह संख्या 2024 में बढ़कर 36% हो गई है।

First Published - April 8, 2024 | 4:17 PM IST

संबंधित पोस्ट