facebookmetapixel
BEML Q2 results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 6% घटकर ₹48 करोड़, कमाई में भी आई कमीFTA में डेयरी, MSMEs के हितों का लगातार ध्यान रखता रहा है भारतः पीयूष गोयलसरकार ने ‘QuantumAI’ नाम की फर्जी निवेश स्कीम पर दी चेतावनी, हर महीने ₹3.5 लाख तक की कमाई का वादा झूठाStocks To Buy: खरीद लो ये 2 Jewellery Stock! ब्रोकरेज का दावा, मिल सकता है 45% तक मुनाफाEPF नियमों पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: विदेशी कर्मचारियों को भी देना होगा योगदानSectoral ETFs: हाई रिटर्न का मौका, लेकिन टाइमिंग और जोखिम की समझ जरूरीED-IBBI ने घर खरीदारों और बैंकों को राहत देने के लिए नए नियम लागू किएकमजोर बिक्री के बावजूद महंगे हुए मकान, तीसरी तिमाही में 7 से 19 फीसदी बढ़ी मकान की कीमतमुंबई में बिग बी की बड़ी डील – दो फ्लैट्स बिके करोड़ों में, खरीदार कौन हैं?PM Kisan 21st Installment: किसानों के खातें में ₹2,000 की अगली किस्त कब आएगी? चेक करें नया अपडेट

Vehicle Retail Data: भारत ने FY24 में पैसेंजर वाहनों में ऑल-टाइम हाई सेल दर्ज की: FADA

Auto sale: मार्च में कुल ऑटो बिक्री पिछले साल की 2,062,409 इकाइयों की तुलना में मामूली 3.14 प्रतिशत बढ़कर 2,127,177 इकाई हो गई।

Last Updated- April 08, 2024 | 10:52 AM IST
Auto Sales

भारत ने पैसेंजर वाहन बिक्री में वित्त वर्ष 2024 में नया रिकार्ड बनाया है। इस साल यात्री वाहनों की ऑल-टाइम हाई सेल दर्ज की गई है। फेडरेशन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल कुल 3,948,143 इकाइयों की बिक्री हुई जो कि बीते साल की तुलना में 8.45 प्रतिशत अधिक है। इसी के साथ ये बिक्री FY24 में अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

बता दें, वित्त वर्ष 2023 (FY23) में 3,640,399 यात्री वाहनों (पीवी) की खुदरा बिक्री हुई थी।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल बेहतर वाहन उपलब्धता, बाजार में मौजूद आकर्षक मॉडल्स का मिश्रण और नए मॉडलों के लॉन्च के कारण पीवी खुदरा बिक्री में ये साल एक मील का पत्थर साबित हुआ। एसोसिएशन ने कहा कि सप्लाई डायनमिक्स और स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग के साथ ही सड़क बुनियादी ढांचे में विस्तार भी इस तेज बिक्री के कारणों में शामिल है।

इस साल स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) की भी उच्च मांग देखी गई। फाडा ने कहा कि भारत में पहली बार एसयूवी की बाजार हिस्सेदारी अब 50 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें- Auto Sales: साल भर टॉप गियर में रही कारों की बिक्री, 42.3 लाख यात्री वाहन बिके

ऑटो खुदरा बिक्री 10.29 प्रतिशत बढ़ी

कुल मिलाकर, वित्त वर्ष 24 में भारत में ऑटो खुदरा बिक्री 10.29 प्रतिशत बढ़ी। वित्त वर्ष 2013 में 22,241,361 इकाइयों की तुलना में पीवी, वाणिज्यिक वाहन, दोपहिया, तिपहिया और ट्रैक्टर सहित कुल 24,530,334 इकाइयां बेची गईं।

बिक्री में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी तिपहिया वाहनों की हुई, जिसमें 48.83 फीसदी का उछाल देखा गया। इसके बाद दोपहिया वाहन (9.3 प्रतिशत) और पीवी का स्थान रहा।

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया के अनुसार, मजबूत मार्केट सेंटिमेंट और कॉस्ट-इफैक्टिव नैचुरल गैस ईंधन विकल्पों के साथ ही नए इलेक्ट्रिक मॉडल की शुरूआत से तिपहिया वाहनों की बिक्री में तेजी आई।

ये भी पढ़ें- Auto Sales In February 2024: यात्री वाहनों की बिक्री में उछाल, दोपहिया बिक्री ने पकड़ी रफ्तार

स्ट्रांग मार्केट सेंटिमेंट ने दिया सपोर्ट

दोपहिया वाहनों के लिए, बढ़ी हुई मॉडल उपलब्धता, नए उत्पाद की शुरूआत और सकारात्मक बाजार धारणा के कारण बिक्री में वृद्धि हुई। विशेष योजनाओं और कोविड-19 महामारी के बाद ग्रामीण बाजार की रिकवरी से इसे और मदद मिली।

मार्च में कुल ऑटो बिक्री पिछले साल की 2,062,409 इकाइयों की तुलना में मामूली 3.14 प्रतिशत बढ़कर 2,127,177 इकाई हो गई। तिपहिया और दोपहिया वाहनों में क्रमशः 17.13 प्रतिशत और 5.44 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

हालांकि, अन्य सभी श्रेणियों, पीवी, वाणिज्यिक वाहन (सीवी), और ट्रैक्टर की बिक्री में महीने के दौरान गिरावट देखी गई। सीवी की बिक्री में 5.87 प्रतिशत की गिरावट आई और ट्रैक्टर की बिक्री में 3.33 प्रतिशत की गिरावट आई।

ईवी के लिए अच्छा रहा महीना

हालांकि, यह महीना इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए सकारात्मक था।

एसोसिएशन ने कहा, “31 मार्च को FAME-II सब्सिडी की समाप्ति से इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई, दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन (2W-EV) बाजार हिस्सेदारी पहली बार बढ़कर 9.12 प्रतिशत हो गई।”

First Published - April 8, 2024 | 10:52 AM IST

संबंधित पोस्ट