facebookmetapixel
Gold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भावApple ‘Awe dropping’ Event: iPhone 17, iPhone Air और Pro Max के साथ नए Watch और AirPods हुए लॉन्चBSE 500 IT कंपनी दे रही है अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड- जान लें रिकॉर्ड डेटVice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफापंजाब-हिमाचल बाढ़ त्रासदी: पीएम मोदी ने किया 3,100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलाननेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्दUjjivan SFB का शेयर 7.4% बढ़ा, वित्त वर्ष 2030 के लिए मजबूत रणनीतिStock Market Update: सेंसेक्स 400 अंक ऊपर, निफ्टी 25,000 के पास; IT इंडेक्स चमका, ऑटो सेक्टर कमजोरGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ा

Auto Sales In February 2024: यात्री वाहनों की बिक्री में उछाल, दोपहिया बिक्री ने पकड़ी रफ्तार

Auto Sales In February 2024: फरवरी महीने के दौरान ही कुल बिक्री में SUV का योगदान करीब 51.5 प्रतिशत रहा

Last Updated- March 01, 2024 | 9:43 PM IST
SIAM

Auto Sales In February 2024: भारत के वाहन उद्योग ने फरवरी में अपनी सर्वा​धिक मासिक घरेलू यात्री वाहन की बिक्री दर्ज की है। फरवरी में यात्री वाहन थोक बिक्री 3,73,177 वाहन रही जो पिछले साल के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक है। यात्री वाहन बिक्री को एसयूवी की बढ़ती लोकप्रियता और बेहतर आपूर्ति से मदद मिली। पिछले साल फरवरी में बिक्री का आंकड़ा 3,35,324 वाहन था। यह इस साल जनवरी (3,94,571 वाहन) और पिछले साल अक्टूबर (3,91,811 वाहन) के बाद किसी एक महीने में तीसरी सबसे अधिक बिक्री थी।

फरवरी की कुल बिक्री में एसयूवी का योगदान करीब 51.5 प्रतिशत रहा। 2023-24 में ग्रामीण वृद्धि 11.7 प्रतिशत रही जबकि शहरी वृद्धि 8 प्रतिशत रही।

मारुति सुजूकी इंडिया के वरिष्ठ कार्य अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘मुख्य कारण सकारात्मक आ​र्थिक वृद्धि रही क्योंकि इसका यात्री खंड की वृद्धि से मजबूत संबंध रहा है। अब आपूर्ति ​स्थिति बेहतर होती दिख रही है। इसलिए रुकी हुई मांग सामने आएगी। तीसरी बात, एसयूवी क्षेत्र में मौजूद मॉडलों की संख्या उपभोक्ताओं की पसंद को दर्शाती है जिससे भी बिक्री बढ़ी है।’

अप्रैल से फरवरी तक उद्योग ने 38.5 लाख का आंकड़ा दर्ज किया है जो पिछले साल 35.5 लाख था। यह 9 प्रतिशत की वृद्धि है। मारुति 16.1 लाख वाहनों के साथ पिछले साल की तुलना में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने में सफल रही है। मारुति की बिक्री करीब 1,60,271 वाहन रही जो फरवरी 2023 में 1,47,467 वाहन थी।

ह्युंडै मोटर ने फरवरी 2024 में 50,201 वाहनों की घरेलू बिक्री दर्ज की जो पिछले साल के मुकाबले 6.8 प्रतिशत की वृद्धि है। ह्युंडै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अ​धिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी की वृद्धि की रफ्तार बरकरार है। जनवरी में पेश क्रेटा की फरवरी के पूरे महीने की बिक्री 15,276 वाहन रही। उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2015 में भारतीय बाजार में प्रवेश के बाद से क्रेटा की यह सर्वा​धिक मासिक बिक्री थी।’

गर्ग ने कहा कि कंपनी की कुल बिक्री में एसयूवी का योगदान 2024 के पहले दो महीने में 67 प्रतिशत रहा। भारतीय उद्योग की पीवी बिक्री में एसयूवी की भागीदारी इस अव​धि में करीब 52 प्रतिशत रही। उन्होंने कहा कि कंपनी की कुल बिक्री में ग्रामीण क्षेत्र की भागीदारी फरवरी 2024 में पहली बार 20 प्रतिशत के पार पहुंच गई।

आम तौर पर यह भागीदारी 17 से 19 प्रतिशत के आसपास रहती है। टाटा मोटर्स की कुल यात्री वाहन (ईवी समेत) घरेलू बिक्री फरवरी में 20 प्रतिशत बढ़कर 51,267 हो गई जो पिछले साल फरवरी में 42,862 वाहन थी।

दोपहिया बिक्री ने पकड़ी रफ्तार

भारत में घरेलू दोपहिया बिक्री भी फरवरी में तेजी से बढ़ी। प्रमुख चार दोपहिया निर्माता कंपनियों – हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया, टीवीएस मोटर और बजाज ऑटो ने फरवरी में सालाना आधार पर 16.5 प्रतिशत से 82.3 प्रतिशत के बीच वृद्धि दर्ज की। संपूर्ण घरेलू दोपहिया बाजार में इन चार कंपनियों की करीब 80 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

First Published - March 1, 2024 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट