facebookmetapixel
SBI की दो बड़ी कंपनियां होंगी शेयर बाजार में लिस्ट, समय अभी तय नहीं: चेयरपर्सन सेट्टीMSME को अब मिलेगा लोन का बड़ा सपोर्ट, बैंकिंग सिस्टम में भरोसा बढ़ा: SBI चेयरमैन CS SettyWATCH: Business Standard BFSI Summit- Hall 2Q2 नतीजों के बाद दिग्गज ऑयल PSU Stock पर ब्रोकरेज ने बदली रेटिंग; खरीदे, बेचें या होल्ड करेंअमेरिका-यूरोप उलझे, टैरिफ के बावजूद चीन कमा रहा ट्रिलियनBFSI Summit 2025: PSU बैंक दे रहे BFSI सेक्टर को नई ऊंचाई- M NagarajuAGI से पहले ही Microsoft ने मजबूत की पकड़, OpenAI में 27% स्टेक पक्काभारतीय रियल एस्टेट में बड़ा बदलाव! विदेशी पैसा 88% घटा, अब घरेलू निवेशकों का जलवा30 नवंबर तक पेंशनर्स कर लें यह जरूरी काम, वरना दिसंबर में रुक सकती है पेंशनGold Silver Price: शादियों के सीजन में सोने-चांदी की चमक बढ़ी! गोल्ड 1.19 लाख के पार, सिल्वर 1.45 लाख के करीब

Gig workers: गिग वर्कर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्द मिलेगा यूनिक ID और पेंशन कवर

स्वास्थ्य बीमा, पेंशन कवर और अन्य सुविधाओं के साथ, श्रम मंत्रालय गिग वर्कर्स के अधिकारों को मजबूत करने की तैयारी में

Last Updated- January 03, 2025 | 10:50 PM IST
labour mobility

लाखों गिग और प्लेटफॉर्म कामगारों को सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराने के लिए श्रम मंत्रालय जून तक ‘सामाजिक सुरक्षा कवरेज की रूपरेखा’ पेश करने की तैयारी कर रहा है। कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड यह जानकारी दी है। एक अधिकारी ने बताया, ‘अभी श्रम संहिता तैयार नहीं है लेकिन सरकार नहीं चाहती कि तेजी से बढ़ते गिग वर्कर अपने अधिकारों से वंचित रहें।

इस साल जून के अंत तक नया समग्र ढांचा पेश किए जाने की उम्मीद है।’सरकार नए मसौदे के तहत गिग वर्कर को विशिष्ट पहचान नंबर भी जारी कर सकती है। इससे वे विभिन्न प्लटफॉर्म पर कार्य करते हुए सामाजिक सुरक्षा का आसानी से फायदा उठा सकते हैं। इस क्रम में अन्य सुविधाओं में स्वास्थ्य बीमा, जीवन व विकलांगता बीमा, दुर्घटना बीमा और पेंशन कवर प्रस्तावित हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘(प्रथम) मुख्य चुनौती गिग वर्कर की परिभाषा की है और यह भी कि उनके लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में योगदान कौन करेगा। इसका कारण यह है कि इनमें पारंपरिक नियोक्ता व कर्मचारी संबंधों का अभाव है। सरकार इन कामगारों के लिए कई तरह के लाभ देने की योजना बना रही है ताकि उन्हें सामाजिक सुरक्षा के लाभ मिल सकें और उनका शोषण नहीं हो।’

श्रम सचिव सुमिता डावरा की अध्यक्षता में बीते माह हुई बैठक में गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर चर्चा हुई थी। यह इन कामगारों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने की कवायद का हिस्सा है। इस बैठक में श्रम मंत्रालय के अधिकारीगण, प्लेटफॉर्म एग्रीगेटर जैसे जोमैटोके प्रतिनिधि, श्रमिकों संगठनों व नीति आयोग के प्रतिनिधि, आईएलओ और एनसीएईआर के प्रतिनिधि शामिल थे। श्रम मामलों के वकील बीसी प्रभाकर ने उम्मीद जताई कि इस नए प्रारूप में सरकार बजट से आर्थिक मदद मुहैया करा सकती है।

First Published - January 3, 2025 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट