facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

AGI से पहले ही Microsoft ने मजबूत की पकड़, OpenAI में 27% स्टेक पक्का

OpenAI और Microsoft के बीच साझेदारी बरकरार रहेगी, लेकिन अब दोनों कंपनियां क्लाउड सेवाओं और तकनीकी विकास में अधिक स्वतंत्रता से काम कर सकेंगी।

Last Updated- October 29, 2025 | 10:50 AM IST
Microsoft to retain 27% stake in OpenAI worth $135 bn after restructuring
Representative Image

टेक कंपनी Microsoft अब OpenAI में 27% की हिस्सेदारी रखेगी। यह हिस्सा दोनों कंपनियों के बीच हुए नए समझौते के बाद तय किया गया है। इस समझौते के साथ उनकी साझेदारी के ढांचे में भी बदलाव देखने को मिला है।

OpenAI ने हाल ही में अपनी संरचना बदलकर एक नई फॉर-प्रॉफिट कंपनी OpenAI Group Public Benefit Corporation (PBC) बनाई है। वहीं, OpenAI Foundation नाम की गैर-लाभकारी संस्था अब इस फॉर-प्रॉफिट कंपनी में हिस्सेदारी रखती है। इसकी मौजूदा वैल्यू लगभग 130 बिलियन डॉलर बताई गई है। यह जानकारी OpenAI बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने साझा की।

नई डील के तहत Microsoft ने OpenAI Group PBC में करीब 135 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। इससे पहले, पुनर्गठन और नई फंडिंग से पहले कंपनी का हिस्सा 32.5% था, जो अब घटकर 27% रह गया है।

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि ओपनएआई के साथ उसकी साझेदारी के मुख्य तत्व पहले जैसे ही रहेंगे, और कंपनी को ओपनएआई की तकनीक और Azure इंटीग्रेशन का एक्सक्लूसिव अधिकार तब तक मिलता रहेगा, जब तक AGI (Artificial General Intelligence) विकसित नहीं हो जाती।

ओपनएआई AGI को ऐसे एआई के रूप में परिभाषित करता है जो कुल मिलाकर इंसानों से अधिक बुद्धिमान हो।

समझौते में बौद्धिक संपदा (IP), उत्पाद विकास और व्यावसायिक सहयोग से जुड़ी कई शर्तों को फिर से तय किया गया है।
नए नियमों के अनुसार:

  • माइक्रोसॉफ्ट के IP अधिकार 2032 तक जारी रहेंगे, और AGI आने के बाद भी कुछ मॉडल्स पर अधिकार मिलेंगे — लेकिन सुरक्षा शर्तों के साथ।

  • AGI के विकास की घोषणा ओपनएआई करेगा, लेकिन अब इसकी पुष्टि एक स्वतंत्र विशेषज्ञ पैनल करेगा।

  • रिसर्च से जुड़े माइक्रोसॉफ्ट के IP अधिकार 2030 तक रहेंगे या फिर AGI की पुष्टि तक — जो पहले हो।

  • इनमें मॉडल आर्किटेक्चर, वेट्स, इन्फरेंस व फाइन-ट्यूनिंग कोड और डेटा सेंटर तकनीक शामिल नहीं होगी।

OpenAI और Microsoft के बीच नई साझेदारी शर्तें तय

OpenAI और Microsoft के बीच समझौते में बदलाव किया गया है, जिसके तहत अब OpenAI तीसरी कंपनियों के साथ मिलकर नए प्रोडक्ट विकसित कर सकेगा। हालांकि, API आधारित प्रोडक्ट्स केवल Microsoft के Azure क्लाउड प्लेटफॉर्म पर ही उपलब्ध होंगे। वहीं, Non-API प्रोडक्ट किसी भी क्लाउड सर्विस पर चल सकेंगे।

इसके अलावा, Microsoft को यह आज़ादी होगी कि वह अकेले या किसी तीसरे पार्टनर के साथ मिलकर AGI (Artificial General Intelligence) विकसित कर सके। यदि Microsoft, AGI घोषित होने से पहले OpenAI की बौद्धिक संपत्ति का उपयोग करता है, तो उसे तय कंप्यूट लिमिट्स के भीतर काम करना होगा। कंपनियों का कहना है कि ये लिमिट्स वर्तमान उन्नत मॉडल्स के प्रशिक्षण से काफी बड़ी हैं।

नए समझौते के अनुसार, Microsoft को अब OpenAI के कंज़्यूमर हार्डवेयर पर कोई अधिकार नहीं होगा।

Azure सेवाओं पर OpenAI का बड़ा कमिटमेंट

OpenAI और Microsoft के बीच हुए नए समझौते में यह साफ किया गया है कि OpenAI अब अतिरिक्त 250 अरब डॉलर (करीब 20.8 लाख करोड़ रुपये) की Azure क्लाउड सेवाएँ खरीदेगा। हालाँकि, इस समझौते के तहत माइक्रोसॉफ्ट के पास अब यह अधिकार नहीं रहेगा कि वह OpenAI को हमेशा अपना पहला क्लाउड कंप्यूट पार्टनर बनाए रखे।

नई व्यवस्था के बाद भी दोनों कंपनियों की लंबी साझेदारी कायम रहेगी, लेकिन अब उन्हें अधिक स्वतंत्रता के साथ काम करने का विकल्प मिलेगा। दोनों ही कंपनियाँ भविष्य में आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) के विकास की दिशा में सहयोग जारी रखेंगी।

First Published - October 29, 2025 | 10:50 AM IST

संबंधित पोस्ट