facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

Q2 नतीजों के बाद दिग्गज ऑयल PSU Stock पर ब्रोकरेज ने बदली रेटिंग; खरीदे, बेचें या होल्ड करें

सितंबर तिमाही में इंडियन ऑयल ने 76,000 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया; ICICI सिक्योरिटीज को 25% तक बढ़त की उम्मीद

Last Updated- October 29, 2025 | 12:09 PM IST
IOC

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने सितंबर तिमाही में बहुत अच्छे नतीजे पेश किए हैं। कंपनी ने 1.46 लाख करोड़ रुपये की कमाई (EBITDA) और 76,000 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल इसी समय कंपनी को घाटा हुआ था, यानी इस बार बड़ा सुधार हुआ है। इस तिमाही में कंपनी को फायदा मिला क्योंकि तेल रिफाइनिंग का मुनाफा (GRM) बढ़ा, सरकार ने एलपीजी पर सब्सिडी दी, और पेट्रोकेमिकल कारोबार भी अच्छा चला। अब सवाल है- इतने अच्छे नतीजों के बाद क्या IOCL का शेयर आगे भी बढ़ेगा?

ICICI सिक्योरिटीज को IOCL पर भरोसा क्यों है?

ICICI सिक्योरिटीज का कहना है कि इंडियन ऑयल (IOCL) का शेयर अभी खरीदने लायक है। कंपनी ने इसका टारगेट प्राइस ₹170 से बढ़ाकर ₹194 कर दिया है, यानी इसमें लगभग 25% तक बढ़त की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक, IOCL का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा क्योंकि तेल रिफाइनिंग से मुनाफा (GRM) बढ़कर USD 10.7 प्रति बैरल तक पहुंच गया। साथ ही, सरकार की तरफ से ₹14,490 करोड़ की एलपीजी सब्सिडी और एलपीजी पर घाटा घटने से कंपनी को बड़ी राहत मिली है। ICICI का मानना है कि IOCL पर कर्ज (debt) बहुत कम है, शेयर की कीमत अभी भी सस्ती है, और कंपनी अच्छा डिविडेंड (लाभांश) भी देती है। इसलिए यह शेयर निवेशकों के लिए अभी भी अच्छा मौका माना जा रहा है।

मोतीलाल ओसवाल क्यों मानता है कि IOCL पर फिलहाल ‘रुकिए’?

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि IOCL के नतीजे अच्छे रहे, लेकिन उन्होंने शेयर पर ‘Neutral’ रेटिंग दी है और टारगेट ₹152 तय किया है। फिलहाल शेयर ₹155 पर ट्रेड कर रहा है, यानी मोतीलाल ओसवाल को इसमें करीब 2% गिरावट की आशंका दिख रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार IOCL को एलपीजी पर हुए नुकसान की भरपाई के लिए ₹14,490 करोड़ देगी, जो 12 महीनों में किस्तों के रूप में मिलेगा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 (FY26) के लिए ₹33,500 करोड़ का निवेश (कैपेक्स) प्लान बनाया है। इसमें रिफाइनिंग, मार्केटिंग, पेट्रोकेमिकल और नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। ब्रोकरेज का मानना है कि HPCL इस समय IOCL से बेहतर विकल्प है, क्योंकि HPCL का फोकस मार्केटिंग पर ज्यादा है और उसका कैपेक्स खर्च घट रहा है, जबकि IOCL का खर्च अभी भी ऊंचा बना हुआ है।

नुवामा क्यों कह रहा है ‘Reduce’?

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने IOCL के शेयर पर ‘Reduce’ (बेचने की सलाह) रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹140 तय किया है। फिलहाल शेयर ₹155 पर है, यानी ब्रोकरेज को इसमें करीब 10% की गिरावट की आशंका दिख रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का तेल रिफाइनिंग मुनाफा (GRM) और पेट्रोकेमिकल कारोबार तो मजबूत रहा, लेकिन कैपेक्स और कम कैश फ्लो आने वाले समय में कंपनी के मुनाफे पर दबाव डाल सकते हैं। नुवामा की रिपोर्ट में बताया गया कि एलपीजी पर कंपनी का घाटा ₹25,800 करोड़ तक पहुंच गया था, लेकिन सरकार की सब्सिडी और घटते घाटे (₹100 से घटकर ₹40 प्रति सिलेंडर) से IOCL को कुछ राहत मिल सकती है।

अब निवेशक क्या करें?

तीनों ब्रोकरेज हाउस की राय IOCL को लेकर अलग-अलग है। ICICI सिक्योरिटीज को शेयर में आगे तेजी की उम्मीद है और उसने इसे खरीदने की सलाह दी है। वहीं मोतीलाल ओसवाल ने सतर्क रुख अपनाते हुए शेयर पर ‘Neutral’ रेटिंग रखी है। दूसरी ओर, नुवामा ने निवेशकों को फिलहाल मुनाफावसूली (Reduce) की सलाह दी है। कुल मिलाकर, IOCL के मजबूत तिमाही नतीजों ने निवेशकों का भरोसा तो बढ़ाया है, लेकिन आगे शेयर की चाल काफी हद तक सरकार की नीतियों, अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों और कंपनी के बड़े निवेश (कैपेक्स) योजनाओं पर निर्भर करेगी।

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)

First Published - October 29, 2025 | 11:48 AM IST

संबंधित पोस्ट