facebookmetapixel
₹7,600 का सोना ₹1.35 लाख कैसे पहुंचा? जानें 20 साल में शेयर मार्केट के मुकाबले कैसा रहा प्रदर्शनRVNL, JWL, KEC समेत 9 शेयरों में तेजी का इशारा, सुपरट्रेंड ने दिया बड़ा संकेतभारत-न्यूजीलैंड FTA पर मुहर, भारतीयों के लिए हर साल 1,667 स्किल्ड वीजा का रास्ता साफ₹18,000 करोड़ के ऑर्डर हाथ में, Construction Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, 6-9 महीने में ₹1,073 जाएगा भाव!2026 में FMCG सेक्टर में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद, मार्जिन में दिख सकता है बेहतर सुधारचिल्ड्रन म्युचुअल फंड्स में बूम: 5 साल में AUM 160% उछला, टॉप स्कीम्स ने दिए 34% तक रिटर्नगुजरात किडनी IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला: पैसा लगाएं या दूर रहें? जानिए ब्रोकरेज की रायबढ़ती पावर डिमांड में 2030 तक 20 फीसदी हो सकती है AI की हिस्सेदारी: रिपोर्टबेंगलुरु में Foxconn iPhone फैक्ट्री ने नौ महीनों में दी 30,000 नौकरियां₹13,100 करोड़ की ऑर्डर बुक वाले Energy Stock पर ब्रोकरेज की BUY राय, 27% तक रिटर्न की उम्मीद

₹13,100 करोड़ की ऑर्डर बुक वाले Energy Stock पर ब्रोकरेज की BUY राय, 27% तक रिटर्न की उम्मीद

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस से बड़ा HVDC ऑर्डर मिलने के बाद GE Vernova T&D India की आगे की कमाई पर भरोसा बढ़ा, ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग बरकरार रखी

Last Updated- December 22, 2025 | 10:38 AM IST
Stock Market today

पावर ट्रांसमिशन और HVDC सेक्टर में काम करने वाली कंपनी GE Vernova T&D India को लेकर ब्रोकरेज हाउस का नजरिया अच्छा बना हुआ है। हाल में कंपनी को बिजली से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं। इससे आगे चलकर कंपनी की कमाई बढ़ने की उम्मीद है। इसी कारण ब्रोकरेज हाउस ने इस शेयर को खरीदने (BUY) की सलाह दी है और अगले 12 महीनों के लिए इसके ऊंचे टारगेट प्राइस तय किए हैं।

GE Vernova T&D India को मिला बड़ा HVDC प्रोजेक्ट

GE Vernova T&D India को अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस से खवड़ा और साउथ ओलपाड के बीच बिजली पहुंचाने का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट 2.5 गीगावॉट की क्षमता वाला है, जिसमें ±500 केवी के VSC टर्मिनल स्टेशन बनाए जाएंगे। ब्रोकरेज का अनुमान है कि इस ऑर्डर की कीमत करीब ₹8,000 से ₹10,000 करोड़ के बीच हो सकती है। यह ऑर्डर कंपनी के लिए इसलिए भी अहम है, क्योंकि इससे उसकी भविष्य की कमाई की तस्वीर और साफ होती है।

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक पहले से ही करीब ₹13,100 करोड़ की है, जबकि FY26 में कंपनी की बिक्री ₹5,500 से ₹6,000 करोड़ के आसपास रहने का अनुमान है। ऐसे में यह नया बड़ा ऑर्डर आने वाले तीन से चार साल तक कंपनी के काम और कमाई को मजबूत आधार देगा।

कमाई में और बढ़त की उम्मीद

ब्रोकरेज का मानना है कि इस बड़े HVDC ऑर्डर के चलते FY28–29 की कमाई के अनुमानों में 20 से 30 प्रतिशत तक की बढ़त हो सकती है, हालांकि ऑर्डर के पूरे साइज और शर्तों पर अभी और जानकारी का इंतजार है। इसी संभावना को देखते हुए ब्रोकरेज ने GE Vernova T&D India के शेयर पर BUY की सलाह बरकरार रखी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 12 से 18 महीनों में HVDC से जुड़े दो और बड़े LCC प्रोजेक्ट के ऑर्डर आने की उम्मीद है। इन प्रोजेक्ट्स के लिए Hitachi Energy और GE Vernova T&D India के बीच मुकाबला रहने की संभावना है, क्योंकि इस सेगमेंट में Siemens Energy सिर्फ VSC टेक्नोलॉजी में ही मौजूद है। इससे कंपनी के लिए आगे और ग्रोथ के मौके बन सकते हैं।

ब्रोकरेज रेटिंग और टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने GE Vernova T&D India के शेयर को सेक्टर में बेहतर प्रदर्शन करने वाला (Sector Outperformer) बताया है। शेयर का मौजूदा भाव करीब ₹2,896 है। ब्रोकरेज ने इसका 12 महीने का टारगेट प्राइस ₹3,680 तय किया है, जो FY28 के अनुमानित मुनाफे के आधार पर रखा गया है। यानी इसमें 27% रिटर्न की उम्मीद है।

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग की राय

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग की रिपोर्ट के अनुसार, GE Vernova T&D India को अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस से खवड़ा फेज-III प्रोजेक्ट का भी बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसकी कुल परियोजना लागत करीब ₹12,000 करोड़ बताई गई है। इस प्रोजेक्ट से खवड़ा और साउथ ओलपाड के बीच बिजली पहुंचाई जाएगी, जिससे करीब 2.5 गीगावॉट क्लीन एनर्जी भेजी जा सकेगी।

ब्रोकरेज ने यह भी बताया कि इससे पहले कंपनी को PGCIL से 2×500 मेगावॉट HVDC चंद्रपुर लाइन के रिफर्बिशमेंट और अपग्रेड का ऑर्डर मिला था। इस काम में लाइन का डिजाइन, सप्लाई और मरम्मत के साथ-साथ HVDC के थाइरिस्टर वाल्व और कंट्रोल सिस्टम का अपग्रेड शामिल है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब तीन साल लगेंगे।

मजबूत ऑर्डर बुक से भरोसा

एंटीक ब्रोकिंग के मुताबिक, कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक करीब ₹13,100 करोड़ की है, जो उसकी आने वाली कमाई को मजबूत बनाती है। ब्रोकरेज का मानना है कि FY25 से FY28 के बीच कंपनी की कमाई में करीब 41 प्रतिशत की सालाना बढ़त हो सकती है। इसी आधार पर एंटीक ने शेयर पर BUY की सलाह बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस ₹3,596 तय किया है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई राय ब्रोकरेज की है। बिज़नेस स्टैंडर्ड इन विचारों से सहमत होना जरूरी नहीं समझता और निवेश से पहले पाठकों को अपनी समझ से फैसला करने की सलाह देता है।

First Published - December 22, 2025 | 10:13 AM IST

संबंधित पोस्ट