facebookmetapixel
रुपये को सहारा देने के लिए रिजर्व बैंक सिस्टम में बढ़ाएगा तरलता, ₹3 लाख करोड़ डालने की तैयारीस्मार्टफोन को नए साल में चुनौतियों के सिग्नल, शिपमेंट और मांग घटने की आशंकासुधार, संकट और सौदे: 2025 में भारत की खट्टी-मीठी कारोबारी तस्वीरYear Ender 2025: इस साल सीधे शेयर निवेश से पीछे हटे खुदरा निवेशक, म्युचुअल फंड और SIP बनी पहली पसंदभारत-न्यूजीलैंड व्यापार समझौते से बैंकिंग को मिली नई रफ्तार, खुलेंगी ज्यादा बैंक शाखाएंपवन ऊर्जा में भारत की बड़ी छलांग, वैश्विक बाजार में चीन-अमेरिका के बाद मिला तीसरा स्थानEditorial: एनसीएलटी-एनसीएलएटी की क्षमता संकट से जूझता आईबीसी, त्वरित और संस्थागत सुधार अब अनिवार्यIndia US trade Talks: नए साल में फिर शुरू होगी भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता, जनवरी में बैठक तयYear Ender: AI के नाम रहा 2025, अप्रत्याशित घटनाओं और वैश्विक बदलावों का सालPFC का बॉन्ड इश्यू तीसरी बार टला, ऊंची यील्ड ने बिगाड़ा समीकरण; नहीं मिले मनचाहे दाम

Gold Silver Price Today: सोने के भाव 1.35 लाख के करीब, चांदी ने तोड़ा ऐतिहासिक स्तर; चेक करें आज के रेट

Gold Silver Price: सोना और चांदी के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले, चांदी रिकॉर्ड हाई पर पहुंची और सोना भी ऑल टाइम हाई के करीब कारोबार कर रहा है।

Last Updated- December 22, 2025 | 10:07 AM IST
Gold and Silver price today
Representative Image

Gold-Silver Price Today, December 22: इस सप्ताह के पहले दिन सोने चांदी के वायदा कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। चांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए, जबकि सोना ऑल टाइम हाई के करीब कारोबार कर रहा है।खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,35,450 रुपये, जबकि चांदी के भाव 2,23,650 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना हुआ महंगा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 703 रुपये की तेजी के साथ 1,34,899 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,34,196 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,250 रुपये की तेजी के साथ 1,35,446 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,35,495 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,34,899 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,35,590 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही और इसके भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 1,036 रुपये की तेजी के साथ 2,0,9,475 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 2,0,8,439 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 5,237 रुपये की तेजी के साथ 2,13,676 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 2,13,844 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 2,09,475 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने आज 2,13,844 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी उछले

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा कारोबार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। दोनों के भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। Comex पर सोना 4,369.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,387.30 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 25.60 डॉलर की तेजी के साथ 4,412.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने आज 4,417.50 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 67.55 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 67.48 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.32 डॉलर की तेजी के साथ 68.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव ने आज 68.96 डॉलर का उच्चतम स्तर छू लिया।

MCX, Comex पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,34,899 1,34,196 1,35,446
चांदी 2,0,9,475 2,0,8,439 2,13,676
Comex Open Last Close LTP
सोना 4,369.90 4,387.30 4,412.90
चांदी 67.55 67.48 68.80

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - December 22, 2025 | 10:07 AM IST

संबंधित पोस्ट