facebookmetapixel
गोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटस

अमेरिका के नए टैक्स से भारत को स्मार्टफोन निर्यात में बढ़त, लेकिन ब्राजील बना नया खतरा

चीन-वियतनाम पर ज्यादा शुल्क से भारत को फायदा, मगर आईफोन की कीमत बढ़ने और ब्राजील से बढ़ती प्रतिस्पर्धा का खतरा

Last Updated- April 03, 2025 | 11:38 PM IST
Smartphone

भारत में स्मार्टफोन असेंबल करने वाली ऐपल इंक के दबदबे वाली मोबाइल फोन की विनिर्माता कंपनियों को अमेरिकी बाजार में निर्यात के मामले में वैश्विक प्रतिस्पर्धियों – चीन और वियतनाम के मुकाबले फायदा मिलेगा। इसका कारण यह है कि अमेरिका ने जहां भारतीय आयात पर 26 प्रतिशत का शुल्क लगाया है, वहीं उसने चीन से आयात पर शुल्क बढ़ाकर 54 प्रतिशत कर दिया है (जो पहले 20 प्रतिशत था और अभी 30 प्रतिशत है) जबकि वियतनाम पर 46 प्रतिशत का नया शुल्क लगाया है।

ट्रंप से पहले अमेरिका में मोबाइल फोन शून्य शुल्क पर आयात किए जाते थे। भारत ने नवंबर 2024 तक अमेरिका को 4.18 अरब डॉलर के स्मार्टफोन निर्यात किए थे, जो एचएस कोड के आधार पर भारत से सबसे बड़ा निर्यात रहा।
हालांकि स्मार्टफोन कंपनिया मान रही हैं कि अब उन्हें चीन और वियतनाम के मुकाबले अलग शुल्क होने का फायदा मिलेगा, लेकिन उन्हें यह डर भी सता रहा है कि इससे आईफोन जैसे मोबाइल की कीमतों में बढ़ोतरी होगी और मांग में कमी आएगी और इस तरह पूरी श्रृंखला पर असर पड़ेगा।

ऐसी भी आशंका है कि स्मार्टफोन कंपनियां अपने उत्पादन का बड़ा हिस्सा ब्राजील जैसे अन्य देशों में भेजना शुरू कर सकती हैं, जहां से आयात पर अमेरिका ने आधार स्तर का न्यूनतम 10 प्रतिशत शुल्क लगाया है। इससे ब्राजील बहुत आकर्षक हो गया है। उदाहरण के लिए ऐपल इंक अपने अधिकांश आईफोन चीन (करीब 85 प्रतिशत) और भारत में (जहां इसने अपने उत्पादन मूल्य का लगभग 14 प्रतिशत हिस्सा स्थानांतरित किया है) और ब्राजील में छोटा भाग असेंबल करती है। ऐपल इंक की वियतनाम में भी खासी मौजूदगी है जहां वह आईपैड (बीवाईडी द्वारा) एयरपॉड, मैकबुक और ऐपल वॉच असेंबल करती हैं।

स्मार्टफोन कंपनियों का कहना है कि भारत सरकार मोबाइल फोन के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना लेकर आई थी (जिसमें भारत में असेंबल किए गए फोन के वृद्धिशील उत्पादन मूल्य पर चार से छह प्रतिशत का प्रोत्साहन दिया गया था) ताकि वियतनाम (आठ से 12 प्रतिशत) और चीन (18 से 24 प्रतिशत) की तुलना में भारत में उनकी उत्पादन लागत की अक्षमता की आंशिक भरपाई की जा सके।

अलबत्ता उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखला को अमेरिका में स्थानांतरित करने की ट्रंप की महत्त्वाकांक्षा को जाहिर है लंबा सफर तय करना होगा। उदाहरण के लिए ऐपल इंक के आईफोन बहुत काफी ज्यादा श्रम प्रधान हैं, जिनके लिए दक्षिण कोरियाई कंपनियों के एक श्रमिक की तुलना में तीन श्रमिकों की जरूरत होती है।

उद्योग के विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिका में श्रम की लागत भारत की तुलना में करीब 15 से 20 गुना अधिक है। इसके अलावा इतनी बड़ी मात्रा में स्थानांतरण में बहुत समय और निवेश की जरूरत पड़ेगी। साफ तौर पर ब्राजील विकल्प हो सकता है।

First Published - April 3, 2025 | 11:38 PM IST

संबंधित पोस्ट