facebookmetapixel
Groww IPO Allotment Today: ग्रो आईपीओ अलॉटमेंट आज फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस1 अक्टूबर से लागू Tata Motors डिमर्जर, जानिए कब मिलेंगे नए शेयर और कब शुरू होगी ट्रेडिंगStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरूआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25550 के करीबअगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसी

अमेरिका के नए टैक्स से भारत को स्मार्टफोन निर्यात में बढ़त, लेकिन ब्राजील बना नया खतरा

चीन-वियतनाम पर ज्यादा शुल्क से भारत को फायदा, मगर आईफोन की कीमत बढ़ने और ब्राजील से बढ़ती प्रतिस्पर्धा का खतरा

Last Updated- April 03, 2025 | 11:38 PM IST
Smartphone

भारत में स्मार्टफोन असेंबल करने वाली ऐपल इंक के दबदबे वाली मोबाइल फोन की विनिर्माता कंपनियों को अमेरिकी बाजार में निर्यात के मामले में वैश्विक प्रतिस्पर्धियों – चीन और वियतनाम के मुकाबले फायदा मिलेगा। इसका कारण यह है कि अमेरिका ने जहां भारतीय आयात पर 26 प्रतिशत का शुल्क लगाया है, वहीं उसने चीन से आयात पर शुल्क बढ़ाकर 54 प्रतिशत कर दिया है (जो पहले 20 प्रतिशत था और अभी 30 प्रतिशत है) जबकि वियतनाम पर 46 प्रतिशत का नया शुल्क लगाया है।

ट्रंप से पहले अमेरिका में मोबाइल फोन शून्य शुल्क पर आयात किए जाते थे। भारत ने नवंबर 2024 तक अमेरिका को 4.18 अरब डॉलर के स्मार्टफोन निर्यात किए थे, जो एचएस कोड के आधार पर भारत से सबसे बड़ा निर्यात रहा।
हालांकि स्मार्टफोन कंपनिया मान रही हैं कि अब उन्हें चीन और वियतनाम के मुकाबले अलग शुल्क होने का फायदा मिलेगा, लेकिन उन्हें यह डर भी सता रहा है कि इससे आईफोन जैसे मोबाइल की कीमतों में बढ़ोतरी होगी और मांग में कमी आएगी और इस तरह पूरी श्रृंखला पर असर पड़ेगा।

ऐसी भी आशंका है कि स्मार्टफोन कंपनियां अपने उत्पादन का बड़ा हिस्सा ब्राजील जैसे अन्य देशों में भेजना शुरू कर सकती हैं, जहां से आयात पर अमेरिका ने आधार स्तर का न्यूनतम 10 प्रतिशत शुल्क लगाया है। इससे ब्राजील बहुत आकर्षक हो गया है। उदाहरण के लिए ऐपल इंक अपने अधिकांश आईफोन चीन (करीब 85 प्रतिशत) और भारत में (जहां इसने अपने उत्पादन मूल्य का लगभग 14 प्रतिशत हिस्सा स्थानांतरित किया है) और ब्राजील में छोटा भाग असेंबल करती है। ऐपल इंक की वियतनाम में भी खासी मौजूदगी है जहां वह आईपैड (बीवाईडी द्वारा) एयरपॉड, मैकबुक और ऐपल वॉच असेंबल करती हैं।

स्मार्टफोन कंपनियों का कहना है कि भारत सरकार मोबाइल फोन के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना लेकर आई थी (जिसमें भारत में असेंबल किए गए फोन के वृद्धिशील उत्पादन मूल्य पर चार से छह प्रतिशत का प्रोत्साहन दिया गया था) ताकि वियतनाम (आठ से 12 प्रतिशत) और चीन (18 से 24 प्रतिशत) की तुलना में भारत में उनकी उत्पादन लागत की अक्षमता की आंशिक भरपाई की जा सके।

अलबत्ता उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखला को अमेरिका में स्थानांतरित करने की ट्रंप की महत्त्वाकांक्षा को जाहिर है लंबा सफर तय करना होगा। उदाहरण के लिए ऐपल इंक के आईफोन बहुत काफी ज्यादा श्रम प्रधान हैं, जिनके लिए दक्षिण कोरियाई कंपनियों के एक श्रमिक की तुलना में तीन श्रमिकों की जरूरत होती है।

उद्योग के विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिका में श्रम की लागत भारत की तुलना में करीब 15 से 20 गुना अधिक है। इसके अलावा इतनी बड़ी मात्रा में स्थानांतरण में बहुत समय और निवेश की जरूरत पड़ेगी। साफ तौर पर ब्राजील विकल्प हो सकता है।

First Published - April 3, 2025 | 11:38 PM IST

संबंधित पोस्ट