facebookmetapixel
सरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीद

Adani Group केरल में करेगा ₹30,000 करोड़ का बड़ा निवेश, कोच्चि में बनाएगा लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स हब

Adani Group Big Investment: अदाणी ग्रुप पहले ही विझिंजम बंदरगाह का विकास कर रहा है और तिरुवनंतपुरम में हवाई अड्डे का संचालन कर रहा है।

Last Updated- February 21, 2025 | 3:13 PM IST
Adani Group
Representational Image

Adani Group Big Investment: अदाणी ग्रुप अगले पांच वर्ष में केरल में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक करण अदाणी (Karan Adani) ने यहां केरल निवेश वैश्विक शिखर सम्मेलन (IKGS) में कहा,‘‘हम 20,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने की प्रतिबद्धता जता रहे हैं।’’ ग्रुप पहले ही विझिंजम बंदरगाह का विकास कर रहा है और तिरुवनंतपुरम में हवाई अड्डे का संचालन कर रहा है।

करण अदाणी ने कहा कि ग्रुप राज्य में अपनी सीमेंट प्रोडक्शन क्षमता का विस्तार करने के साथ-साथ एक लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स हब भी विकसित करेगा। समूह विझिंजम पोर्ट (Vizhinjam port) का विकास कर रहा है और उसने पहले ही 5,000 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया है।

उन्होंने कहा कि समूह 5,500 करोड़ रुपये के निवेश से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे की क्षमता को 45 लाख यात्री प्रति वर्ष से बढ़ाकर 1.2 करोड़ यात्री प्रति वर्ष करेगा।

करण अदाणी ने कहा कि कोच्चि में लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। कोच्चि में सीमेंट प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाई जाएगी। कुल मिलाकर समूह अगले पांच वर्ष में केरल में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में करीब 3,000 प्रतिभागियों के आने की उम्मीद है।

अदाणी ग्रुप ने हाल में 6000 करोड़ दान देकर बटोरी सु​​र्खियां

गौतम अदाणी ने हाल ही में अदाणी 6,000 करोड़ रुपये डोनेशन का ऐलान कर सु​​र्खियों में आए। उन्होंने यह डोनेशन अहमदाबाद और मुंबई में दो अदाणी हेल्थ सिटी (AHC) बनाने के लिए किया है। इन हेल्थ सिटी में 1,000 बेड वाले बड़े-बड़े मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज और रिसर्च सेंटर होंगे।

अदाणी ग्रुप इस प्रोजेक्ट में अमेरिका की नामी मायो क्लिनिक के साथ काम करेगा। मायो क्लिनिक यह सुनिश्चित करेगी कि यहां दी जाने वाली चिकित्सा सेवाएं वर्ल्ड-क्लास हों। साथ ही टेक्नोलॉजी और हेल्थकेयर क्वालिटी पर भी खास फोकस रहेगा।

खास बात यह हैकि यह हेल्थ सिटी हर आर्थिक वर्ग के लोगों के लिए होगी। अदाणी ग्रुप का कहना है कि चाहे गरीब हो या अमीर, हर किसी को यहां बेहतरीन इलाज मिलेगा। यहां मेडिकल कॉलेज भी होगा, जहां हर साल 150 अंडरग्रेजुएट और 80 रेजिडेंट डॉक्टरों को ट्रेनिंग दी जाएगी। रिसर्च के लिए भी अलग सुविधाएं होंगी ताकि नई बीमारियों और आधुनिक इलाज पर काम हो सके।

 

इनपुट: पीटीआई

First Published - February 21, 2025 | 3:13 PM IST

संबंधित पोस्ट